Home Loan : अब सस्ता मिलेगा होम लोन, इन बैंकों ने की ब्याज दरों में कटौती

HR Breaking News - (Home Loan)। प्रॉपर्टी के बढ़ते दामों की वजह से अक्सर लोगों को घर को खरीदने के लिए होम लोन लेने की जरूरत पड़ जाती है। ऐसे में अगर आप भी होम लोन लेने के बारे में सोच रहे हैं तो सभी बैंकों में आपको अलग-अलग ब्याज दर (Home Loan Intrest rate) के हिसाब से लोन दिया जाता है। ऐसे में हम आपको कुछ ऐसे बैंकों के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपको काफी कम ब्याज दर पर लोन की सुविधा उपलब्ध करा रहे हैं। खबर में जानिये इस बारे में पूरी डिटेल।
इन बैंकों में सस्ती ब्याज दर पर मिल रहा है लोन-
देश के दो सरकारी बैंक- केनरा बैंक और इंडियन बैंक (Indian bank update) ने अपने ग्राहकों को काफी ज्यादा लाभ दे रहा है। बैंकों ने गुरुवार को अपनी रेपो-लिंक्ड लेंडिंग रेट (आरएलएलआर) में 25 आधार अंकों की कटौती कर दी है। जारी की गई की रिपोर्ट के मुताबिक इस कटौती (Repo rates cut) के बाद दोनों बैंकों के होम लोन और ऑटो लोन काफी ही ज्यादा सस्ते हो गए हैं।
सार्वजनिक क्षेत्र के प्रमुख ऋणदाताओं के भी इस फैसले के बाद इंडियन बैंक ने अपने होम लोन की ब्याज दरों को मौजूदा 8.15 प्रतिशत से घटाकर 7.90 प्रतिशत तक कर दिया है। ऑटो लोन की ब्याज दरों (Home loan intrest rate) को मौजूदा 8.50 प्रतिशत से घटाकर 8.25 प्रतिशतत तक कर दिया गया है।
सभी लोन के लिए घटी ब्याज दरें-
जानकारी के अनुसार चेन्नई स्थित बैंक ने एक बयान में बताया कि घटी हुई ब्याज दरों (Home loan EMI) के अलावा, इंडियन बैंक रियायती प्रोसेसिंग शुल्क और शून्य दस्तावेजीकरण शुल्क जैसे लाभ को भी देना शुरू कर दिया है। केनरा बैंक ने एक बयान के दौरान बनाया कि आरएलएलआर (Cut in RLLR) में कटौती के साथ, सभी लोन के लिए न्यूनतम ब्याज दरों को कम कर दिया गया है। इसमें बताया गया कि कटौती के साथ, होम लोन 7.90 प्रतिशत से शुरू हो रहा है, जबकि ऑटो लोन 8.20 प्रतिशत सालाना से शुरू हो रहा है।
एसबीआई ने पहले से ही ब्याज दर कर दी है कम-
देश के सबसे बड़े लोन देने वाले बैंक यानी भारतीय स्टेट बैंक (SBI Bank update) ने भी कुछ दिनों पहले रिजर्व बैंक की नीतिगत दर में कटौती के बाद अपनी उधार दर में भी 25 आधार अंकों की कटौती देखी जाती है। इसकी वजह से मौजूदा और नए उधारकर्ताओं दोनों के लिए लोन (Loan Tips) लेना काफी ज्यादा आसान होने वाला है। रेपो रेट में कटौती होने के बाद एसबीआई की रेपो लिंक्ड लेंडिंग रेट (आरएलएलआर) में भी 25 आधार अंकों तक की कटौती कर दी है। इसकी वजह से अब नया आरएलएलआर 8.25 प्रतिशत हो गया है।
ईबीएलआर में भी आई गिरावट-
बैंक ने एक्सटर्नल बेंचमार्क बेस्ड लेंडिंग रेट (EBLR kya h) को भी समान आधार अंकों से कम कर दिया है। इसके बाद इन अंकों को घटाकर 8. 65 प्रतिशत तक कर दिया गया है। नई संशोधित दरें 15 अप्रैल, 2025 से प्रभावी रुप से लागू की जाएगी। इससे पहले भी कई बैंकों ने अपने लोन (Loan tips) कर सस्ता कर दिया है।