home page

SBI, HDFC, IDFC, Axis और केनरा बैंक ग्राहकों के लिए जरूरी खबर, अब इतना रखना होगा मिनिमम बैलेंस

Minimum Balance Limit : बैंक खाताधारकों को अपने खाते को सुचारु रूप से चलाने के लिए मिनिमम बैलेंस रखना होता है। अब मिनिमम बैलेंस की नई लिमिट के अनुसार खासतौर से एसबीआई, एचडीएफसी, आईडीएफसी और  केनरा बैंक के ग्राहकों को निर्धारित बैलेंस (minimum balance rules) रखना जरूरी है। आइये जानते हैं कौन से बैंक खाताधारक को कितना मिनिमम बैलेंस रखना होगा।

 | 
SBI, HDFC, IDFC, Axis और केनरा बैंक ग्राहकों के लिए जरूरी खबर, अब इतना रखना होगा मिनिमम बैलेंस

HR Breaking News - (Minimum Balance)। देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई सहित एचडीएफसी, आईडीएफसी और एक्सिस बैंक ग्राहकों के लिए बेहद जरूरी खबर है। अब इन बैंकों के ग्राहकों को मिनिमम बैलेंस (minimum balance new rules) के रूप में तय की गई लिमिट अनुसार मिनिमम बैलेंस रखना होगा। अधिकतर बैंक खाताधारकों को इस बारे में पता ही नहीं होता, जिस कारण उनका खाता सुचारु नहीं रह पाता है। इन सभी बैंकों की मिनिमम बैलेंस लिमिट (minimum balance rules 2025) को जानिये इस खबर में।

IDFC फर्स्ट बैंक में इतनी है लिमिट-


IDFC फर्स्ट बैंक में आपका खाता है तो अपने खाते में मिनिमम बैलेंस लिमिट (minimum balance limit in IDFC first bank) जरूर रखें। यह लिमिट खाते के प्रकार के हिसाब से 10 हजार रुपये से लेकर 25 हजार रुपये तक है। ऐसे में आपको अपने खाते के प्रकार का पता करते हुए मिनिमम बैलेंस रखना होगा।

HDFC बैंक खाते में हर माह इतनी रकम रखें-


निजी क्षेत्र का सबसे बड़ा बैंक HDFC मिनिमम बैलेंस (HDFC minimum balance limit) के रूप में ग्रामीण इलाकों में 2500 रुपये की शर्त लागू किए हुए है। शहरी इलाकों में यह लिमिट 10 हजार रुपये है।

एक्सिस बैंक खाते में रखने होंगे इतने रुपये-


एक्सिस बैंक में अगर किसी ग्राहक का खाता है तो उसे सेमी अर्बन या ग्रामीण क्षेत्र के खाते पर 10 हजार रुपए औसत रूप से मासिक बैलेंस (axis bank minimum balance limit) रखना जरूरी है। यह अमाउंट न रखने पर 6 प्रतिशत पेनल्टी लगेगी। यह पेनेल्टी उस राशि पर लगेगी जो 10 हजार से जितनी कम होगी। हालांकि फिलहाल बैंक मैक्सिसम 600 रुपये तक पेनल्टी ग्राहक पर लगा रहा है।

भारतीय स्टेट बैंक में नहीं यह शर्त लागू-


देश का सबसे बड़ा सरकारी बैंक भारतीय स्टेट बैंक (SBI) तो साल 2020 में ही सभी तरह के बचत खातों से न्यूनतम बैलेंस (SBI minimum balance limit ) की शर्त को खत्म कर चुका है। अब इन खातों में बैलेंस कम होने पर ग्राहकों पर कोई जुर्माना नहीं लगेगा।

केनरा बैंक ने दी ग्राहकों को यह राहत-


बचत खाते भी कई तरह के होते हैं। केनरा बैंक (canara bank minimum balance limit ) ने इसी साल मई माह में ही  सभी प्रकार के बचत खातों यानी नियमित बचत खाता (saving account rules), वेतन खाता और एनआरआई बचत खाते (NRI saving account rules) पर औसत मासिक बैलेंस की शर्त को खत्म कर दिया है। इससे ग्राहकों को काफी राहत मिली है।


बैंक ऑफ बड़ौदा ने भी हटाया चार्ज-


अब बैंक ऑफ बड़ौदा (BOB) के बैंक ग्राहकों को भी बड़ी राहत मिली है। 1 जुलाई 2025 से उन्हें अपने स्टैंडर्ड सेविंग्स अकाउंट्स में न्यूनतम बैलेंस न रखने पर चार्ज (BOB minimum balance limit charge) नहीं देना होगा। लेकिन यह सुविधा प्रीमियम सेविंग अकाउंट स्कीम पर लागू या मान्य नहीं होगी।


इंडियन बैंक का नियम-


इंडियन बैंक के बचत खाताधारकों को अब कोई मिनिमम बैलेंस (indian bank minimum balance limit ) रखने का झंझट नहीं होगा। इस पर चार्ज खत्म कर दिया गया है। यह नियम इसी साल 7 जुलाई से लागू इस बैंक के ग्राहकों के लिए लागू हो गया है।


ICICI बैंक ने किया यह बदलाव-


ICICI बैंक (ICICI bank minimum balance limit ) ने बड़े शहरों की शाखाओं वाले खाताधारकों के मिनिमम बैलेंस की लिमिट 10 हजार से सीधी 50 हजार रुपये कर दी है। अर्धशहरी शाखाओं में न्यूनतम बैलेंस (minimum balance limit new rules) की सीमा 5 हजार से 25 हजार रुपये कर दी गई है। इस बैंक की ग्रामीण शाखाओं के उपभोक्ताओं को 10 हजार रुपये मिनिमम बैलेंस के रूप में रखने होंगे। यह पहले 2500 रुपये थी। 1 अगस्त से इन नियमों को लागू किया गया है।

जानिये मिनिमम एवरेज बैलेंस के बारे में-


देश के अलग-अलग बैंकों में मिनिमम बैलेंस (saving account minimum balance limit) रखने की शर्तें अलग-अलग हैं। ऐसे में आपके लिए यह ध्यान रखना जरूरी है कि जिस बैंक में आपका सेविंग अकाउंट है या बचत खाता खुलवा रहे हैं, वहां मिनिमम बैलेंस रखने की लिमिट (minimum balance limit ) कितनी है। मिनिमम एवरेज बैलेंस वह औसत रकम है जो ग्राहक के बैंक खाते में हर महीने रहनी चाहिए। हालांकि कई बैंकों (bank account news) ने बचत खाते पर इस झंझट को खत्म कर दिया है।