home page

SBI, PNB और HDFC बैंक में FD कराने वालों के लिए जरूरी खबर, जानिये अब समय से पहले एफडी तोड़ने पर कितनी लगेगी पेनाल्टी

Fixed Deposit Rules : लोग अपने भविष्य को आर्थिक रूप से सुरक्षित करने के लिए अपने बचत के पैसों को एफडी में निवेश (FD investment) करते हैं ताकि आगे चलकर वे इससे अच्छा रिटर्न पा सकें। कई बार कुछ लोग अचानक पैसों की जरूरत में बिना कुछ सोचे मैच्योरिटी के समय से पहले ही एफडी तुड़वाने (fine on FD breaking) का निर्णय भी लेते हैं। ऐसा करने पर पेनाल्टी के रूप में उनको बहुत नुकसान होता है। अगर आपने भी SBI, PNB और HDFC बैंक में एफडी करवाई है तो इसे तुड़वाने से पहले जान लें कि आपको ऐसा करने पर कितनी पेनाल्टी देनी होगी।

 | 
SBI, PNB और HDFC बैंक में FD कराने वालों के लिए जरूरी खबर, जानिये अब समय से पहले एफडी तोड़ने पर कितनी लगेगी पेनाल्टी

HR Breaking News - (FD news rules)। आजकल एफडी को सुरक्षित निवेश और कम समय में ज्यादा रिटर्न (return on FD) का अच्छा विकल्प माना जाता है। कई बार अचानक फाइनेंशियल इमरजेंसी में इसे तुड़वाना भी पड़ता है।

 

ऐसा करने पर फायदे की बजाय एफडी कराने वाले को पेनाल्टी चुकानी पड़ती है और आर्थिक नुकसान उठाना पड़ता है। अन्य बैंकों की तरह ही SBI, PNB और HDFC बैंक भी बीच में ही एफडी तुड़वाने वालों पर पेनाल्टी (FD breaking penalty) लगाते हैं। इन बैंकों में से किसी में भी आपने एफडी कराई है तो इसे ब्रेक करने पर लगने वाली पेनाल्टी के बारे में जरूर जान लें।

 

इस तरह से वसूली जाती है पेनाल्टी-


FD कराते समय बैंक की ओर से जिस ब्याज दर (interest rates on FD) का लाभ ग्राहक को दिया जाना तय होता है, वह एफडी ब्रेक करने पर नहीं मिलता। बीच में एफडी तुड़वाने पर यानी एफडी की मैच्योरिटी (fine on FD breaking before maturity) से पहले इससे पैसे निकलवाने पर तय की गई ब्याज दर से कम ब्याज दर मिलती है।

यह आमतौर पर 1 प्रतिशत कम हो जाती है, यह पेनाल्टी के रूप में मानी जाती है। इस पेनाल्टी से तभी बचा जा सकता है जब उसी बैंक (Bank FD Rules) में तुड़वाई जाने वाली अवधि से अधिक अवधि की एफडी तुरंत करवाई जाए। हालांकि अलग-अलग बैंकों में अलग अलग नियम (FD rules in banks) इसके लिए हो सकते हैं। 


SBI में यह है नियम -


भारतीय स्टेट बैंक 5 लाख रुपये तक की फिक्स्ड डिपोजिट (SBI FD rules) से पैसा मैच्योरिटी से पहले निकालने पर 0.50 प्रतिशत पेनाल्टी लगाता है। अगर 5 लाख रुपये से अधिक की एफडी को ब्रेक किया जाता है तो यह पेनाल्टी (SBI FD pwnalty rules) दोगुनी यानी 1 प्रतिशत हो जाती है। इसका मतलब है कि बैंक तय की गई ब्याज दर से 0.50 या 1 प्रतिशत कम देगा।


HDFC Bank लगाता है इतनी पेनाल्टी -


एचडीएफसी बैंक की एफडी (HDFC penalty on FD) को बीच में ब्रेक करने पर निकासी पर एफडी पर मिलने वाले ब्याज का 1 प्रतिशत कम कर देगा। एफडी से आंशिक निकासी करने पर अनुबंधित दर के बजाय बैंक के पास जमा रहने वाली राशि व अवधि को देखते हुए पेनाल्टी (HDFC FD breaking penalty) लगाई जाती है।


PNB में FD की प्री-मैच्योर निकासी पर पेनाल्टी-


पंजाब नेशनल बैंक की ओर से डोमैस्टिक एफडी (PNB FD penalty) को समय से पहले तुड़वाने पर पेनाल्टी के रूप में एफडी  पर दिए जा रहे ब्याज अनुसार 1 प्रतिशत पेनाल्टी लगाता है, वहीं एफडी (PNB FD breaking penalty) से आंशिक निकासी पर 1 प्रतिशत कम ब्याज देता है।

इसमें बचाव तब हो सकता है जब  पीएनबी की एक एफडी तोड़कर दोबारा दूसरी एफडी (PNB FD rules) अधिक अवधि के लिए पीएनबी में ही खोलते हैं। इस स्थिति में कोई जुर्माना नहीं लिया जाता।