home page

Home Loan EMI Calculator : 50 लाख के होम लोन की कितनी बनेगी EMI, जानिये कुल कितना चुकाना होगा ब्याज

Home Loan EMI's : होम लोन लोगों के अपना घर बनाने के सपने को साकार करने में काफी मदद कर रहा है। लोग नौकरी या काम धंधे के साथ-साथ होम लोन लेकर उसकी ईएमआई भरकर अपने घर के सपने को पूरा करते हैं। लेकिन कई बार लोग होम लोन लेते समय ईएमआई कैल्कुलेशन (Home Loan EMI Calculator) और ब्याज दरों को सही से नहीं समझ पाते। इस आर्टिकल में हम आपको होम लोन और उसपर लगने वाले ब्याज के बारे में बताएंगे। 

 | 
Home Loan EMI Calculator : 50 लाख के होम लोन की कितनी बनेगी EMI, जानिये कुल कितना चुकाना पड़ेगा ब्याज

Hr Breaking News (Home Loan EMI Calculation) :  सबसे पहले तो जब आप होम लोन लेने जाते हैं तो बैंक आपका सिबिल स्कोर देखते हैं। आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा है तो होम लोन आसानी से मिल जाता है। अगर सिबिल स्कोर खराब है तो लोन मिलना मुश्किल है। वहीं होम लोन (Home loan Interest) की ब्याज दरें भी सिबिल स्कोर पर निर्भर करती है। अच्छे सिबिल स्कोर पर आपको कम ब्याज दर पर लोन मिल जाएगा। लेकिन ब्याज के अलावा भी कुछ चार्ज लोन (loan charges) पर लगते हैं। आइए जानते हैं होम लोन का गुणा गणित।

ये भी जानें : DA merger : केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता बेसिक सैलरी में होगा मर्ज, जानिये क्या है सरकार का मूड
अपने घर का सबका सपना

 
लोगों का सपना होता है कि अपना घर हो। ये हर किसी का सपना होता है। कई सपनों में ये सबसे बड़ा सपना भी होता है। इसी सपने को पूरा करने के लिए लोग बिजनेस, दूसरे शहरों में नौकरी व अन्य काम करते हैं। लेकिन फिर भी कमाई बरोबर नहीं होती तो लोग अपना घर लेने के लिए होम लोन (Home loan) का सहारा लेते हैं। 

 

पहले जानिए होम लोन की EMI कितनी


आप भी अपने सपनों का घर लेना चाहते हैं और होम लोन लेना चाह रहे हैं तो सबसे पहले आपको होम लोन की दरों के बारे में जानना चाहिए। होम लोन देने के लिए बैंक प्रोसेसिंग फीस (home loan processing fees) भी लेते हैं। वहीं ईएमआई इस बात पर डिपेंड करती है कि आप कितने साल के लि लोन ले रहे हैं। हम आपको इस आर्टिकल में भारतीय स्टेट बैंक के होम लोन की हर महीने की ईएमआई के बारे में बताएंगे। 

ये भी जानें : टैक्सपेयर्स को बड़ी राहत, हाईकोर्ट ने बताया- कितने साल पुराने मामले नहीं खोल सकता इनकम टैक्स विभाग


किन बातों का पड़ता है ब्याज दरों पर फर्क


होम लोन की ब्याज दरें सिबिल स्कोर पर काफी हद तक डिपेंड करती है। अच्छे सिबिल स्कोर पर  हमें कम ब्याज दर पर लोन मिलता है। वहीं एसबीआई (SBI Home loan Interest) उपभोक्ताओं को 8.5 प्रतिशत की शुरुआती ब्याज दरों पर होम लोन देना शुरू करते हैं। वहीं प्रोसेसिंग फीस भी लगती है। अलग अलग बैंक की अलग अलग फीस होती है।  

 

जानिए कितने साल के लोन पर कितना है ब्याज


ब्याज दरें तो काफी हद तक सिबिल स्कोर पर भी निर्भर करती है। लेकिन हम आपको औसत के हिसाब से यहां कुछ गुणा गणित बता रहे हैं। अगर आप भारतीय स्टेट बैंक से 30 वर्षों के लिए 50 लाख रुपये का होम लोन लेते हैं तो इस होम लोन  (SBI Home loan EMI) पर आम तौर पर 38 हजार 446 रुपये की ईएमआई भरनी पड़ती है। 

आप 50 लाख रुपये का होम 25 वर्षों के लिए लेंगे तो ईएमआई (Loan EMI) और ज्यादा बढ़ जाएगी। इसमें आपको प्रति महीने 40 हजार 261 रुपये भरने पड़ेंगे। वहीं अगर 20 वर्ष के लिए आप 50 लाख रुपये का होम लोन (SBI Home loan EMI) लेते हैं तो प्रत्येक महीने के हिसाब से आपको 43 हजार 391 रुपये भरने पड़ेंगं। 

 

50 लाख के Home Loan पर दौगुने से भी ज्यादा चुकाने पड़ेंगे रुपये


अगर आप 50 लाख रुपये का होम लोन ले रहे हैं तो आपको मुल से ज्यादा ब्याज (SBI Home loan Interest) भरना पड़ेगा। 30 वर्ष के लिए 50 लाख रुपये का होम लोन लेने पर  88 लाख 40 हजार 443 रुपये का ब्याज भुगतान करना होगा। 25 वर्ष के होम लोन पर 70 लाख 78 हजार 406 रुपये का ब्याज 50 लाख रुपये पर चुकाना पड़ेगा। वहीं 20 वर्ष के 50 लाख रुपये के होम लोन पर 54 लाख 13 हजार 879 रुपये ब्याज के तौर पर भुगतने पड़ेंगे।