Home loan Interest Rate : घर खरीदने के लिए ले रहे हैं होम लोन, जानिए कौन से बैंक का सबसे कम ब्याज
Home loan Interest Rate : अगर आप भी घर खरीदने की लिए होम लाेन लेने की प्लानिंग कर रहे है तो इस खबर को एक बार जरूर पढ़ लें। दरअसल आज हम आपको अपनी इस खबर में ये बताने जा रहे है कि आखिर कौन सा बैंक हाेम लोन पर सबसे क्या ब्याज दे रहा है-

HR Breaking News, Digital Desk- (Cheapest Home Loan) पूरे देश में घरों की मांग में तेज़ी आई है, जिसमें अब सिर्फ कम और मध्यम बजट (low and medium budget) के घर ही नहीं, बल्कि उच्च-बजट वाले घरों की मांग भी बढ़ रही है। घरों की बढ़ती डिमांड की वजह से होम लोन की डिमांड में भी काफी बढ़ोतरी हो रही है।
अब बड़े शहरों के साथ-साथ छोटे शहरों में भी होम लोन लेकर घर खरीदना आसान हो गया है। अगर आप भी घर खरीदने की योजना बना रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए है। हम आपको उन 5 बैंकों के बारे में बता रहे हैं जो सबसे कम ब्याज दरों पर होम लोन दे रहे हैं। ये बैंक छोटे शहरों के खरीदारों के लिए बेहतरीन विकल्प साबित हो सकते हैं।
सभी बैंकों ने सस्ता किया होम लोन-
आरबीआई (Reserve Bank Of India) द्वारा रेपो रेट में कटौती करने के बाद देश के तमाम बैंकों ने भी होम लोन की ब्याज दरें घटा दी हैं। हालांकि, होम लोन में आपके क्रेडिट स्कोर (credit score), रीपेमेंट हिस्ट्री (repayment history), फाइनेंशियल स्टेटस (financial status) जैसी चीजें काफी मायने रखती हैं। अगर आपका क्रेडिट स्कोर (credit score), रीपेमेंट हिस्ट्री (repayment history) और फाइनेंशियल स्टेटस अच्छा है तो बैंक बिना किसी अड़चन के आपको लोन दे देगा और अगर ऐसा नहीं है तो लोन मिलना काफी मुश्किल हो सकता है। आइए जाने आखिर कौन-सा बैंक किस ब्याज दर पर होम लोन ऑफर कर रहा है।
- यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (Union Bank Of India) 8.10 प्रतिशत की शुरुआती दर पर होम लोन दे रहा है।
- बैंक ऑफ महाराष्ट्र (Bank Of Maharashtra) भी 8.10 प्रतिशत की शुरुआती दरों से होम लोन ऑफर कर रहा है।
- बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank Of Baroda) अपने ग्राहकों को 8.15 प्रतिशत की शुरुआती दरों से होम लोन मुहैया करा रहा है।
- पीएनबी (Punjab National Bank) ग्राहकों को 8.15 प्रतिशत की शुरुआती दर पर होम लोन दे रहा है।
- एसबीआई (State Bank Of India) के ग्राहक 8.25 प्रतिशत की शुरुआती दर से होम लोन ले सकते हैं।
प्रोसेसिंग फीस-
बताते चलें कि बैंक होम लोन या किसी भी अन्य लोन के लिए प्रोसेसिंग फीस (processing fees) भी चार्ज करते हैं। अलग-अलग बैंक अपने-अपने हिसाब से प्रोसेसिंग फीस वसूलते हैं। जहां कुछ बैंक लोन अमाउंट (bank loan amount) पर प्रोसेसिंग फीस चार्ज करते हैं तो कुछ बैंक एक फिक्स रकम चार्ज करते हैं। हालांकि, कुछ ऐसे बैंक भी हैं जो होम लोन पर कोई प्रोसेसिंग फीस नहीं लेते. ज़्यादा जानकारी के लिए आप अपने बैंक जा सकते हैं।