home page

FD में निवेश करने वालों को तगड़ा झटका, इन बैंकों ने घटा दी ब्याज दरें

FD Interest Rates - जब बात निवेश की आती है तो हर कोई एफडी यानी फिकस्ड डिपॉजिट को चुनता है। क्योंकि एफडी में पैसा सुरक्षित रहता है और गारंटीड रिटर्न मिलता है। लेकिन समय समय पर बैंक एफडी की ब्याज (FD Rate Update) दरों में बदलाव करते रहते हैं। इस समय एफडी में निवेश करने वालों को बैंकों ने तगड़ा झटका दिया है। दरअसल, कई बैंकों ने एफडी की ब्याज दरों में कटौती की है। ऐसे में अगर आप एफडी में निवेश करने की सोच रहे हैं तो यह जरूर जान लें कि निवेश करने पर कब फायदा मिलेगा और कब नुकसान हो सकता है। 

 | 
FD में निवेश करने वालों को तगड़ा झटका, इन बैंकों ने घटा दी ब्याज दरें

HR Breaking News - (Fixed Deposit Interest Rates)। फिक्स्ड डिपॉजिट निवेश के मामले में भारत का सबसे लोकप्रिय विकल्प है। देश के प्राइवेट और सरकार बैंक निवेशकों को आकर्षित करने के लिए साल दर साल एफडी की ब्याज दरों में इजाफा करते रहते हैं। लेकिन पिछले कुछ सालों में FD में पर अच्छा ब्याज कमाने वाले निवेशकों को अब कई बैंकों ने बड़ा झटका दिया है। दरअसल, देश के कई बैंकों ने एफडी (FD investment tips) की ब्याज दरों में कटौती करनी शुरू कर दी है। 

देश के सबसे बड़े प्राइवेट बैंक HDFC बैंक ने 3 करोड़ से कम की कुछ एफडी ( HDFC Bank FD Rate) पर ब्याज दरों को घटा दिया है, जोकि 1 अप्रैल 2025 से प्रभावी हो गई हैं। इसी के साथ देश के सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI FD Rate) ने भी अपनी अमृत कलश नाम की स्पेशल FD योजना को 31 मार्च को बंद कर दिया है, जिसमें 400 दिनों के लिए 7.10 प्रतिशत इंटरेस्ट मिलता था। 

निवेशकों के लिए नए फाइनेंशियल ईयर की शुरुआत अच्छी नहीं रही है। RBI यानी  भारतीय रिज़र्व बैंक की अगली मौद्रिक नीति बैठक से पहले ही HDFC बैंक, यस बैंक और बंधन बैंक ने भी अपनी एफडी (FD Rate) की ब्याज दरों को अपडेट कर दिया है। आरबीआई द्वारा पिछले पांच सालों में पहली बार फरवरी 2025 में रेपो रेट (repo rate Update) में 0.25 प्रतिशत की कटौती की है, जिसके बाद भी बैंकों ने एफडी इंटरेस्ट रेट को घटा दिया है। 


 एक्सपर्ट्स कहना है कि आरबीआई (RBI) की अगली बैठक 7 से 9 अप्रैल के बीच होने वाली है। संभावना है कि इस बार RBI फिर से रेपो रेट में कटौती कर सकता है। बताया जा रहा है कि दुनियाभर में व्यापार पर लगने वाले टैक्स (टैरिफ) की वजह से ग्रोथ पर असर पड़ सकता है, और ऐसे हालात में पॉलिसी में बदलाव (जैसे ब्याज दरों में कटौती) हो सकती है साथ ही, महंगाई भी अब कंट्रौल में है, ऐसे में रेपो रेट में कटौती करने के लिए आरबीआई के पास यह अच्छा मौका है। 

HDFC बैंक ने की एफडी ब्याज दरों में कटौती - 

एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank FD Rate) ने 2 स्पेशल अवधि वाली एफडी की ब्याज दरों को कम कर दिया है। प्राइवेट सेक्टर के दिग्गज बैंक एचडीएफसी बैंक ने 2 साल 11 महीने की एफडी पर 35 बेसिस पॉइंट यानी 0.35 फीसदी की ब्याज दर से कटौती की है। 
 इसके अलावा बैंक ने 4 साल 7 महीने की एफडी पर ब्याज दरें (FD Rate Update) 40 बेसिस पॉइंट यानी 0.40 प्रतिशत तक घटा दी है। अब इन दोनों एफडी पर वार्षिक 7 फीसदी की दर से ब्याज प्रदान किया जा रहा  है। वरिष्ठ नागरिकों को पहले की तरह सामान्य ग्राहकों से 0.5 प्रतिशत ज्यादा ब्याज मिलेगा। एफडी पर ये नई ब्याज दरें 3 करोड़ से कम की FD पर लागू हैं।


वर्तमान में  HDFC बैंक की सबसे ज्यादा ब्याज दर 7.25 प्रतिशत है, जो 21 महीने की एफडी पर मिल रही है। इससे ज्यादा अवधि वाली  एफडी (FD) पर ब्याज दर घटकर 7 प्रतिशत रह गई हैं।

Yes Bank ने घटाई एफड की ब्याज दरें - 

Yes Bank ने कुछ खास अवधि वाली एफडी पर ब्याज दरों (Yes Bank FD Interest Rate) को 0.25 फीसदी तक कम कर दिया है। अब बैंक 12 महीने से 24 महीने की FD पर 7.75 प्रतिशत ब्याज दे रहा है, जबकी पहले प्राइवेट सेक्टर बैंक इस अवधि वाली एफडी (FD) पर  8 प्रतिशत ब्याज ऑफर कर रहे थे। 

बंधन बैंक एफडी पर अब दे रहा इतना ब्याज - 

बंधन बैंक (Bandhan Bank FD Rates)  ने 3 अप्रैल 2025 से 3 करोड़ से अधिक की एफडी की ब्याज दरों में बदलाव कर दिया है। अब बैंक में 12 से 13 महीने अवधि वाली एफडी पर वार्षिक 8 फीसदी की दर से ब्याज मिल रहा है, जबकि समान टेन्योर वाले नॉन-कैलेबल एफडी (FD) पर बैंक अपने ग्राहकों को 8.3 प्रतिशत तक का ब्याज ऑफर कर रहा है। 


 बता दें कि कैलेबल एफडी (Callable FD) वह होती है जिसे बैंक जरूरत पड़ने पर समय से पहले बंद कर सकता है, जबकि नॉन कैलेबल एफडी (non callable fd)को तय समय से पहले बंद नहीं किया जा सकता है।


एक्सपर्ट्स ने दी राय - 

एक्सपर्ट्स का मानना है कि सा 2025 में आरबीआई रेपो रेट को घटा सकता है। ऐसे में पूरी संभावना है कि बैंक एफडी की ब्याज दरों कटौती (FD interest rates cut) कर सकते हैं। अगर आप एफडी में निवेश करके मोटा मुनाफा कमाना चाहते हैं तो इस समय अच्छी ब्याज दरों पर निवेश करना एक समझदारी भरा कदम हो सकता है।

खासकर 365 से 730 दिनों की FD टेन्योर उन लोगों के लिए बढ़िया है जो शॉर्ट टर्म निवेश की सोच रहे हैं। मौजूदा समय में निवेश करने पर आपको तगड़ा रिटर्न मिल सकता है। ऐसे में आने वाले समय में एफडी की ब्याज दरें घटने से आपको नुकसान नहीं उठना पड़ेगा। यदि आप सही तरीके से निवेश करते हैं तो बिना किसी नुकसान के अच्छा-खास प्रॉफिट निकाल सकते हैं।