home page

Home Loan : 20, 25 या 30 साल के लिए 50 लाख का होम लोन लेने पर कितनी बनेगी EMI, बैंक जाने से पहले समझ लें कैलकुलेशन

Home Loan : बड़े शहर में अपना घर होना हर किसी का सपना होता है, अगर आप भी इस सपने को पूरा करने की सोच रहे हैं, तो होम लोन एक ज़रूरी कदम है। यह आपको आपके सपनों का घर खरीदने में मदद करेगा। ऐसे में चलिए आइए नीचे खबर में जान लेते है कि आखिर 20, 25 या 30 साल के लिए 50 लाख का होम लोन लेने पर कितनी ईएमआई बनेगी-

 | 
Home Loan : 20, 25 या 30 साल के लिए 50 लाख का होम लोन लेने पर कितनी बनेगी EMI, बैंक जाने से पहले समझ लें कैलकुलेशन

HR Breaking News, Digital Desk- (Home Loan EMI Calculator) बड़े शहर में अपना घर होना हर किसी का सपना होता है, जिसके लिए लोग छोटे शहरों से आकर कड़ी मेहनत करते हैं। अगर आप भी इस सपने को पूरा करने की सोच रहे हैं, तो होम लोन एक ज़रूरी कदम है। यह आपको आपके सपनों का घर खरीदने में मदद करेगा और आपके परिवार को एक सुरक्षित भविष्य देगा।

होम लोन आपकी वित्तीय ज़रूरतों को पूरा करने का एक बेहतरीन तरीका है, जिससे आप बड़े शहरों में संपत्ति खरीदने के अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकते हैं। यहां हम जानेंगे कि भारतीय स्टेट बैंक से होम लोन लेने पर आपको हर महीने कितनी ईएमआई भरनी होगी और आपको कुल कितना ब्याज चुकाना होगा।

क्रेडिट स्कोर पर निर्भर करती हैं लोन की ब्याज दरें-

होम लोन की ब्याज दरें आपके क्रेडिट स्कोर (credit score) पर बहुत निर्भर करती हैं। एक अच्छा क्रेडिट स्कोर आपको कम ब्याज दर पर लोन दिलाने में मदद करता है, जबकि खराब स्कोर होने पर आपको ऊंची ब्याज दर चुकानी पड़ सकती है। उदाहरण के लिए, भारतीय स्टेट बैंक अपने ग्राहकों को 8.5% की शुरुआती ब्याज दरों से होम लोन दे रहा है।

इसलिए, होम लोन (home loan) लेने से पहले अपने क्रेडिट स्कोर को बेहतर बनाना फायदेमंद होता है। बैंक अपने ग्राहकों से होम लोन एप्लिकेशन के लिए प्रोसेसिंग फीस के रूप में भी कुछ चार्ज करती है। अलग-अलग बैंक, प्रोसेसिंग फीस (processing fees) के रूप में अलग-अलग अमाउंट चार्ज करती हैं।

20, 25, 30 साल के लिए Home Loan लेने पर कितनी जाएगी EMI-

अगर आप एसबीआई से ₹50 लाख का होम लोन लेते हैं, तो 30 साल के लिए आपको हर महीने ₹38,446 की ईएमआई चुकानी होगी। वहीं, 25 साल की अवधि के लिए ईएमआई (EMI) बढ़कर ₹40,261 और 20 साल के लोन के लिए यह ₹43,391 प्रति माह होगी। 30 साल के लिए 50 लाख लोन (loan) लेने पर आपको कुल 88,40,443 रुपये का ब्याज चुकाना होगा। 25 साल के लोन पर आपको कुल 70,78,406 रुपये का ब्याज चुकाना होगा और 20 साल के लोन पर आपको कुल 54,13,879 रुपये का लोन चुकाना होगा।