home page

Home Loan EMI Calculator : लोन पर घर खरीदने से पहले समझ लें 3/20/30/40 का फॉर्मूला, ना बिगड़ेगा बजट और ना EMI की टेंशन

Home Loan EMI Calculator : आज के समय में घर खरीदना बहुत मुश्किल हो गया है. कीमतें इतनी बढ़ गई हैं कि फ्लैट खरीदना भी आसान नहीं रहा. इस स्थिति में होम लोन आसान किस्तों पर मददगार साबित होते हैं. इसके लिए जरूरी है 3/20/30/40 का फॉर्मूला आजमां लेना... इससे न बिगड़ेगा आपका बजट और ना EMI की होगी टेंशन-

 | 
Home Loan EMI Calculator : लोन पर घर खरीदने से पहले समझ लें 3/20/30/40 का फॉर्मूला, ना बिगड़ेगा बजट और ना EMI की टेंशन

HR Breaking News, Digital Desk- (Home Loan EMI Calculator) आज के समय में घर खरीदना बहुत मुश्किल हो गया है. कीमतें इतनी बढ़ गई हैं कि फ्लैट खरीदना भी आसान नहीं रहा. इस स्थिति में होम लोन आसान किस्तों पर मददगार साबित होते हैं. लेकिन लोग जल्दबाजी में लोन ले लेते हैं, जिससे भविष्य में परेशानी का सामना करना पड़ता है. सही योजना और समझदारी से लोन लेना जरूरी है ताकि वित्तीय संकट से बचा जा सके. (Investment)

अगर आप होम लोन (home loan) लेना चाहते हैं और ईएमआई की टेंशन भी सिर पर नहीं चाहते तो आप इस फॉर्मूले (formulae) को ध्यान में रख सकते हैं. ये 3/20/30/40 का फॉर्मूला है. इसमें हर अंक का एक खास मतलब है जिसके बारे में आप नीचे विस्तार से जानेंगे. इसलिए जब भी आप घर खरीदने जाएं तो पहले उसे इस फॉर्मूले पर आजमा कर देख लें.

3-
3 का मतलब है कि आप जो मकान खरीदने जा रहे हैं उसकी वैल्यू आपकी वार्षिक सैलरी (salary) का तिगुना से ज्यादा न हो. अगर आप साल में 15 लाख रुपये कमाते हैं तो मकान की कीमत 45 लाख रुपये से ज्यादा नहीं होनी चाहिए.

20-
यह नंबर टेन्योर का है. होम लोन सबसे लंबे समय तक मिलने वाला लोन होता है. इसमें टेन्योर 10 साल से शुरू होकर 30 साल तक जाता है. टेन्योर बढ़ाने पर ईएमआई बेशक घट जाती है लेकिन टोटल अमाउंट (total amount)  में आपको ब्याज बहुत ज्यादा देना होता है. कम समय के टेन्योर पर आपको ईएमआई ज्यादा भरनी पड़ती है जो आपका मासिक बजट बिगाड़ देता है. इसलिए 20 साल का टेन्योर सबसे उचित माना जाता है.

30-
आप जो भी हर महीने कमाते हैं उसका 30 प्रतिशत से ज्यादा आपकी ईएमआई नहीं होनी चाहिए. मान लीजिए कि आपको 80,000 रुपये सैलरी (Salary) मिलती है तो आपकी ईएमआई 24000 रुपये से ज्यादा नहीं होनी चाहिए. अगर इससे कम किस्त रहे तो और बेहतर ही है.

40-
इसका मतलब है कि घर की कुल कीमत का 40% डाउन पेमेंट करना चाहिए. आप 15-20% भी दे सकते हैं, लेकिन इससे ईएमआई (EMI) और टेन्योर बढ़ेंगे. बेहतर है कि कम से कम 40% का भुगतान करें ताकि मासिक किस्तें कम और वित्तीय बोझ हल्का रहे.

News Hub