Haryana का रेलवे नेटवर्क होगा मजबूत, इस रूट पर नई लाइन मंजूर, इन जिलों में बढ़ेगी जमीन की कीमत
Haryana - हरियाणा के रेलवे नेटवर्क को मजबूत करने की दिशा में बड़ा कदम उठाया गया है। एक रिपोर्ट के मुताबिक आपको बता दें कि इस रूट के बीच नई सीधी रेलवे लाइन को मंजूरी मिल गई है। इस परियोजना से इन जिलों में कनेक्टिविटी बेहतर होगी। बेहतर रेल सुविधा के चलते इन इलाकों में जमीन की कीमतों (Property Price Hike) में भी बढ़ोतरी की संभावना जताई जा रही है... इस रिपोर्ट से जुड़ी पूरी डिटेल जानने के लिए इस खबर को पूरा पढ़ लें-
HR Breaking News, Digital Desk- (Haryana Development Project) हरियाणा के जीटी रोड बेल्ट के लोगों के लिए रेल कनेक्टिविटी को लेकर बड़ी राहत की खबर है। केंद्र सरकार ने कैथल और अंबाला के बीच सीधी रेलवे लाइन को मंजूरी दे दी है। यह स्वीकृति रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव (Railway Minister Ashwini Vaishnav) ने सांसद नवीन जिंदल के अनुरोध पर दी है।
इस परियोजना के तहत कुरुक्षेत्र में रेलवे बाईपास के जरिए नई लाइन बनाई जाएगी, जिससे क्षेत्र की कनेक्टिविटी और मजबूत होगी। आइए नीचे खबर में जान लेते है विस्तार से-
नए कुरुक्षेत्र रेलवे स्टेशन का निर्माण-
इस नई रेलवे लाइन (new railway line) के साथ एक नए कुरुक्षेत्र रेलवे स्टेशन के निर्माण का भी प्रस्ताव रखा गया है। योजना के तहत यह स्टेशन ज्योतिसर गांव के पास बनाया जाएगा। सांसद नवीन जिंदल ने इसका प्रस्तावित नक्शा रेल मंत्री (railway minister) को सौंप दिया है। नया स्टेशन और रेलवे बाईपास (railway bypass) लाइन यात्रियों को अधिक सीधी, तेज और सुविधाजनक रेल यात्रा की सुविधा प्रदान करेंगे।
किस्मत बदल देगी नई रेलवे लाइन-
यह नई रेलवे लाइन एक तरह से रेल रिंग रोड की भूमिका निभाएगी। इसके बन जाने से कुरुक्षेत्र जंक्शन पर ट्रेनों को इंजन रिवर्स करने की जरूरत खत्म हो जाएगी। फिलहाल अंबाला (Ambala) से कैथल होते हुए नरवाना जाने वाली ट्रेनों को कुरुक्षेत्र जंक्शन (Kurukshetra Junction) पर दिशा बदलनी पड़ती है, जिससे यात्रियों का काफी समय बर्बाद होता है।
पहले यह थी समस्या-
फिलहाल रेलवे अंबाला से नरवाना के बीच कैथल होकर केवल दो ट्रेनें चला रहा है। इनमें रायपुर हरियाणा-अंब अंदौरा ट्रेन और दौलतपुर चौक-साबरमती एक्सप्रेस (Daulatpur Chowk-Sabarmati Express) शामिल हैं। इन दोनों ट्रेनों को कुरुक्षेत्र जंक्शन पर इंजन रिवर्स (Engine reverse at Kurukshetra Junction) करना पड़ता है, जिसके चलते ये अक्सर 30 से 50 मिनट तक देरी से चलती हैं।
राजस्थान जाने वालों का होगा लाभ-
नई बाईपास रेलवे लाइन के बन जाने के बाद यह समस्या पूरी तरह समाप्त हो जाएगी और ट्रेनों का संचालन समय पर हो सकेगा। इसके साथ ही अंबाला से नरवाना होते हुए राजस्थान और हिसार (Hisar) की ओर जाने वाली ट्रेनों के संचालन को बढ़ाने की संभावनाएं (Possibility of increasing the operation of trains) भी मजबूत होंगी।
रेलवे प्रशासन ने साझा की जानकारी-
रेलवे प्रशासन (Railway Administartion) के अनुसार इस परियोजना के लिए सर्वे का काम अप्रैल तक शुरू कर दिया जाएगा। सर्वे रिपोर्ट आने के बाद परियोजना की व्यवहार्यता के आधार पर डिटेल्ड प्रोजेक्ट रिपोर्ट (DPR) तैयार की जाएगी। इसके बाद निर्माण कार्य को अंतिम मंजूरी दी जाएगी और काम शुरू किया जाएगा।
जमीन बनेगी सोना-
यह परियोजना हरियाणा के कई जिलों के लिए बड़ा लाभ साबित होने वाली है। कैथल से अंबाला तक नई सीधी रेलवे लाइन बनने से क्षेत्र की कनेक्टिविटी बेहतर होगी और इसके चलते जमीन की कीमतों में भी तेजी (property price hike) से बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है।
इन जिलों को मिलेगा फायदा-
इस रेलवे प्रोजेक्ट (Railway Project) के पूरा होने से न केवल कुरुक्षेत्र, कैथल और अंबाला के यात्रियों को लाभ मिलेगा, बल्कि जीटी रोड बेल्ट में औद्योगिक और व्यावसायिक विकास को भी नई रफ्तार मिलेगी। इसे हरियाणा के रेल नेटवर्क (Haryana Rail Network) को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।
