Government Bank : अब ये सरकारी बैंक होगा प्राइवेट, कहीं आपका तो नहीं है खाता, जानिए ग्राहकों पर क्या होगा असर
Government Bank : सरकार इस बैंक में अपनी हिस्सेदारी बेचने की तैयारी में है, जिसके लिए जल्द बोलियां आमंत्रित की जा सकती हैं. इस खबर से एक ओर जहां बैंक के शेयरों में उछाल आया है, वहीं बैंक के ग्राहकों की चिंता बढ़ गई है. ऐसे में चलिए आइए नीचे खबर में जान लेते है कि इससे बैंक ग्राहकों पर क्या असर पड़ेगा-

HR Breaking News, Digital Desk- (IDBI Bank) सरकार सितंबर 2025 तक आईडीबीआई बैंक (IDBI Bank) में अपनी हिस्सेदारी बेचने के लिए बोलियां आमंत्रित करने की तैयारी में है. इस खबर से जहां बैंक के शेयरों में उछाल आया है, वहीं खाताधारकों की चिंताएं बढ़ गई हैं.
लोग परेशान होने लगे कि आखिर करें तो करें क्या? खबर में आगे बढ़े उससे पहले बता दें कि बैंक के निजीकरण का असर आपकी जमापूंजी पर बिल्कुल नहीं पड़ेगा. यानी आपके बैंक खाते में सेविंग (saving) हो या लोन (loan) उसपर इसका कोई असर नहीं होने वाला है. आपका खाता जस के तस रहेगा.
बिकने जा रहा ये सरकारी बैंक-
आईडीबीआई बैंक के शेयर सोमवार को 4 प्रतिशत बढ़कर 105 रुपये पर पहुंच गए. रिपोर्ट्स के अनुसार, सरकार बैंक के लिए वित्तीय बोलियां (financial bids) आमंत्रित करने की तैयारी कर रही है, जिससे इसके विनिवेश प्रक्रिया में तेजी आने की उम्मीद है. हालांकि, बैंक ने इन खबरों पर अभी तक कोई टिप्पणी नहीं की है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, केंद्र सरकार (central government) संभावित खरीदारों के साथ शेयर खरीद समझौते को अंतिम रूप देने के करीब है और जल्द ही ऐसे सौदों की देखरेख करने वाले मंत्रिस्तरीय पैनल से मंजूरी मांग सकती है.
आईडीबीआई बैंक की हिस्सेदारी बिक्री पिछले तीन साल से टल रही है. फ़िलहाल, केंद्र सरकार और LIC के पास बैंक का करीब 95% हिस्सा है. सरकार 60.72% हिस्सेदारी बेचना चाहती है. इस बार के केंद्रीय बजट 2025 में विनिवेश का कोई तय लक्ष्य नहीं रखा गया है, जो पिछले सालों से अलग है.
इसके बजाय, सरकार ने विनिवेश और परिसंपत्ति मुद्रीकरण से होने वाली आय को 'विविध पूंजी प्राप्तियों' नामक एकल श्रेणी में रखा, जिसका लक्ष्य वित्तीय वर्ष के लिए 47,000 करोड़ रुपए था. पिछले वित्तीय वर्ष में, सरकार विनिवेश के माध्यम से लगभग 30,000 करोड़ रुपए जुटाने में सफल रही. अधिकारियों को उम्मीद है कि आईडीबीआई बैंक जैसी बड़ी बिक्री से वित्त वर्ष 26 में राजस्व बढ़ाने में मदद मिलेगी.
बाजार के नजरिए से, आईडीबीआई बैंक (IDBI Bank) ने 2025 में मजबूत प्रदर्शन किया है. इस साल अब तक इसके शेयर में लगभग 35 प्रतिशत की तेजी आई है. बैंक के वित्तीय परिणाम भी ठोस रहे हैं. वित्त वर्ष 25 की जनवरी-मार्च अवधि में आईडीबीआई बैंक (Bank) ने सालाना आधार पर 26 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 2,051 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ दर्ज किया, जो कि पिछले वर्ष की समान अवधि में 1,628 करोड़ रुपए था. हालांकि, इस दौरान बैंक की शुद्ध ब्याज आय (एनआईआई) एक साल पहले के 3,688 करोड़ रुपए से 11 प्रतिशत घटकर 3,290 करोड़ रुपए रह गई.