home page

Income Tax : टैक्सपेयर्स के लिए काम की खबर, इन सरकारी स्कीम्स से बचा सकते हैं मोटा टैक्स

Government Investment Schemes : देश में है नागरिक को अपनी कमाई का कुछ हिस्सा सरकार को टैक्स के रूप में पेय करना होता है। ऐसे में अगर आप भी टैक्सपेयर है तो आज की है खबर आपके लिए बड़े ही काम की है। आज की इस खबर में हम आपको बताने जा रहे हैं उन सरकारी स्कीमों के बारे में जिनके तहत आप मोटा टैक्स बचा सकते हैं।
 | 
Income Tax : टैक्सपेयर्स के लिए काम की खबर, इन सरकारी स्कीम्स से बचा सकते हैं मोटा टैक्स

HR Breaking News : (Income Tax) नए फाइनेंशियल ईयर 2025-26 में टैक्सपेयर्स ओल्ड या न्यू टैक्स रिजीम (Old or New Tax Regime) के तहत टैक्स बचाने के लिए प्लानिंग भी करने लगे हैं। 


अगर आप अपनी इनकम टैक्स लायबिलिटी (Income Tax Liability) को कम करना चाहते हैं और किसी ऐसे प्लान में इंवेस्ट करना चाहते हैं, जिससे आपको बेहतर रिटर्न मिले, तो सरकार की 5 इंवेस्टमेंट स्कीम (Investment Scheme) आपकी मदद कर सकती हैं। 


इनमें इंवेस्ट करके आप न सिर्फ अपना टैक्स बचा पाएंगे, बल्कि भविष्य में बेहतर रिटर्न भी पा सकेंगे। सरकारी योजना होने के कारण इनमें पैसा डूबने का कोई रिस्क भी नहीं होगा।

 

 

1) पब्लिक प्रॉविडेंट फंड (PPF)


अगर आप टैक्स में छूट और रिटर्न (Tax exemptions and returns) वाले निवेश की तलाश में हैं,तो पब्लिक प्रॉडिडेंट फंड यानी PPF में निवेश बहुत अच्छा ऑप्शन हो सकता है। PPF में निवेश EEE की कैटेगिरी में आता है। इस स्कीम में आपको इनकम टैक्स में छूट का पूरा फायदा मिलता है।


मैच्योरिटी पर मिलने वाली रकम भी कोई टैक्स नहीं देना होता। PPF में निवेश वैसे तो 15 साल के लिए होता है। लेकिन आप जब तक चाहे अपना पैसा जमा रख सकते हैं। इसपर आपको ब्याज मिलता रहेगा।


PPF अकाउंट में सरकार आपको सिक्योरिटी की गारंटी देती है। इस समय इसपर 7.1% सालाना ब्याज मिल रहा है।


इसे डायरेक्ट सरकार रेगुलेट करती है। सरकार ही हर 3 महीने में इसपर मिलने वाला ब्याज तय करती है। इसलिए ये मार्केट रिस्क से पूरी तरह सेफ है।


मिनिमम निवेश की रकम 500 रुपये रखी गई है। एक साल में मैक्सिमम 1.5 लाख रुपये निवेश किया जा सकता है।


एक फाइनेंशियल ईयर में मैक्सिमम 12 इंस्टॉलमेंट में पैसे जमा करा सकते हैं।PPF अकाउंट पर आपको इमरजेंसी के समय लोन भी मिलता है।


2) नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट 


राष्ट्रीय बचत प्रमाणपत्र एक सुरक्षित निवेश  (best option for invest) योजना है। अगर आप NSC में निवेश करना चाहते हैं तो इसमें 5 साल का लॉक इन पीरियड होता है। यानी इसमें 5 साल के निवेश के बाद पैसा मिलेगा। इसमें आपको 6.8 फीसदी का ब्याज मिलता है। इसमें कम से कम 1000 रुपये से निवेश कर सकते हैं। अगर आप बैंक से कर्ज ले रहे हैं तो आप NSC को सिक्योरिटी के तौर पर रख सकते हैं।


NSC में आप तीन तरह से निवेश कर सकते हैं- सिंगल, जॉइंट A टाइप और जॉइंट B टाइप। आप 1 साल से पहले NSC ट्रांसफर नहीं कर सकते।


लेकिन, अगर कोर्ट NSC होल्डर की मौत की स्थिति में इसे ट्रांसफर करने का आदेश देती है तो ऐसा किया जा सकता है।


इसके अलावा यह भी ध्यान रखना होगा कि जिस NSC को ट्रांसफर किया जा रहा है वह खरीदने लायक है।


अगर NSC को नाबालिग को ट्रांसफर किया जा रहा है, तो अभिभावक के हस्ताक्षर जरूरी हैं।

3) सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम


अगर आप सीनियर सिटिजन हैं और सेफ इन्वेस्टमेंट के साथ टैक्स भी बचाना चाहते हैं, तो पोस्ट ऑफिस सीनियर सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम अकाउंट (SCSS) में पैसा लगा सकते हैं। 60 साल से ज्यादा के लोग इस स्कीम में पैसा इंवेस्ट कर सकते हैं।इस स्कीम में अभी 8.20% सालाना ब्याज दिया जा रहा है। ये स्कीम 100% सरकार से सुरक्षित है। यानी इसपर जीरो रिस्क है। इस स्कीम का मैच्योरिटी पीरियड 5 साल का रहता है।

सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम में गारंटीड रिटर्न मिलता है। अगर आप सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम में 5 साल के लिए पूरे 15,00,000 रुपये निवेश करते हैं, तो आपको हर महीने 10,250 रुपये सिर्फ ब्याज के रूप में मिलेंगे।


ऐसे में 5 सालों में आपको 6,15,000 रुपये सिर्फ ब्याज के तौर पर मिलेंगे।


इंवेस्टमेंट की मैक्सिमम लिमिट 30 लाख रुपये प्रति व्यक्ति है। 1000 रुपये से निवेश शुरू किया जा सकता है।
ब्याज हर 3 महीने में रिवाइज होता रहता है।

4) सुकन्या समृद्धि योजना 


अगर आप अपनी बेटी के भविष्य, उसकी पढ़ाई और शादी के लिए फंड इकट्ठा करना चाहते हैं और टैक्स भी बचाना चाहते हैं, तो भारत सरकार की सुकन्या समृद्धि योजना आपके बड़े काम आ सकती है। इस योजना में निवेश करके आप 70 लाख रुपये तक का फंड इकट्ठा कर सकते हैं। सरकार की ओर से इसमें 8.2% का ब्याज मिलता है।


जन्म से 10 साल की उम्र तक ही बेटियों का सुकन्या समृद्धि योजना (Sukanya Samriddhi Scheme) में अकाउंट खुलवाया जा सकता है। एक परिवार में अधिकतम 2 लड़कियों के लिए यह अकाउंट खोला जा सकता है।


जुड़वां या 3 लड़कियों के जन्म के मामले में दो से ज्यादा अकाउंट खोलने की सुविधा भी है।


Sukanya Samriddhi Scheme में निवेश की बात की जाए, तो मिनिमम 250 रुपये और मैक्सिमम 1।5 लाख रुपये तक सालाना निवेश किया जा सकता है। इस अकाउंट में 15 साल तक निवेश करना होता है।


5) नेशनल पेंशन सिस्टम 


नेशनल पेंशन सिस्टम (NPS) में आप रिटायरमेंट के लिए पैसा इकट्ठा कर सकते हैं। इसमें आपको लाइफ टाइम पेंशन भी मिलती है। इसमें निवेश करने पर सालाना रिटर्न 7.5% से 16.9% के बीच मिलता है। इस स्कीम में निवेश करके आप सालाना 2 लाख रुपये तक का टैक्स बचा सकते हैं।


यह कटौती इनकम टैक्स (income tax latest updates) की धारा 80C के तहत 1।50 लाख रुपये और 80CCD (1B) के तहत 50 हजार रुपये की मिलती है।


इसमें 18 साल से 70 साल के बीच का कोई भी शख्स निवेश कर सकता है।


किसी भी बैंक में नेशनल पेंशन सिस्टम में इंवेस्ट कर सकते हैं।