home page

PNB में कर रहे हैं निवेश तो जान लें FD में कितना मिलेगा रिटर्न

PNB Fd Rates : एफडी में इन्वेस्टमेंट लोगों का पसंदीदा ऑप्शन रहा है, क्योंकि एफडी में ग्राहकों को  निवेश पर तगड़ा रिटर्न मिलता है। अगर आप भी पीएनबी बैंक के ग्राहक है तो ये खबर आपके लिए ही है। आज हम आपको इस खबर के माध्यम से पीएनबी बैंक के एफडी रिटर्न (PNB Fd Rates) के बारे में बताने वाले हैं, जिसमे निवेश कर आप तगड़ा रिटर्न पा  सकते हैं। आइए जानते हैं पीएनबी बैंक की एफडी के बारे में।
 | 
PNB में कर रहे हैं निवेश तो जान लें FD में कितना मिलेगा रिटर्न

HR Breaking News - (PNB Fd Rates) देश के सभी बैंकों की ओर से अलग अलग अवधि वाली एफडी पर अलग अलग ब्याज दरों से रिटर्न दिया जाता है। अगर आप भी निवेश के लिहाज से बैंक एफडी का ही सहारा लेते हैं, तो ये खबर आपके लिए फायदेमंद होने वाली है। आज हम आपको इस खबर के माध्यम से  सरकारी बैंक पंजाब नेशनल बैंक यानी PNB की बैंक एफडी (pnb fd rates) के बारे में बताने वाले हैं। 

पीएनबी बैंक के एफडी रिटर्न


दरअसल, बता दें कि PNB बैंक (PNB Fd Retrun) की ओर से ग्राहकों को 7 दिन से लेकर 10 साल तक की अवधि वाली एफडी दी जाती है। इन एफडी की ब्याज दरें अवधि के हिसाब से अलग-अलग होती है। पीएनबी बैंक की ये ब्याज दरें 3.25 प्रतिशत से 6.50 प्रतिशत तक हैं। PNB बैंक की ओर से 1, 2 और 3 साल की अवधि वाली एफडी की ब्याज दरें (FD Interest Rates)6.40 प्रतिशत हैं। इसके साथ ही 4 और 5 साल की अवधि वाली एफडी की ब्याज दरें 6.50 प्रतिशत ऑफर की जा रही है।

कितने एफडी पर कितना मिल रहा रिटर्न


अगर आप पीएनबी बैंक की एफडी (pnb bank fd)में निवेश करने का सोच रहे हैं तो PNB की 1 साल की अवधि वाली एफडी में 5 लाख रुपये इन्वेस्टमेंट करने पर आपको मैच्योरिटी पर कुल 5,32,776 रुपये मिलेंगे। ऐसे में देखा जाए तो आपको 32,776 रुपये का लाभ होगा। वहीं, 2 साल की अवधि वाली एफडी में 5 लाख रुपये इन्वेस्टमेंट करने पर मैच्योरिटी (pnb bank fd Maturity) पर आपको कुल 5,67,701 रुपये का फायदा मिलेगा। ऐसे में देखा जाए तो आपको 67,701 रुपये का फायदा होगा।

3 से 5 साल की एफडी पर मिलेगा इतना रिटर्न


वहीं, अगर आप PNB बैंक में 3 साल की अवधि में 5 लाख रुपये इन्वेस्ट (pnb bank fd Investment) करते हैं, तो आपको मैच्योरिटी पर कुल 6,04,915 रुपये मिलेंगे, जिसमे से आपको 1,04,915 रुपये का फायदा होगा। इसके साथ ही 4 साल की अवधि वाली एफडी में 5 लाख इन्वेस्टमेंट करने पर मैच्योरिटी पर कुल 6,47,111 रुपये मिलेंगे। इस हिसाब से देखें तो आपको इन्वेस्टमेंट राशि के अलावा 1,47,111 रुपये का लाभ होगा। वहीं, 5 साल की अवधि वाली एफडी (pnb bank fd Return) में 5 लाख रुपये निवेश करने पर मैच्योरिटी पर कुल 6,90,210 रुपये मिलेंगे, जिसमे से आपको 1,90,210 रुपये का लाभ होगा।