home page

Home Loan EMI Calculator : इन 5 बैंकों से 20 साल के लिए लेंगे 30 लाख का होम लोन, जानिये कितनी भरनी पड़ेगी महीने की EMI

30 लाख रुपये का होम लोन 20 साल के लिए सबसे कम ब्याज दर पर लोन देने वाले बैंकों में पहला नाम बैंक ऑफ इंडिया का है. बैंक ऑफ इंडिया 8.30 फीसदी से लेकर 10.75 फीसदी तक की ब्याज दर पर लोग मुहैया कर रहा है. आपकी 30 लाख के लोन पर ईएमआई बनेगी 25,656-30,457 रुपये के बीच. लोन की प्रोसेसिंग फीस 31 दिसंबर 2023 तक एक रुपये भी नहीं लगेगी.आइए जानते है इसके बारे में विस्तार से.
 
 | 
Home Loan EMI Calculator : इन 5 बैंकों से 20 साल के लिए लेंगे 30 लाख का होम लोन, जानिये कितनी भरनी पड़ेगी महीने की EMI

HR Breaking News (नई दिल्ली)। इस लिस्ट में दूसरे बैंक का नाम बैंक ऑफ बड़ौदा है. 30 लाख रुपये का होम लोन 20 साल के लिए ये बैंक 8.40 फीसदी से लेकर 10.60 फीसदी तक की ब्याज दर पर लोग मुहैया कर रहा है. आपकी 30 लाख के लोन पर ईएमआई बनेगी 25,845-30,153 रुपये के बीच. बैंक ऑफ बड़ौदा में लोन प्रोसेसिंग फीस कुछ नहीं लगेगी.


सबसे सस्ता होम लोन देने वाले बैंकों में तीसरा नाम कैनरा बैंक का है. कैनरा बैंक 8.40 से 11.25 फीसदी ब्याज दर पर होम लोन दे रहा है. 30 लाख का लोन अगर आप 20 साल के लिए लेते हैं तो आपको 25,845-31,478 रुपये की ईएमआई देनी होगी. 1 सितंबर से 31 दिसंबर 2023 के दौरान होम लोन कराने पर कोई प्रोसेसिंग फीस नहीं लगेगी.


इस लिस्ट में चौथे बैंक का नाम इंडियन बैंक है. बैंक 8.40 फीसदी से लेकर 10.20 फीसदी तक होम लोन मुहैया करा रहा है. अगर आप 20 साल के लिए इस बैंक से 30 लाख रुपये का लोन लेते हैं तो आपकी ईएमआई 25,845 से 29,349 रुपये होगी.


सबसे सस्ता होम लोन देने वाले बैंकों में पांचवां नाम इंडियन ओवरसीज़ बैंक है. ये बैंक 8.40 फीसदी से लेकर 9.55 फीसदी ब्याज दर पर होम लोन मुहैया करा रहा है. अगर आप इस बैंक से 30 लाख रुपये का लोन लेते हैं तो 20 साल के लिए आपकी ईएमआई 25,845 से 28,062 रुपये तक बनेगी.