6 करोड़ PF खाताधारकों के लिए जरूरी खबर, अब एक लाख की जगह मिलेंगे 5 लाख रुपये
EPFO - देश के 6 करोड़ पीएफ खाताधारकों के लिए जरूरी खबर. दरअसल ईपीएफओ अपने सदस्यों के लिए महत्वपूर्ण राहत लेकर आ रहा है. कहा जा रहा है कि अब एक लाख की जगह पांच लाख रुपये मिलेंगे... इस अपडेट से जुड़ी पूरी जानकारी जानने के लिए इस खबर को पूरा पढ़ लें-

HR Breaking News, Digital Desk- कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) अपने सदस्यों के लिए महत्वपूर्ण राहत लेकर आ रहा है. मई में होने वाली सेंट्रल बोर्ड ऑफ ट्रस्टीज (CBT) की बैठक में एडवांस क्लेम के ऑटो-सेटेलमेंट लिमिट (ASAC) को 1 लाख रुपये से बढ़ाकर 5 लाख रुपये करने का प्रस्ताव है. इससे EPFO के लगभग 7.4 करोड़ सक्रिय सदस्यों को अपनी पीएफ खाते से बड़ी राशि आसानी से निकासी करने का अवसर मिलेगा, और यह प्रक्रिया मैन्युअल वेरिफिकेशन के बिना संभव होगी, जिससे सदस्यों को सरलता मिलेगी.
फिलहाल यह सीमा 1 लाख रुपये है, जिसे मई 2024 में ही 50 हजार से बढ़ाया गया था. लेकिन अब इसे पांच गुना बढ़ाकर 5 लाख करने की तैयारी है. एक रिपोर्ट के अनुसार, ऑटो क्लेम सेटलमेंट की संख्या वित्त वर्ष 2023-24 में करीब 90 लाख थी, जो बढ़कर 2024-25 में 2 करोड़ तक पहुंच गई है. यह दर्शाता है कि ऑटो-सेटेलमेंट की सुविधा सदस्यों के लिए काफी फायदेमंद रही है.
ATM और UPI से निकासी की सुविधा भी जल्द-
CBT की अगली बैठक में EPFO क्लेम्स को डिजिटल प्लेटफॉर्म, जैसे ATM और UPI के माध्यम से निकालने पर फैसला लिया जा सकता है. इसके लिए NPCI ने आवश्यक तकनीकी ढांचा तैयार कर लिया है. यदि यह प्रस्ताव पारित होता है, तो कर्मियों के लिए PF से पैसे निकालना आसान हो जाएगा, जैसा कि ATM से नकद निकासी करना। यह कदम कर्मचारियों को अपनी बचत तक तत्परता से पहुंचने में मदद करेगा.
बिना चक्कर काटे मिलेंगे पैसे-
EPFO के इस कदम से मेडिकल इमरजेंसी, घर की मरम्मत या उच्च शिक्षा जैसी जरूरतों के लिए रकम तुरंत और आसानी से मिल सकेगी. पहले 1 लाख से ऊपर की निकासी के लिए EPFO दफ्तर जाना पड़ता था और फिजिकल वेरिफिकेशन की प्रक्रिया लंबी होती थी. लेकिन अब यह बाधा हट जाएगी.
कम होगी प्रशासनिक परेशानी-
ग्रांट थॉर्नटन भारत के पार्टनर अखिल चंदना के अनुसार, “ASAC लिमिट बढ़ाना एक स्वागत योग्य कदम है. इससे PF अकाउंट होल्डर्स को इमरजेंसी में फंड तेजी से मिलेगा और EPFO अधिकारियों पर काम का दबाव भी कम होगा.”
क्या है ऑटो क्लेम सेटलमेंट-
कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने सदस्यों के लिए ऑटो क्लेम सेटलमेंट (Auto Claim Settlement) की व्यवस्था शुरू की है. इस प्रक्रिया के तहत, सदस्य बिना ऑफिस के चक्कर लगाए कुछ खास परिस्थितियों में अपने PF अकाउंट से पैसा निकाल सकते हैं. यह डिजिटल प्रक्रिया विशेष रूप से मेडिकल इमरजेंसी, घर की मरम्मत, शादी या पढ़ाई जैसे कारणों के लिए लागू होती है। इसके माध्यम से सदस्यों को जल्दी और सुविधाजनक तरीके से वित्तीय सहायता प्राप्त करने का अवसर मिलता है, जिससे उनकी आवश्यकताओं को समय पर पूरा किया जा सकता है.