SBI, HDFC और PNB ग्राहकों के लिए जरूरी खबर, अब इतना रखना होगा मिनिमम बैलेंस
Minimum Balance Limit : देश के तीन बड़े बैंकों ने अपने ग्राहकों के लिए खातों में मिनिमम बैलेंस रखने की लिमिट तय की है। इनमें SBI, PNB और HDFC बैंक शामिल हैं। अब इन बैंक ग्राहकों को अपने बैंक खातों में न्यूनतम बैलेंस (Minimum balance rules) बनाए रखना होगा। आइये जानते हैं कौन से बैंक ने मिनिमम बैलेंस की क्या लिमिट तय की है।
HR Breaking News - (minimum balance)। देश के कई बैंकों ने आरबीआई के निर्देशानुसार ग्राहक की ओर से बचत खाते में मिनिमम बैलेंस मैंटेन रखने के नियम (Saving account rules) तय किए हैं। इन बैंकों में SBI, HDFC और PNB बैंक भी शामिल हैं।
बता दें कि बैंक खाते को सुचारु तरीके से चलाने के लिए इसमें मिनिमम बैलेंस (Minimum balance new rules) बनाए रखना होता है। यह बैलेंस रखने का नियम ग्रामीण, कस्बा व शहरी ग्राहकों के लिए अलग अलग है। खबर में जानिये मिनिमम बैलेंस को लेकर कौन से बैंक का क्या नियम है।
SBI में मिनिमम बैलेंस का नियम-
सरकारी क्षेत्र के स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI minimum balance rule) ने मार्च 2020 से बचत खातों पर मिनिमम बैलेंस के नियम को खत्म कर दिया है। इससे पहले एसबीआई (SBI) के उपभोक्ताओं के लिए भी यह नियम लागू था। ग्राहक को तब खाते में एक हजार से लेकर तीन हजार रुपये तक औसत रूप से बैलेंस के रूप में रखने पड़ते थे। यह नियम (SBI bank account rules) ग्रामीण व शहरी खातों के हिसाब से था।
HDFC में मिनिमम बैलेंस की लिमिट-
एचडीएफसी निजी क्षेत्र का सबसे बड़ा बैंक है। (HDFC minimum balance) इस बैंक में शहरी ब्रांच में जिसका खाता है उसके लिए मिनिमम बैलेंस के लिए 1 वर्ष 1 दिन की अवधि तय की गई है। एक महीने का मिनिमम बैलेंस (HDFC minimum balance rules) दह हजार रुपये तय है।
इसकी एवज में बैंक में एक लाख रुपये की एफडी भी करवा सकते हैं। छोटे कस्बों के लिए मिनिमम बैलेंस की लिमिट पांच हजार रुपये या 50 हजार रुपये की एफडी (Fixed deposit) तय की गई है। ग्रामीण शाखाओं में ढाई हजार रुपये या 25 हजार की एफडी करवाकर मिनिमम बैलेंस की शर्त का पूरा किया जा सकता है।
पंजाब नेशनल बैंक का नियम -
पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank) में मिनिमम बैलेंस की लिमिट खाते के प्रकार व क्षेत्र के हिसाब से तय की गई है। ग्रामीण इलाकों की बैंक शाखा में खाता होने पर 1000 रुपये मिनिमम बैलेंस (PNB minimum balance rules) रखना जरूरी है। कस्बों के लिए दो हजार व शहरों में मिनिमम बैलेंस की लिमिट 5 हजार रुपये तय की गई है। मेट्रो शहर की बैंक शाखा में खाता होने पर (PNB minimum balance) यह राशि 10 हजार रुपये तय की गई है।
खुलवा सकते हैं जीरो बैलेंस खाता-
अगर आपको खाते में मिनिमम बैलेंस (Minimum balance for saving account) बनाए रखने के झंझट से बचना है तो आप जीरो बैलेंस खाता (zero balance account) खुलवा सकते हैं। आजकल कई बैंक ये सुविधा ग्राहकों को प्रदान करते हैं। इसके अलावा सैलरी अकाउंट (salary account rules) में भी मिनिमम बैलेंस रखने की कोई बाध्यता नहीं होती।
मिनिमम बैलेंस न रखने पर जुर्माना-
मिनिमम बैलेंस न रखने पर हर बैंक (bank rules for minimum balance) की ओर से जुर्माना लगाए जाने का नियम अलग अलग है। यह 100 से लेकर 500 रुपये (fine on not maintaining minimum balance) प्रति माह भी हो सकता है। आरबीआई का एक नियम यह भी कहता है कि बैंक फाइन लगाकर खाते को शून्य तो कर सकते हैं पर माइनस नहीं कर सकते। यदि खाताधारक खाता (bank account rules) बंद करवाना चाहता है तो उससे माइनस की रकम की डिमांड नहीं की जा सकती।
