Home Loan EMI : घर खरीदने के लिए हर महीने इतनी होनी चाहिए कमाई, नहीं तो भरते रह जाओगे लोन
HR Breaking News, Digital Desk- (Home Loan EMI) घर खरीदना है या किराए पर रहना है, यह एक बड़ी दुविधा है. घर खरीदने पर किराया बचेगा, पर होम लोन की EMI देनी होगी. किराए पर रहने से नौकरी बदलने पर घर आसानी से बदल सकते हैं. वहीं, घर की कीमत बढ़ने पर उसे बेचने से मुनाफा हो सकता है. इन सब तर्कों से हटकर, सबसे पहले यह देखें कि क्या आपका वेतन घर खरीदने की अनुमति देता है. आपकी आर्थिक स्थिति ही इस बड़े फैसले का आधार होनी चाहिए.
यह एक आम धारणा है कि घर खरीदने के लिए घर की कीमत जितनी बड़ी रकम होनी चाहिए. लेकिन इस लिहाज से तो आज के समय में घर लेना अधिकांश लोगों के लिए असंभव हो जाएगा, लेकिन लोग अब धीरे-धीरे अपनी सोच बदल रहे हैं और होम लोन की मदद से घर खरीद रहे हैं. अब लोग होम लोन का विकल्प चुन रहे हैं. हम आपको बताएंगे कि आपको कितनी सैलरी पर कितना होम लोन (home loan) लेना चाहिए, ताकि आप आसानी से अपने सपनों का घर खरीद सकें और वित्तीय रूप से भी सुरक्षित रहें.
कितनी हो सैलरी-
सैलरी (salary) इस बात पर निर्भर करेगी कि आप घर कितने का ले रहे हैं. आपकी ईएमआई आपकी सैलरी के 20-25 फीसदी से ज्यादा नहीं होनी चाहिए. मान लीजिए कि आपको 25 लाख का लोन फाइनेंस (finance) कराना है और आपको 8.5 फीसदी के ब्याज पर ऋण मिल रहा है. आपका टेन्योर 20 साल का है. इसका मतलब है कि आपको हर महीने 21600 रुपये की ईएमआई देनी होगी. इस लिहाज से आपकी सैलरी करीब 1,00,000 रुपये प्रति माह होनी चाहिए.
50000 पर न खरीदें घर?
50,000 रुपये की मासिक सैलरी (monthly salary) पर 10,000 रुपये की EMI वाला होम लोन लेना संभव है, खासकर यदि आपको 10-12 लाख रुपये के छोटे घर के लिए कम राशि का लोन चाहिए. यह एक अच्छा विकल्प हो सकता है. हालांकि, यदि आप इसी सैलरी पर ₹25 लाख का लोन लेने की सोच रहे हैं, तो यह वित्तीय रूप से गलत फैसला हो सकता है. अपनी आय के अनुसार ही लोन की रकम का चुनाव करें.
