home page

Home Loan : 400, 500 या 650... होम लोन लेने के लिए कितना होना चाहिए सिबिल स्कोर, अप्लाई करने से पहले जान लें

Home Loan Cibil Score : होम लोन, कार लोन या पर्सनल लोन (Personal Loan) चाहे कैसे भी लोन लेना हो। इसके लिए सिबिल स्कोर सबसे अहम होता है। जब भी किसी बैंक में लोन के लिए अप्लाई करते हैं तो बैंक सबसे पहले ग्राहक का क्रेडिट स्कोर चेक करते हैं और उसी के आधार पर यह तय करते हैं कि लोन मिलेगा या नहीं। दरअसल, ज्यादातर लोगों में इस बात को लेकर कंफ्यूजन होता है कि लोन लेने के लिए आखिरी सिबिल स्कोर कितना होना चाहिए? आईये नीचे खबर में जानते हैं - 
 | 
Home Loan : 400, 500 या 650... होम लोन लेने के लिए कितना होना चाहिए सिबिल स्कोर, अप्लाई करने से पहले जान लें 

HR Breaking News - (Home Loan Cibil Score)। लोन लेने के लिए सिबिल स्कोर का सबसे अहम रोल होता है। अगर आपका सिबिल स्कोर अच्छा है तो बिना किसी दिक्कत के कम ब्याज दर पर आसानी से लोन मिल जाता है। वहीं, यदि आपका क्रेडिट स्कोर खराब (Cibil Score Down) है तो बैंक लोन देने से मना भी कर सकता है और अगर लोन देता भी है तो अधिक ब्याज चुकाना पड़ता है। ऐसे में अब आपके मन में सवाल उठ रहा होगा कि होम लोन लेने के लिए कितना सिबिल स्कोर होना चाहिए? सिबिल स्कोर तीन अंकों की संख्या होती है जो 300 से 900 तक होती है। 

 

 

होम लोन लेने के लिए कितना होना चाहिए सिबिल स्कोर - 

होम लोन (Home Loan) लेने के अप्लाई करने से लेकर अप्रुवल होने तक क्रेडिट स्कोर का बहुत महत्त्व होता है। आपके क्रेडिट स्कोर के  यह स्कोर आपके अच्छे वित्तीय प्रबंधन को दर्शाता है। बैंक आपके क्रेडिट स्कोर (Credit Score) के आधार पर आपके लोन के लिए योग्यता तय करते हैं। आमतौर पर सभी बैंक 650 या 700 सिबिल स्कोर को अच्छा मानते हैं लेकिन यदि 750 या उससे अधिक सिबिल स्कोर है तो उसे बेहतर माना जाता है।

क्रेडिट स्कोर के आधार पर लोन पास होने की संभावना -

अगर आपका सिबिल स्कोर (CIBIL score) 700 या 750 से उपर है तो बिना कोई परेशानी से आसानी से लोन मिल जाता है लेकिन ब्याज दर थोड़ी अधिक चुकानी पड़ सकती है।
650 से 699: लोन मिलने के चान्स होते हैं लेकिन शर्तें कठिन होंगी और ब्याज दर भी अधिक चुकानी होगी।
650 से कम: इस सिबिल स्कोर (CIBIL score) के साथ लोन मिलना मुश्किल हो जाता हैं, बैंक को-एप्लिकेंट या अधिक डाउन पेमेंट की मांग कर सकता है।

होम लोन मिलने की संभावना को कैसे बढ़ाएं?

1. क्रेडिट स्कोर सुधारें - 


समय पर EMI और क्रेडिट कार्ड बिल (credit card bill) का पेमेंट करें। अपने क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल 30 प्रतिशत से कम रखें। एक साथ कई लोन के लिए लेने से बचें। अपने CIBIL रिपोर्ट में किसी भी गलती की जांच करें और सुधार करवाएं। होम लोन या ऑटो लोन जैसे सिक्योर लोन (secured loan) और क्रेडिट कार्ड जैसे अनसिक्योर लोन का बैलेंस बनाए रखें। इन बातों का ध्यान रखने से आपका सिबिल स्कोर आसानी (How to improve CIBIL score) से ठीक हो सकता हैं। 

2. ज्यादा डाउन पेमेंट करें -

लोन लेते समय आपको ध्यान रखना है कि आप डाउन पेमेंट जितनी अधिक करेगें आपको लोन मिलने की संभावना ज्यादा हो जाएगी। इसका मतलब है कि अगर आप जिस चीज़ के लिए लोन लेना चाहते हैं, उसकी कुल कीमत का 20 से 30 प्रतिशत डाउन पेमेंट करते हैं, तो बैंक आपको आसानी से लोन दे देंगे और हो सकता है कि आपको कम इंटरेस्ट भी मिले।


3. को-एप्लिकेंट के साथ करें अप्लाई -


अक्सर ऐसा होता हैं कि यदि आप लोन के लिए अप्लाई करने जाते हैं तो आपका सिबिल स्कोर (CIBIL Score) कम मिलता हैं ऐसे में आपको लोन मिलना मुश्किल हो जाता हैं लेकिन ऐसी स्थिति में भी आपके पास रास्ता हैं कि कम क्रेडिट स्कोर (credit score) होने पर, आप अपने जीवनसाथी या परिवार के किसी सदस्य के साथ संयुक्त रूप से लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं, जिससे मंजूरी मिलने की संभावना बढ़ जाती है।

4. लंबे पीरियड के लिए लोन लें -


अगर आप लोन (Bank Loan) के लिए अप्लाई करने जाते हैं तो आपको इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि आप लोन की लंबी अवधि का ही चयन करें। लोन की अवधि 20-25 साल तक बढ़ाने पर आपकी मासिक किश्त (EMI) कम हो जाएगी, जिससे बैंक को आपके लोन चुकाने की क्षमता पर अधिक विश्वास होगा।

5. नियमित इनकम सोर्स दिखाएं -

यदि आप किसी भी बैंक में होम लोन (home Loan) के लिए अप्लाई करते हैं तो जान लें कि बैंक उन आवेदकों को प्राथमिकता देते हैं जिनकी नौकरी स्थिर है या फिर जिसके पास नियमित आय का स्रोत है। यदि आप नौकरीपेशा हैं, तो सैलरी स्लिप, बैंक स्टेटमेंट और इनकम टैक्स रिटर्न (income tax return) जैसे दस्तावेज जमा करें।