home page

बैंक लॉकर वालों के लिए जरूरी खबर, RBI के नए नियम हुए लागू

RBI - अगर आप बैंक लॉकर का यूज करते हैं, तो तुरंत अपने बैंक शाखा में जाएं। दरअसल आपको बता दें कि आरबीआई (Reserve Bank of India) ने बैंक लॉकर के लिए नए नियम लागू किए हैं, जिसके तहत आपका बैंक लॉकर सील भी (bank locker seal) किया जा सकता है... ऐसे में इस अपडेट से जुड़ी पूरी जानकारी जरूर जान लें-

 | 
बैंक लॉकर वालों के लिए जरूरी खबर, RBI के नए नियम हुए लागू

HR Breaking News, Digital Desk- (Bank Locker) अगर आप बैंक लॉकर का उपयोग करते हैं, तो तुरंत अपने बैंक शाखा में जाएं। आरबीआई (Reserve Bank of India) ने बैंक लॉकर के लिए नए नियम लागू किए हैं, जिनके तहत सभी मौजूदा लॉकर धारकों को एक नया अपडेटेड रेंटल एग्रीमेंट साइन करना अनिवार्य है। यदि आप इसे साइन नहीं करते हैं, तो आपका बैंक लॉकर सील (bank locker seal) किया जा सकता है। यह आपके लिए बेहद ज़रूरी है कि आप जल्द से जल्द अपने बैंक से संपर्क करें-

क्या है पूरा मामला?

RBI ने अगस्त 2021 में बैंक लॉकर नियमों में बदलाव किया था ताकि ग्राहकों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके और ट्रांजेक्शन ज्यादा पारदर्शी बने। इन नियमों के तहत जिन ग्राहकों ने जनवरी 2023 से पहले लॉकर लिया है, उन्हें नया लॉकर एग्रीमेंट साइन करना जरूरी है।

बैंक लॉकर एग्रीमेंट को अपडेट करने के लिए RBI ने पहले जनवरी 2023, फिर दिसंबर 2023 और अंत में मार्च 2024 तक डेडलाइन बढ़ाई थी। हालांकि, लाखों ग्राहक अभी भी इस प्रक्रिया को पूरा नहीं कर पाए हैं। इसे देखते हुए, बैंकों ने RBI और वित्त मंत्रालय से डेडलाइन को दिसंबर 2025 तक बढ़ाने की मांग की है, ताकि ग्राहकों को पर्याप्त समय मिल सके और वे अपने लॉकर एग्रीमेंट को अपडेट कर सकें।

नए एग्रीमेंट में क्या लिखा है?

बैंक की सीमित जिम्मेदारी: अगर लॉकर में चोरी, आग या प्राकृतिक आपदा से नुकसान होता है, तो बैंक पूरी तरह जिम्मेदार नहीं होगा। लॉकर का किराया, इस्तेमाल के नियम और शिकायत निवारण की प्रक्रिया स्पष्ट रूप से बताई गई है। साथ ही बैंक को लॉकर सर्विस से जुड़ी सारी शर्तें ग्राहक को समझानी होंगी।

स्टांप पेपर: एग्रीमेंट नॉन-ज्यूडिशियल स्टांप पेपर पर साइन करना होगा।

किस-किस को करना है साइन?

- जनवरी 2023 से पहले लॉकर लेने वाले ग्राहक

- ज्वाइंट लॉकर होल्डर

- नामित व्यक्ति (Nominee) जोड़े हों।

- लॉकर का रिन्युअल या ब्रांच शिफ्ट कर रहे हों।

NRI और सीनियर सिटिजन ग्राहकों को स्टांप पेपर या बैंक ब्रांच तक पहुंचने में परेशानी हो सकती है, इसलिए उनके लिए खास सहूलियतें दी गई है।

कैसे पता करें आपने एग्रीमेंट साइन किया या नहीं?

अगर आपको यकीन नहीं है कि आपने नया एग्रीमेंट साइन (new aggrement sign) किया है या नहीं, तो अपनी बैंक ब्रांच (bank branch) में जाकर जानकारी लें। अगर नहीं किया है, तो तुरंत प्रक्रिया पूरी करें। साथ ही, अगर आपने अब तक नॉमिनी (nominee) नहीं जोड़ा है, तो वह भी जरूर जोड़ें। इससे भविष्य में किसी भी कानूनी समस्या से बचा जा सकता है।

किन डॉक्यूमेंट्स की जरूरत होगी?

पैन कार्ड

आधार कार्ड

पासपोर्ट (यदि उपलब्ध हो)

पुराना लॉकर एग्रीमेंट या संबंधित डॉक्यूमेंट