home page

Home Loan : 25 साल के लिए 40 लाख के होम लोन पर मंथली कितनी बनेगी EMI, बैंक जाने से पहले समझ लें कैलकुलेशन

Home Loan : अगर आप भी होम लोन  (home loan) लेकर घर खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो आपको एक ऐसे बैंक से होम लोन लेना चाहिए, जिसकी ब्याज दरें कम हों. ऐसे में आज हम आपको एक ऐसे बैंक के बारे में बताने जा रहे है जिसकी होम लोन की ब्याज दरें काफी कम हैं. ऐसे में आप इस बैंक से होम लोन ले सकते हैं-
 | 
Home Loan : 25 साल के लिए 40 लाख के होम लोन पर मंथली कितनी बनेगी EMI, बैंक जाने से पहले समझ लें कैलकुलेशन

HR Breaking News, Digital Desk- (Home Loan) हर व्यक्ति का सपना होता है अपना घर होना, लेकिन आम आदमी के लिए इसे हासिल करना मुश्किल हो रहा है. प्रॉपर्टी के कीमतें (property price) लगातार बढ़ रही हैं, जिससे मध्यवर्गीय परिवारों के लिए घर खरीदना एक बड़ी चुनौती बन गई है. कई लोग बैंक से होम लोन लेकर इस समस्या का समाधान कर रहे हैं. लोन लेने के बाद, वे हर महीने अपनी कमाई का एक हिस्सा चुकाते हैं, जिसमें ब्याज भी शामिल होता है. इस तरह, धीरे-धीरे वे अपने सपने का घर पाते हैं.

अगर आप भी होम लोन  (home loan) लेकर घर खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो आपको एक ऐसे बैंक से होम लोन लेना चाहिए, जिसकी ब्याज दरें कम हों. होम लोन के लिए देश के सबसे बड़े सरकारी बैंकों में से एक बैंक ऑफ बड़ौदा (BOB) बेस्ट है. BOB की होम लोन की ब्याज दरें काफी कम हैं. ऐसे में आप इस बैंक से होम लोन ले सकते हैं.

BOB होम लोन की ब्याज दरें-

बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank Of Baroda) की होम लोन की ब्याज दरों की बात करें तो यह बैंक अपने ग्राहकों को 8.40 प्रतिशत की शुरुआती ब्याज दर से होम लोन ऑफर करता है. यह ब्याज दर आपके सिबिल स्कोर (Cibil score) के हिसाब से अलग अलग हो सकती है.

40 लाख के होम लोन पर मंथली ईएमआई-

बैंक ऑफ बड़ौदा से 40 लाख रुपये का 25 साल का होम लोन लेने पर 8.40% दर पर आपको प्रति माह 31,940 रुपये की ईएमआई (EMI) चुकानी होगी. इस लोन की कुल लागत 95,81,992 रुपये होगी, जिसमें से 55,81,992 रुपये केवल ब्याज के रूप में होंगे. इस प्रकार, आप पूरे लोन (loan) की अवधि में बैंक को काफी बड़ी राशि चुकाएंगे, जो कि आपकी आर्थिक योजना पर प्रभाव डाल सकती है.