FD में निवेश करने का शानदार मौका, ये बैंक दे रहे हैं 9% ब्याज
Fixed Deposit : आज के समय में लगातार बढ़ रही महंगाई को देखते हुए हर कोई अपने भविष्य को सुरक्षित रखने के लिए निवेश करने का प्लान करता है। जब भी बात निवेश की आती है तो लोगों के मन में सबसे पहले FD में निवेश करने का ही ख्याल आता है। आज हम आपको कुछ ऐसे बैंकों के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपको एफडी पर 9 प्रतिशत तक का रिटर्न ऑफर कर रहे हैं। आइए विस्तार से जानते हैं इस बारे में पूरी डिटेल।
HR Breaking News (FD Interest Rate)। भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा पिछले कुछ दिनों में रेपो रेट में कटौती कर दी गई थी। रेपो रेट में कटौती करने की वजह से कुछ बैंकों ने एफडी की ब्याज (FD Rate) दरों को कम कर दिया था। लेकिन अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है क्योंकि हम आपको कुछ ऐसे बैंकों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो फिलहाल अपने ग्राहकों को FD पर 9 प्रतिशत तक का रिटर्न ऑफर कर रहे हैं। इसकी वजह से ग्राहकों को काफी लाभ हो सकता है। खबर में जानिये पूरी डिटेल।
रेपो रेट में आई गिरावट-
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने फरवरी 2025 से अब तक 3 बार रेपो रेट में कुल 100 बेसिस प्वाइंट तक की कटौती कर दी है। इसकी वजह से लोन लेने वाले को काफी राहत मिल रही है।
हालांकि ये फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) के ग्राहकों के लिए नुकसान के रूप में सामने आ सकता है क्योंकि बैंकों ने फरवरी 2025 से कई बार अपने एफडी पर ब्याज दरों (Fixed Deposit Interest Rate) में कटौती कर दी है। लेकिन इस गिरावट के बीच, कुछ स्मॉल फाइनेंस बैंक हैं जो अभी भी 9 प्रतिशत तक की आकर्षक ब्याज दर ऑफर किया जा रहा है।
स्लाइस स्मॉल फाइनेंस बैंक-
स्लाइस स्मॉल फाइनेंस बैंक (Slice Small Finance Bank) ने 7 दिनों से लेकर 120 महीने तक की एफडी पर 3.50 प्रतिशत से 9.00 प्रतिशत तक ब्याज दिया जा रहा है। सीनियर सिटीजन को 0.50 प्रतिशत अतिरिक्त ब्याज भी मिलता है।
बैंक की उच्चतम दर 9.00 प्रतिशत है जो बाजार में सबसे अधिक है। 1 साल की FD पर 7.00 प्रतिशत, 3 साल की FD पर 8.75 प्रतिशत और 5 साल की FD पर 8.00 प्रतिशत तक का ब्याज दर ऑफर किया जा रहा है।
यूनिटी स्मॉल फाइनेंस बैंक-
यूनिटी स्मॉल फाइनेंस बैंक (Unity Small Finance Bank FD Interest Rate) द्वारा अपने ग्राहकों को सबसे अधिक 8.60 प्रतिशत तक का ब्याज दर ऑफर किया जा रहा है।
इसके अलावा 1 साल की FD पर 7.25 प्रतिशत, 3 साल की FD पर 8.15 प्रतिशत और 5 साल की FD पर 8.15 प्रतिशत तक का ब्याज दर ऑफर किया जा रहा है। सीनियर सिटीजन को 0.50 प्रतिशत अतिरिक्त ब्याज दर्ज ऑफर किया जा रहा है। मिलता है।
सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक-
बैंक FD पर 8.40 प्रतिशत तक ब्याज दर ऑफर किया जा रहा है। 1, 3 और 5 साल की FD पर क्रमश: 7.90 प्रतिशत, 8.40 प्रतिशत और 8.00 प्रतिशत ब्याज मिल रहा है। सीनियर सिटीजन को 0.40 प्रतिशत अतिरिक्त ब्याज भी मिलता है।
शिवालिक स्मॉल फाइनेंस बैंक-
इस बैंक में भी सीनियर सिटीजन को एफडी पर 0.50 प्रतिशत तक का अतिरिक्त ब्याज ऑफर (FD Rate) कर रहा है। इसकी अधिकतम दर 8.30 प्रतिशत है। बैंक 1 साल की FD पर 6.00 प्रतिशत, 3 साल पर 7.50 प्रतिशत और 5 साल पर 6.50 प्रतिशत ब्याज दे रहा है।
उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक-
उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक में आपको 1 साल की FD पर 6.25 प्रतिशत, 3 साल पर 8.25 प्रतिशत और 5 साल की FD पर 7.75 प्रतिशत ब्याज देता है। सीनियर सिटीजन को 0.50 प्रतिशत अतिरिक्त ब्याज भी मिलता है। इसकी उच्चतम दर 8.25 प्रतिशत है।
जन स्मॉल फाइनेंस बैंक-
जन स्मॉल फाइनेंस बैंक की अधिकतम ब्याज दर 8.20 प्रतिशत तक का है। वहीं 1 साल की FD पर 7.50 प्रतिशत, तीन साल पर 8.05% और 5 साल पर 8.20% ब्याज दिया जा रहा है। सीनियर सिटीजन को 0.50% अतिरिक्त ब्याज भी मिलता है।
उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक (Ujjivan Small Finance Bank)
बैंक 1 और 3 साल दोनों के लिए 7.90 प्रतिशत और 5 साल के लिए 7.20 प्रतिशत ब्याज देता है। सीनियर सिटीजन को 0.50 प्रतिशत अतिरिक्त ब्याज भी मिलता है। वहीं अधिकतम ब्याज दर 8.05 प्रतिशत है।
एफडी में निवेश करने पर पैसे रहेंगे सुरक्षित -
स्मॉल फाइनेंस बैंक में एफडी (FD) पर अधिक ब्याज मिलता है, लेकिन इन बैंकों में निवेश करते समय कई बातों का ध्यान रखना होता है। सबसे पहली बात क्रेडिट रेटिंग और आरबीआई (RBI) की निगरानी जैसी बातों का ध्यान रखें। एफडी में निवेश करने का एक सबसे बड़ा फायदा तो यह है कि प्रत्येक जमाकर्ता को आरबीआई की सहायक कंपनी DICGC के माध्यम से सभी अकाउंट होल्डर को बैंक अकाउंट में अधिकतम पांच लाख रुपये की जमा राशि पर बीमा कवर मिलता है। इसमें एफडी, बचत खाता (Savings Account), चालू खाता और RD शामिल हैं।
