home page

Delhi-NCR समेत 30 से ज्यादा जगहों पर इनकम टैक्स की बड़ी कार्रवाई, बरामद किया कई करोड़ कैश

Delhi-NCR - हाल ही में आयकर विभाग को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। मिली जानकारी के मुताबकि आपको बता दें कि इनकम टैक्स ने करोड़ों की ज्वेलरी, कैश और कई अहम दस्तावेज बरामद किए हैं। आयकर विभाग की यह छापेमारी दिल्ली, एनसीआर समेत 30 से ज्यादा ठिकानों पर चल रही है...
 | 
Delhi-NCR समेत 30 से ज्यादा जगहों पर इनकम टैक्स की बड़ी कार्रवाई, बरामद किया कई करोड़ कैश

HR Breaking News, Digital Desk- Income Tax Raid: इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने वित्तीय अनियमितता मामले में दिल्ली और एनसीआर के कई बड़े ग्रुप पर छापेमारी कर रही है। आयकर विभाग की यह कार्रवाई बीते चार दिनों से चल रही है। सूत्रों के मुताबकि छापेमारी में विभाग को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। बताया जा रहा है कि इनकम टैक्स ने करोड़ों की ज्वेलरी, कैश और कई अहम दस्तावेज बरामद किए हैं।

30 ज्यादा ठिकानों पर छापेमारी-

प्राप्त जानकारी के अनुसार, इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ROF Group,ORRIS Group, PIONEER Builders Group और RPS Education Society ग्रुप के दिल्ली, एनसीआर, गुरुग्राम, रेवाड़ी समेत 30 ठिकानों पर छापेमारी कर रही है।

 

इससे पहले 17 सितंबर को केंद्रीय जांच ब्यूरो ने 19.96 लाख रुपये की कथित रिश्वतखोरी मामले में एक प्राइवेट कंपनी के मालिक, निजी व्यक्तियों, ब्रिज एंड रूफ कंपनी (इंडिया) लिमिटेड के सीएमडी के कार्यकारी सचिव (एक लोक सेवक) सहित सात आरोपियों को गिरफ्तार किया था। CBI पकड़े गए आरोपियों के कोलकाता, दिल्ली, नोएडा, मुंबई, नागपुर, राजकोट समेत कई ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। कार्रवाई में सीबीआई को कई आपत्तिजनक दस्तावेज, डिजिटल साक्ष्य और 26.60 लाख (लगभग) नगदी हाथ लगी थी। बता दें कि इनकम टैक्स और केंद्रीय जांच ब्यूरो देश में भ्रष्टाचार विरोधी अभियान के तहत कई जगहों पर छापेमारी कर रही है।