home page

ICICI के बाद HDFC बैंक का ग्राहकों को झटका, अब खाते में रखना होगा इतना मिनिमम बैलेंस

HDFC Bank Minimum Balance Rule : ICICI बैंक के बाद HDFC बैंक ने भी ग्राहकों को झटका दे दिया है। एचडीएफसी ने भी मिनिमम बैलेंस को लेकर बड़ा बदलाव किया है। जहां एक और आईसीआईसीआई बैंक के फैसले का लोग विरोध कर रहे थे, वहीं दूसरी ओर एक और बड़े प्राइवेट बैंक के इस फैसले ने लोगों को परेशानी में डाल दिया है। 

 | 
ICICI के बाद HDFC बैंक का ग्राहकों को झटका, अब खाते में रखना होगा इतना मिनिमम बैलेंस

HR Breaking News (Bank Minimum Balance Rule) बैंक उपभोक्ताओं को एक और झटका देने वाला खबर आई है। इसपर लोगों में बैंकों के फैसले पर बहस शुरू हो गई है। देश के बड़े प्राइवेट बैंक एचडीएफसी (HDFC Bank Minimum Balance Limit Hike ) ने अपने न्यूनतम बैलेंस के नियम में बदलाव किया है। कुछ दिन पहले आईसीआईसीआई बैंक के बाद एचडीएफसी ने भी उपभोक्ताओं को झटका दिया है। 

 

 

सेविंग अकाउंट के खाताधारकों को झटका


एचडीएफसी बैंक (HDFC) में जो बदलाव किया है, उससे सेविंग अकाउंट के खाताधारकों को झटका लगा है। अब ₹25000 रखना अनिवार्य कर दिया गया है। अगर खाते में ₹25000 नहीं होंगे तो ग्राहक से जुर्माना (Fine) वसूला जाएगा। कुछ दिन पहले ही आइसीआइसीआइ बैंक में ₹50000 मिनिमम बैलेंस का नया रूल बनाया था। 

क्या कहता है आरबीआई 


आरबीआई के गवर्नर का आइसीआइसीआइ बैंक (ICICI Bank) के फैसले पर बयान भी आया था। उनके अनुसार मिनिमम बैलेंस तय करने की पावर बैंकों के पास है। इसमें आरबीआई हस्तक्षेप नहीं कर सकता। यानी की बैंक अपनी मर्जी से मिनिमम बैलेंस (Minimum Balance) की लिमिट तय कर सकते हैं। 

लाखों खाताधारक होंगे प्रभावित 


एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) की फैसले से देश के लाखों खाताधारक प्रभावित होंगे निजी बैंक में एचडीएफसी बैंक एक बड़ा बैंक है अब यहां पर खाताधारक को सेविंग अकाउंट में काम से कम ₹25000 रखने होंगे अगर खाते में मौजूद कमी से कम होगी तो जुर्माना लगेगा यह नियम 1 अगस्त 2025 से लागू हो गया है। 


इन लोगों पर लगेगा जुर्माना 


अगर खाते में ₹25000 से कम बैलेंस रखा तो उन पर जुर्माना (Fine) लगाया जाएगा। हालांकि यह नियम उन लोगों के लिए लागू होगा जो 1 अगस्त या उसके बाद एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) में अपना खाता खुलवाते हैं। यानी कि पुराने खाता धारकों के लिए यह नियम नहीं है। 


मेट्रो और अर्बन शहरों में लागू किया नियम एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank New Rule) की ओर से नया नियम सभी मेट्रो और अर्बन सिटीज में लागू किया गया है। एचडीएफसी बैंक के सेविंग अकाउंट में पहले ₹10000 रखना अनिवार्य थे। अब सेविंग अकाउंट की मिनिमम बैलेंस लिमिट में बढ़ोतरी की गई है। 

आइसीआइसीआइ बैंक ने भी उठाया यही कदम 


इससे पहले आइसीआइसीआइ बैंक (ICICI Bank Rule) ने भी यही कदम उठाया था। देश के दूसरे सबसे बड़े बैंक आईसीआईसीआई ने मिनिमम बैलेंस की लिमिट को 1 अगस्त से ₹50000 प्रति माह कर दिया।

यह नियम सभी मेट्रो और अर्बन सिटीज में खुली ब्रांच में खाते पर लागू होगा। आइसीआइसीआइ बैंक के सेविंग अकाउंट पर मिनिमम बैलेंस 10000 रुपए प्रति महीना था। 

कस्बों और ग्रामीण शाखाओं के लिए नियम 


जबकि अर्ध शहरी और ग्रामीण इलाकों की ब्रांचो के लिए आइसीआइसीआइ बैंक (ICICI Bank) के सेविंग अकाउंट (Saving Account) के अलग नियम है। बैंक ने इन इलाकों में न्यूनतम बैलेंस ₹5000 से बढ़ाकर प्रति महीने ₹25000 कर दिया है। ग्रामीण इलाकों की शाखाओं के लिए बचत खाते में न्यूनतम राशि की जरूरत को 10000 रुपए प्रति महीने कर दिया है। यह भी पहले ₹5000 थी।