home page

How to Become Crorepati: इस फाॅर्मूले से सिर्फ 15 साल में ब्याज से ही कमा लेंगे 73 लाख

How to Become Crorepati: अगर आप भी करोड़पति बनना चाहते है तो ये खबर आपके लिए है। दरअसल आज हम आपको अपनी इस खबर में एक ऐसा फॅार्मूला बताने जा रहे है जिससे आप 15 साल में ब्याज से 73 लाख रुपये कमा लेंगे...

 | 
How to Become Crorepati: इस फाॅर्मूले से सिर्फ 15 साल में ब्याज से ही कमा लेंगे 73 लाख

HR Breaking News, Digital Desk- How to Become Crorepati: पैसा कमाना आसान है, लेकिन बढ़ाना उतना ही मुश्किल. रुपयों का मैनेजमेंट करना आसान नहीं है. कई बार यह समझ में नहीं आता है कि शुरुआत कहां से करें. ऐसे में 15*15*15 का नियम बहुत काम आता है. यह आपके पैसों को बढ़ाने का एक शानदार तरीका है. ये नियम आपके पैसे को तीन पार्ट में डिवाइड करता है. निवेश, अवधि,  ब्याज. मतलब 15 हजार, 15 साल के लिए, 15% ब्याज पर. अगर इस फॉर्मूले से चलेंगे तो करोड़पति (How to become crorepati) बन सकते हैं. इसके पीछे काम करता है कम्पाउंडिंग (Compound interest) का फॉर्मूला. पावर ऑफ कम्पाउंडिंग (Power of compounding) का सिंपल फॉर्मूला यही है कि निवेश लंबी अवधि का होना चाहिए.

पावर ऑफ कम्पाउंडिंग-
- मूल निवेश पर ब्याज
- दोनों रकम पर फिर से ब्याज का फायदा
- निवेश+ ब्याज+ ब्याज+ ब्याज= कम्पाउंडिंग

15x15x15 का फॉर्मूला लगाएं और पैसा बनाए?निवेश - 15,000 रुपए
- अवधि - 15 साल
- ब्याज - 15 फीसदी
- कॉर्पस - 15 साल के बाद 1 करोड़ रुपए
- कुल निवेश - 27 लाख रुपए
- कम्पाउंडिंग - 73 लाख ब्याज से कमाई

20 साल तक करना होगा निवेश-
अगर आप म्यूचुअल फंड (Mutual Fund) के साथ मंथली SIP करते हैं. इसकी शुरुआत 10 हजार रुपए से करें. आमतौर पर म्यूचुअल फंड में रिटर्न 12 फीसदी तक मिल सकता है. यहां आपको 20 तक के लिए निवेश करना होगा. 20 साल में आपका कुल निवेश 24 लाख रुपए होगा. लेकिन, इस पर जो ब्याज मिलेगा वो 74.93 हजार रुपए होगा. मतलब यहां पावर ऑफ कम्पाउंडिंग (Compounding) ने काम किया. SIP की कुल वैल्यू 98.93 लाख रुपए रुपए पहुंच जाएगी. कुल 74.93 लाख रुपए का सिर्फ ब्याज आपने कमाया.

क्या है पावर ऑफ कंपाउंडिंग?
इसे ऐसे समझ सकते हैं कि कहीं निवेश करने पर आपकी जो कमाई होती है, उसे भी फिर से निवेश करना कंपाउंडिंग होता है. इसमें आपको मूलधन के साथ उसके ब्याज पर भी ब्याज मिलता है. कंपाउंडिंग (Compounding) आपके निवेश को बढ़ाने में जहां बड़ा जरिया है.