Income Tax : बैंक खाते में इस लिमिट से ज्यादा कैश किया जमा तो हो जाएगी दिक्कत, जानिए इनकम टैक्स के नियम
Income Tax : बैंक खाते (Bank Account) में पैसे जमा करने और निकालने की प्रक्रिया बेहद आसान है, लेकिन क्या आप जानते है कि इसके साथ ही कुछ सीमाएं भी होती हैं कि जैसे कि आप कितना पैसा आप एक बार में निकाल सकते हैं कितने जमा (Cash Withdraw) कर सकते हैं-

HR Breaking News, Digital Desk- (Saving Account balance Limit) बैंक खाते (Bank Account) में पैसे जमा करने और निकालने की प्रक्रिया काफी सरल है, लेकिन क्या आप जानते है कि इसके साथ ही कुछ सीमाएं भी होती हैं। कितना पैसा आप एक बार में निकाल सकते हैं कितने जमा (Cash Withdraw) सकते हैं। ऐसे में अगर आपका जवाब नहीं है तो आपको बता दें कि हर बैंक में कैश डालने और निकालने की एक निर्धारित लिमिट होती है।
उदाहरण के लिए, अगर आप एटीएम से पैसे निकालते हैं, तो एक दिन में आप सीमित राशि ही निकाल सकते हैं। इसी तरह, बैंक में पैसे जमा करने पर भी कुछ नियम होते हैं, जैसे पूछताछ या सत्यापन के बाद ही बड़ी राशि जमा की जा सकती है।
बैंक नियम (Bank Rules) के अनुसार अगर आपके अकाउंट में जमा रकम ज्यादा है और यह इनकम टैक्स (Income Tax) के दायरे में आती है। इसके तहत आपको उस कमाई का स्रोत बताना पड़ेगा। चेक (Cheque) के माध्यम से या ऑनलाइन माध्यम से आप सेविंग अकाउंट में 1 रुपए से लेकर हजार, लाख, करोड़ कितने भी रुपए में जमा कर सकते हैं।
इतना पैसा कर सकते हैं जमा-
बैंक नियमों के अनुसार, यदि आप 50,000 रुपये या उससे अधिक नकद राशि बैंक में जमा करते हैं, तो आपको पैन नंबर प्रस्तुत करना होगा। एक दिन में आप अधिकतम 1 लाख रुपये तक नकद जमा कर सकते हैं। यदि आप नियमित रूप से अपने खाते में नकदी जमा नहीं कराते हैं, तो यह सीमा बढ़कर 2.50 लाख रुपये तक हो सकती है। यह नियम कालेधन को रोकने के लिए लागू किया गया है।
एक वित्तीय वर्ष में एक व्यक्ति अधिकतम 10 लाख रुपए तक कैश अपने अकाउंट (account) में जमा कर सकता है। टैक्सपेयर्स (Tax Pares) के लिए ये लिमिट एक या एक से अधिक खातों को लेकर समग्र रूप से लागू होती है।
इतनी रकम अकाउंट में रख सकते हैं-
बैंक नियम कहता है कि आप अपने सेविंग्स अकाउंट (saving account) में कितना भी पैसा रख सकते हैं। इसके लिए कोई लिमिट नहीं बनाई गई है। अगर आपके अकाउंट में जमा रकम ज्यादा है तो आप इनकम टैक्स (Income tax) के दायरे में आ जाएंगे। आपको उस कमाई का स्रोत बताना पड़ेगा।
इसके अलावा बैंक ब्रांच (bank branch) में जाकर नकद पैसा जमा करने और नकद पैसा निकालने की सीमा निर्धारित है। चेक के माध्यम से या ऑनलाइन (online) माध्यम से आप 1 रुपए से लेकर हजार, लाख, करोड़ कितने भी रुपए सेविंग अकाउंट में जमा कर सकते हैं.s
लिमिट की क्रॉस तो IT की रडार पर होंगे-
अगर एक व्यक्ति एक फाइनेंशियल ईयर (Financial year) में 10 लाख रुपए से ज्यादा नकद बैंक अकाउंट में जमा करता है तो बैंक को इसकी सूचना आयकर विभाग (Income Tax) को देनी होती है। ऐसे में व्यक्ति को इस इनकम का स्रोत बताना होता है। व्यक्ति स्रोत अगर के बारे में आयकर रिटर्न में संतोषजनक जानकारी नहीं दे पाया तो वो आयकर विभाग (Income tax) की रडार पर आ सकता है और उसके खिलाफ जांच हो सकती है।
पकड़े जाने पर भारी जुर्माना लगाया जा सकता है। इसके अलावा अगर व्यक्ति 10 लाख से ज्यादा कैश बैंक में जमा करता है और उस आय के स्रोत के बारे में कोई जानकारी नहीं दे पाता है तो उस जमा राशि पर 60 फीसदी टैक्स, 25 प्रतिशत सरचार्ज, और 4 फीसदी सेस लग सकता है।