income tax department : आपके इस लेनदेन पर है इनकम टैक्स विभाग की चील जैसी नजर, 100 प्रतिशत आएगा इनकम टैक्स का नोटिस
income tax notice : भारत सरकार के वित्त मंत्रालय के अधीन आने वाला आयकर विभाग देश में रुपयों के लेन देन पर नजर रखता है और आयकर की वसूली करता है। इनकम टैक्स विभाग (income tax department) को जहां लगता है गड़बड़ हो रही है, वहीं नोटिस भेजकर जवाब तलब करता है और सख्त कार्रवाई भी आयकर विभाग समय समय पर करता रहता है। जब इनकम टैक्स (income tax) की रेड पड़ती है तो अच्छे अच्छों के पसीने छूट जाते हैं।
Hr Breaking News (income tax department notice) : आयकर विभाग वैसे तो आपके हर लेन देन पर नजर रखता है, लेकिन कई बार ट्रांजेक्शन ऐसे हो जाते हैं जिनपर आयकर विभाग का नोटिस (income tax department) आएगा ही आएगा। आपको नोटिस आने के बाद ही पता चलेगा कि आपने क्या किया है। इसलिए आपको आयकर के नियमों और नोटिस के मतलब का अवश्य पता होना चाहिए। आयकर विभाग (income tax latest update) जब नोटिस भेजता है तो क्या करना चाहिए और किन ट्रांजेक्शन पर आयकर विभाग आपको नोटिस भेजेगा आइए जानते हैं।
ये भी जानें : 8th pay commission : केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स के आठवें वेतन आयोग पर सरकार का रूख साफ, आया लिखित जवाब
Income Tax विभाग की ट्रांजेक्शन पर रहती है चील जैसी नजर
डिजिटलाइजेशन के जमाने में हमारी छोटी से बड़ी ट्रांजेक्शन ऑनलाइन हो जाती है। कई लोग कैश ट्रांजेक्शन करना पसंद करते हैं। इसपर आयकर विभाग नजर रखता है। कई लोग आयकर विभाग (IT raid) की नजरों से बचने के लिए कैश लेनदेन करते हैं। लेकिन आपको पता भी नहीं चलेगा कब आयकर विभाग की रडार (IT) पर आप आ गए। आयकर विभाग चील जैसी नजर इन ट्रांजेक्शन पर रखता है और आपके पास सीधा नोटिस ही आएगा।
जानिए कब कब आ सकते हैं आयकर विभाग के नोटिस
आयकर विभाग (income tax department) के नियमों के अनुसार अगर आप एक वित्त वर्ष में दस लाख रुपये ज्यादा कैश अपने खाते में जमा कराते हैं तो इस आय का सोर्स आपको आयकर विभाग को बताना होगा। ऐसा नहीं किया तो आयकर विभाग का नोटिस आएगा ही आएगा। इसमें आपने चाहे एक अकाउंट में या ज्यादा अकाउंट में पैसे जमा कराए हो।
ये भी जानें : Property Rules : सिर्फ रजिस्ट्री से नहीं बनते प्रॉपर्टी के मालिक, ये डॉक्यूमेंट होता है सबसे अहम
FD को लेकर भी मांगा जा सकता है जवाब
आयकर विभाग (income tax) की ओर से आपको तब भी नोटिस आ सकता है जब आप 1 लाख या उससे ऊपर की एफडी कैश में करवाते हैं। इसमें भी आयकर विभाग आपको नोटिस दे सकता है और जवाब मांग सकता है।
प्रोपर्टी खरीदते हुए रखें खास ध्यान
प्रोपर्टी काफी महंगी होती है। अगर आप कोई भी प्रोपर्टी खरीदना चाह रहे हैं तो ऐसे समय में मोटा पैसा लगता है। आप 30 लाख रुपये या ज्यादा कैश के साथ प्रोपर्टी की कीमत का भुगतान करते हैं तो प्रोपर्टी रजिस्ट्रार (property registrar) की ओर से आयकर विभाग (income tax) को सूचना दी जाएगी। इसमें आयकर विभाग भी आपसे पूछ सकता है कि आपके पास ये कैश कहां से आया।
आयकर विभाग आपको तब भी नोटिस भेज सकता है जब आप एक लाख रुपये से ज्यादा की क्रेडिट कार्ड की पेमेंट कैश में करते हैं। आयकर विभाग आपसे आय का स्त्रोत पूछ सकता है। इसके अलावा दस लाख से ज्यादा का कहीं भी भूगतान करते हैं तो भी आयकर विभाग (income tax department) का नोटिस आ सकता है।
कैसे दें इनकम टैक्स के नोटिस का जवाब
इनकम टैक्स विभाग (income tax) का नोटिस बेवजह नहीं आता है। जब भी आता है तो कुछ वजह होती है। इसलिए सबसे पहले नोटिस को आराम से पढ़ें कि किस वजह से आया है। बिना डरे और घबराए नोटिस का स्पष्ट और सही जवाब दें। जो भी पूछा गया हो वो बता दें।