home page

सीनियर सिटीजन की लगी लॉटरी, 1 लाख की FD पर सरकारी बैंक दे रहा रहा 26 हजार रुपये ब्याज

Senior Citizen FD : एफडी में निवेश आजकल अधिक से अधिक लोग करने लगे हैं। एक कारण तो यह कि एफडी सुरक्षित निवेश (FD investment) का विकल्प है और दूसरा यह कि इसमें कोई जोखिम भी नहीं है। इसीलिए सीनियर सिटीजन भी एफडी (fixed deposit) में जमकर निवेश कर रहे हैं। इस समय एक सरकारी बैंक ने तो सीनियर सिटीजंस की मौज ही कर दी है। यह बैंक 1 लाख की एफडी पर 26 हजार रुपये तक का ब्याज दे रहा है।

 | 
सीनियर सिटीजन की लगी लॉटरी, 1 लाख की FD पर सरकारी बैंक दे रहा रहा 26 हजार रुपये ब्याज

HR Breaking News - (Fixed Deposit)। अब लोग महंगाई के इस दौर में अपनी बचत को तगड़ा रिटर्न लेने के लिए निवेश करने लगे हैं। एफडी निवेश का खास जरिया बन चुका है जिससे रिटर्न (FD return) भी अच्छा खासा मिलता है। खासकर सीनियर सिटीजंस को एफडी पर अच्छा रिटर्न मिल जाता है।

एक सरकारी बैंक तो सिर्फ 1 लाख की एफडी (Best FD for senior citizens) पर ही 26 हजार रुपये तक का रिटर्न कुछ ही समय में दे रहा है। अगर आप भी वरिष्ठ नागरिक हैं और एफडी (high return FD for senior citizens) में निवेश करके शानदार रिटर्न लेना चाहते हैं तो इस बैंक के विकल्प पर विचार कर सकते हैं।

बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda) की ब्याज दरें -


बैंक ऑफ बड़ौदा सीनियर सिटीजंश को एफडी पर 7.75 प्रतिशत की दर से तगड़ा ब्याज ऑफर कर रहा है। यह ऑफर तीन साल की एफडी पर दिया जा रहा है। बैंक ऑफ बड़ौदा (BOB FD interest rates for senior citizen) की इस एफडी में कोई सीनियर सिटीजन 1 लाख रुपये निवेश करता है तो यह 3 साल में कुल 1 लाख 26 हजार रुपये रिटर्न होकर मिलेगी।

एक्सिस बैंक (Axis Bank) में ब्याज-


एक्सिस बैंक भी सीनियर सिटीजन को FD पर अच्छी ब्याज दरें दे रहा है। तीन साल की एफडी (axis bank senior citizen FD) पर यह बैंक 7.60 प्रतिशत की दर से ब्याज दे रहा है। अगर इस बैंक की एफडी में 1 लाख रुपये की रकम सीनियर सिटीजन निवेश करेंगे तो  तीन साल में इस पर 25 हजार रुपये ब्याज मिलेगा। यानी कुल रकम 1.25 लाख रुपये मिलेगी।


एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) की ब्याज दरें- 


एचडीएफसी बैंक (HDFC senior citizen FD) तीन साल की FD पर 7.50 प्रतिशत की ब्याज दरें ऑफर कर रहा है। इसके अलावा आईसीआईसीआई बैंक और पंजाब नेशनल बैंक (PNB senior citizen FD) भी इसी दर से रिटर्न दे रहा है। इनमें निवेश करने से 1 लाख रुपये के बदले तीन साल में 1.25 लाख रुपये मिलेंगे।

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) में इतना लाभ- 


देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक (SBI senior citizen FD) में सीनियर सिटीजन को तीन साल की फिक्स्ड डिपॉजिट पर 7.25 प्रतिशत ब्याज मिलता है। इसमें 24 हजार रुपये 1 लाख के निवेश पर मिलेंगे।

इंडियन बैंक (Indian Bank) में ब्याज दरें-


सीनियर सिटीजन को 6.75 प्रतिशत की दर से इंडियन बैंक (indian bank senior citizen FD) ब्याज दे रहा है। तीन साल की एफडी में 1 लाख रुपये निवेश करते हैं तो मैच्योरिटी पर यह राशि  1.22 लाख रुपये हो जाएगी।

केनरा बैंक (Canera Bank) में इतना फायदा-


केनरा बैंक 7.30 प्रतिशत ब्याज तीन साल की एफडी (canara bank senior citizen FD) पर सीनियर सिटीजंस को दे रहा है। 1 लाख रुपये निवेश करके आप 1.24 लाख रुपये पा सकते हैं।

बैंक ऑफ इंडिया (Bank of India) -


बैंक ऑफ इंडिया (Bank of india senior citizen FD) 7 प्रतिशत की दर से ब्याज ऑफर करता है। इसमें सीनियर सिटीजन को तीन साल में 23 हजार का रिटर्न मिलेगा, इसके लिए 1 लाख रुपये निवेश करने होंगे।

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया -


यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (union bank of india FD) भी तीन साल की एफडी पर 7 प्रतिशत की दर से ब्याज दे रहा है। 1 लाख निवेश करने पर सीनियर सिटीजन (senior citizen FDs) को मैच्योरिटी पर 23 हजार रुपये का रिटर्न मिलेगा।