हरियाणा में 1 हजार एकड़ में बनेगी नई औद्योगिक सिटी, सरकार ने दी मंजूरी
Haryana - हरियाणा में नए साल की शुरुआत में अम्बाला जिले में 1,000 एकड़ में नई इंडस्ट्रियल सिटी (IMT) बनाने को सरकार ने मंजूरी दे दी है। आपको बता दें कि इस परियोजना से क्षेत्र में औद्योगिक विकास को बढ़ावा मिलेगा, युवाओं के लिए रोजगार के अवसर बढ़ेंगे और अम्बाला को औद्योगिक मानचित्र (Industrial Map of Ambala) पर नई पहचान मिलेगी... इस रिपोर्ट से जुड़ी पूरी डिटेल जानने के लिए इस खबर को पूरा पढ़ लें-
HR Breaking News, Digital Desk- (Haryana) नए साल पर हरियाणा के अम्बाला जिले को बड़ी औद्योगिक सौगात मिली है। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी (Chief Minister Nayab Singh Saini) ने अम्बाला में लगभग 1000 एकड़ भूमि पर इंडस्ट्रियल मॉडल टाउनशिप (Industrial Model Township) बनाने को अंतिम मंजूरी दे दी है।
यह निर्णय चंडीगढ़ में आयोजित एक अहम बैठक के बाद लिया गया, जिसमें वरिष्ठ अधिकारी और अम्बाला के किसान प्रतिनिधि (Farmer representatives from Ambala) मौजूद थे।
बैठक में किसानों से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की गई और आपसी सहमति बनने के बाद इंडस्ट्रियल मॉडल टाउनशिप (IMT) परियोजना को हरी झंडी दी गई। प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार, अब जल्द ही भूमि रजिस्ट्री और अन्य आवश्यक औपचारिकताएं पूरी की जाएंगी।
मिलेगा आसपास के लोगों को रोजगार-
इस इंडस्ट्रियल मॉडल टाउनशिप (IMT) के बनने से अम्बाला और आसपास के क्षेत्रों में औद्योगिक विकास को नई गति मिलने की उम्मीद है। इससे स्थानीय युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर खुलेंगे और क्षेत्र की आर्थिक गतिविधियों (economic activities) में भी महत्वपूर्ण बढ़ोतरी देखने को मिलेगी।
पूर्व राज्य मंत्री असीम गोयल (Former Minister of State Aseem Goyal) ने मुख्यमंत्री के इस निर्णय का स्वागत करते हुए कहा कि आईएमटी परियोजना अम्बाला के विकास में एक ऐतिहासिक कदम साबित होगी। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी (Chief Minister Nayab Singh Saini) के नेतृत्व में हरियाणा तेजी से औद्योगिक और आर्थिक प्रगति की ओर अग्रसर है। अम्बाला को औद्योगिक मानचित्र (industrial map) पर नई पहचान मिलने से क्षेत्रीय विकास को भी मजबूती मिलेगी।
