Gurugram Property Rate : गुरुग्राम के ये 5 सबसे महंगे सेक्टर, जानिए यहां कितनी है फ्लैट की कीमत
Gurugram Property Rate : गुरुग्राम में रहना आज के समय में सबके लिए मुंबई के समान हो गया है। आज हम आपको अपनी इस खबर में गुरुग्राम के पांच सबसे महंगे सेक्टर के बारे में बताने जा रहे है... आने वाले मेट्रो लिंक से यहां की कनेक्टिविटी में और वृद्धि की उम्मीद है।

HR Breaking News, Digital Desk- (Gurugram Property Rate) शहरों में महंगी चीजों का जिक्र करते ही हमारे मन में मार्केट, सामान, वाहनों का किराया और प्रॉपर्टी के दाम आते हैं। गुरुग्राम, जिसे 'पॉश' क्षेत्र माना जाता है, इस संदर्भ में खास है। यहां की जीवनशैली और महंगे कीमतें आम लोगों की पहुंच से दूर हैं। यह शहर अमीरों के लिए आदर्श स्थान है, जहां रहने की लागत बहुत अधिक है। गुरुग्राम के कुछ सेक्टर्स को सबसे महंगी जगहों में गिना जाता है, और यह केवल उच्च तबके के लोगों के लिए उपयुक्त है।
सेक्टर 42-
सेक्टर 42 गुरुग्राम को महंगी जगहों में गिना जाता है, खासकर इसकी गोल्फ कॉरिडोर रोड के नजदीक स्थिति के कारण। यह क्षेत्र साइबर सिटी और सनसिटी बिजनेस पार्क जैसे बड़े इंडस्ट्रियल सेंटर्स को जोड़ता है। यहां कई सुविधाएं भी हैं, जैसे कि प्रसिद्ध एम्बियंस मॉल, जो यहां से 11 किमी दूर है। आने वाले मेट्रो लिंक से यहां की कनेक्टिविटी में और वृद्धि की उम्मीद है। इस क्षेत्र में प्रॉपर्टी की कीमतें काफी ऊंची हैं, और यहां के घरों की कीमतें एक डेढ़ करोड़ रुपये से शुरू होती हैं।
सेक्टर 24-
नेशनल हाइवे (national highway) 48 के माध्यम से जुड़े, सेक्टर 24 इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के दक्षिण में 9.5 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। अमेरिकन एक्सप्रेस और डीएलएफ साइबर सिटी (cybercity) जैसी कई मल्टीनेशनल कंपनियों के ऑफिस यहां मौजूद हैं। ये इलाका काफी प्लैन्ड तरीके से बनाया है, जिसमें रोज मर्रा के लिए मार्केट (market), सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल, स्कूल, बैंक (bank) और रेस्तरां हैं। वहीं वाहनों के लिए यहां कई चौड़ी सड़कें भी हैं, जहां जाम लगने की संभावना कम है। पॉश एरिया होने की वजह से यहां 2 और 3 बीएचके घरों की कीमत आपको करोड़ों में पड़ेगी।
सेक्टर 58-
सेक्टर 58 कई टाउनशिप (township) के साथ गोल्फ कूरुपीज़ एक्सटेंशन रोड के पास एक बढ़िया पॉश इलाका है। सेक्टर 58 के आसपास काम करने के लिए ये जगह बेस्ट है, क्योंकि यहां इंटरनेशनल टेक पार्क (International Tech Park) और Ireo बिजनेस पार्क कुछ ही दूरी पर स्थित हैं। इलाके में 82 स्कूल, 41 अस्पतालों और 100 से ज्यादा रेस्तरां हैं। ये एरिया स्पोर्ट्स लवर्स के लिए भी बढ़िया है, क्योंकि यहां कई सारे पार्क भी हैं। सेक्टर 58 में 2 और 3 बीएचके घरों की कीमत लाख में तो बिल्कुल भी नहीं है, यहां के लिए भी आपकी जेब में करोड़ों होने चाहिए।
सेक्टर 54-
आने वाले मेट्रो लिंक के साथ-साथ सेक्टर 54 गुड़गांव भी पॉश एरिया में बदलने वाला है। ये एरिया भी काफी तेजी से विकास कर रहा है। अच्छी सड़क और रेल कनेक्टिविटी (connectivity) के साथ, जगह फेमस स्कूलों, अस्पतालों और शॉपिंग कॉम्प्लेक्स समेत कई दूसरी फैसिलिटीज से घिरी हुई हैं। आसपास के इलाकों में, जेनपैक्ट, कन्वर्जिस, ओरेकल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, एचसीएल टेक्नोलॉजीज लिमिटेड और मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड जैसी कई फेमस कंपनियां मौजूद हैं। यहां भी 2 और 3 बीएचके के घर हैं, लेकिन उनकी कीमत आपकी पूरी जमा पूंजी लगा देगी।
सेक्टर 59-
पॉश एरिया होने की वजह से सेक्टर 59 फैमिली के बीच एक पसंदीदा इलाका है। यहां स्कॉटिश हाई इंटरनेशनल स्कूल (Scottish High International School) और शालोम प्रेसिडेंसी स्कूल जैसे कई टॉप के स्कूल आपको मिल जाएंगे। यहां एंटरटेनमेंट ऑप्शन जैसे बेस्टेक स्क्वायर और हांगकांग मार्केट भी है जहां से आप शॉपिंग कर सकते हैं। यहां भी घरों की कीमत करोड़ों में है।