home page

7 करोड़ PF खाताधारकों के लिए जरूरी खबर, अगले महीने से शुरू होगी ये सुविधा

EPFO - देश के सात करोड़ पीएफ खाताधारकों के लिए जरूरी खबर. दरअसल हाल ही में आए एक ताजा अपडेट के मुताबिक आपको बता दें कि पीएफ खाताधारकों के लिए अगले महीने से ये सुविधा शुरू हो जाएगी... जारी इस अपडेट से जुड़ी पूरी जानकारी जानने के लिए खबर को पूरा पढ़ लें-

 | 
7 करोड़ PF खाताधारकों के लिए जरूरी खबर, अगले महीने से शुरू होगी ये सुविधा

HR Breaking News, Digital Desk- (EPFO 3.0 : Fund Withdrawals via ATM) कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) के करोड़ों सदस्य EPFO 3.0 का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इसकी सबसे चर्चित खूबी पीएफ खातों से एटीएम के जरिये पैसे निकालने की सुविधा है. इस नई सुविधा के शुरू होने से सदस्यों को पीएफ का पैसा निकालने के लिए ऑनलाइन या ऑफलाइन क्लेम फॉर्म भरने की आवश्यकता नहीं होगी, जिससे प्रक्रिया काफी आसान हो जाएगी. (Epfo Latest Update)

EPFO 3.0 प्लेटफॉर्म के तहत वे अपने पीएफ का पैसा सीधे ATM से निकाल सकेंगे. अब तक ऐसी खबरें आती रही हैं कि यह सुविधा जून 2025 में शुरू हो सकती है. लेकिन जून का महीना तो अब खत्म होने वाला है. ऐसे में लोगों के मन में यह सवाल उठना स्वाभाविक है कि क्या यह सुविधा अगले कुछ दिनों में शुरू होने जा रही है? इस बारे में क्या है लेटेस्ट अपडेट. 

ATM से कब निकलेगा PF का पैसा-

ईपीएफओ (EPFO) 3.0 के लॉन्च के बाद पीएफ सदस्य अपने खाते से पैसे सीधे एटीएम या यूपीआई (UPI) के जरिए वैसे ही निकाल पाएंगे, जैसे वे अपने बचत खाते से निकालते हैं. इसके लिए क्लेम फॉर्म भरने की ज़रूरत नहीं होगी. हालांकि, यह सुविधा अभी शुरू नहीं हुई है; रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस पर तकनीकी काम जारी है ताकि रियल-टाइम ट्रांजैक्शन हो सके.

पीएफ खाते से लिंक बैंक के जरिये मिलेगी सुविधा-

हालांकि कहा यह भी जा रहा है कि EPFO का स्टेटस फिलहाल किसी बैंक का नहीं है. लिहाजा वह अभी सीधे-सीधे ATM की सुविधा नहीं दे सकता. इसलिए प्लान इस तरह बनाया गया है कि ATM से पैसे निकालने की सुविधा पीएफ खाते से लिंक बैंक अकाउंट के जरिये मुहैया कराई जाए. यह सुविधा लागू होने के बाद पीएफ का पैसा निकालना (EPF Withdrawal) बिलकुल उसी तरह आसान हो जाएगा जैसे किसी बैंक खाते से एटीएम कार्ड (atm card for bank account) के जरिए निकाला जाता है.

PF की सेविंग रिटायरमेंट के लिए बचाए रखना जरूरी-

भविष्य निधि का मकसद रिटायरमेंट (retirement) के लिए सेविंग (saving) को बढ़ावा देना है. ऐसे में एटीएम या UPI से पीएफ खाते में जमा पूरा बैलेंस निकालने की छूट नहीं दी जाएगी. कुल डिपॉजिट (deposit) का कुछ हिस्सा ही इस तरीके से निकाला जा सकेगा. PF का बाकी बैलेंस लॉक रहेगा ताकि रिटायरमेंट के लिए सेविंग बनी रहे.

अभी कैसे निकाला जाता है PF से पैसा-

इस समय EPFO सदस्य अपने पैसे निकालने के लिए ऑनलाइन या ऑफलाइन क्लेम फॉर्म भर सकते हैं. COVID-19 के दौरान शुरू हुई ऑटो-सेटलमेंट सुविधा में भी क्लेम करना होता है. यह प्रक्रिया अब पहले से तेज़ हो गई है, लेकिन इसमें अभी भी लगभग तीन दिन लगते हैं. 24 जून को सरकार ने ऑटो-सेटलमेंट की लिमिट ₹1 लाख से बढ़ाकर ₹5 लाख कर दी है, जिससे अब ₹5 लाख तक के क्लेम बिना मैन्युअल (manual) जांच के जल्दी प्रोसेस हो जाएंगे.

EPFO 3.0 से शुरू होगा डिजिटल सर्विस का नया दौर-

EPFO 3.0 दरअसल EPFO का एक अपग्रेडेड डिजिटल प्लेटफॉर्म है. इसके जरिए देशभर के 9 करोड़ से ज्यादा PF सब्सक्राइबर्स को तेज, पारदर्शी और यूजर-फ्रेंडली सेवा मिलेगी. नाम, जन्म की तारीख या बैंक डिटेल्स (bank details) में कोई गड़बड़ी हो, तो उसे ठीक करने के लिए भी अब फॉर्म भरकर दफ्तर जाने की जरूरत नहीं होगी. ये काम अब आप खुद घर बैठे ऑनलाइन कर पाएंगे.

साथ ही ऑनलाइन क्लेम में अब चेक या पासबुक की फोटो अपलोड (passbook photo upload) करने की जरूरत भी खत्म कर दी गई है. बैंक खाता (bank account) अपडेट करने के लिए अब एम्प्लॉयर वेरिफिकेशन भी जरूरी नहीं है. अब ये काम आप सिर्फ आधार बेस्ड ऑथेंटिकेशन से भी कर सकते हैं.

EPFO 3.0 का फायदा उठाने के लिए ये काम जरूर कर लें-

ATM से पैसा निकालने जैसी नई सुविधाओं का लाभ उठाने के लिए, आपका UAN सक्रिय होना चाहिए और आधार व बैंक खाते से जुड़ा होना चाहिए. यदि ये काम पूरे नहीं हुए हैं, तो इन्हें जल्द से जल्द कर लें. EPFO 3.0 के लॉन्च के बाद आप इन सभी डिजिटल सेवाओं का लाभ उठा पाएंगे. यह पारदर्शिता और गति बढ़ाएगा, जो डिजिटल इंडिया के दृष्टिकोण को मजबूत करेगा.

News Hub