Home Loan EMI : देश का सबसे बड़ा सरकारी बैंक दे रहा सस्ता होम लोन, जान लें कितनी बनेगी मंथली EMI
HR Breaking News - (Loan Intrest Rate)। आज के समय में लगातार बढ़ रही महंगाई का प्रभाव प्रॉपर्टी की कीमतों पर भी देखा जा रहा है। ऐसे में जब भी प्रॉपर्टी की खरीदी की जाती है तो इसके लिए लोगों को लोन (Loan Tips) लेने के लिए होम लोन की मदद लेनी पड़ जाती है। आरबीआई ने रेपो रेट में गिरावट कर दी है। इसकी वजह से देशभर के कई बैंकों ने होम लोन की ब्याज दरों में भी गिरावट कर दी है। आइए जानते हैं कि बैंक से लोन (SBI bank loan) लेने पर अब आपको किस ब्याज दर पर लोन मिलने वाला है।
SBI से होम लोन लेना हुआ सस्ता-
भारतीय रिजर्व बैंक यानी RBI ने हाल ही में रेपो रेट (Repo rate) में 50 बेसिस प्वाइंट तक की कटौती कर दी है। वहीं इससे पहले भी RBI ने अपने रेपो रेट में दो बार 25-25 बेसिस प्वाइंट तक की कटौती कर दी थी। इसके बाद से बैंकों के लोन सस्ते हो गए हैं। वहीं बैंक एफडी की ब्याज दरें (FD intrest rate) भी कम कर दिया गया है।
इसकी वजह से निवेशकों को नुकसान हो रहा है। रेपो रेट में कटौती के बाद अब देश के लगभग सभी बैंक अपनी लोन की ब्याज दरों में कटौती कर दी है। अब इसमें देश का सबसे बड़ा सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State bank of India) यानी SBI भी शामिल हो गया है।
SBI ने ब्याज दरों में की कटौती-
रेपो रेट में कटौती करने के बाद अब SBI ने भी अपना लेंडिंग रेट्स में 50 बेसिस प्वाइंट तक की कटौती कर दी है। बदलाव कल यानी 15 जून 2025 से लागू कर दिये गए है। SBI ने अपने एक्सटर्नल बेंचमार्क लेंडिंग रेट (External Benchmark Lending Rate) यानी EBLR को 8.65 प्रतिशत से घटाकर अब 8.15 प्रतिशत तक कर दिया है।
यह रेट वह रेट होता है, जिसके आधार पर ही बैंक विभिन्न फ्लोटिंग लोन के लिए इंटरेस्ट रेट (Home loan Intrest) को तय करता है। SBI के होम लोन EBLR से ही जुड़े हुए होते हैं।
अब इस रेट मिल रहा है लोन-
SBI के होम लोन की ब्याज दरों के बारे में बात करें तो बैंक अपने ग्राहकों को 7.50 प्रतिशत की शुरुआती ब्याज दर से होम लोन से ऑफर करता है। यह ब्याज दर (Home loan Intrest rate) 8.45 प्रतिशत तक पहुंच सकता है। यह ब्याज दर ग्राहक के सिबिल स्कोर पर भी निर्भर करती है।
SBI होम लोन मैक्सगेन ओडी की ब्याज दरें 7.75 प्रतिशत से 8.70 प्रतिशत के बीच हैं। वहीं टॉप अप होम लोन (Home loan top up) के लिए ब्याज दरें 8 प्रतिशत से 10.50 प्रतिशत के बीच हैं।
30 लाख का होम लोन लेने पर करना होगा इतनी किस्तों का भुगतान-
अगर आप एसबीआई से 30 लाख रुपये का होम लोन लेते हैं तो आपकी ईएमआई (Home loan monthly installment) 25,751 रुपये से शुरू हो सकती है।
ये किस्तें ब्याज दर और लोन अवधि के ऊपर ही निर्भर करती है। अगर आप 8.40 प्रतिशत प्रति वर्ष की ब्याज दर और 20 साल की अवधि (Home loan for 20 year) का चयन करते हैं तो आपकी ईएमआई लगभग 26,992 रुपये की रहने वाली है। 10 साल की अवधि के लिए, ईएमआई 37,196 रुपये हो सकती है।
