home page

Income Tax : टैक्सपेयर्स पर आयकर विभाग ने कसा शिकंजा, अब इन लोगों को तुरंत मिलेगा नोटिस

ITR Refund Claims : इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने वालो के लिए काम की खबर है। आप जानते हैं कि सैलरीड क्लास के ज्यादातर लोग खुद ही आईटीआर फाइल करते है, लेकिन अब आयकर विभाग (Income Tax Department) टैक्सपेयर्स पर शिकंजा कसने वाला है। हालांकि रिटर्न फाइल करने वालों की कई सावधानियों के बाद भी कई बार गलती हो जाती हैं, लेकिन अब कइ लोगों को तुरंत ही आयकर विभाग का नोटिस मिल सकता है।
 | 
Income Tax : टैक्सपेयर्स पर आयकर विभाग ने कसा शिकंजा, अब इन लोगों को तुरंत मिलेगा नोटिस

HR Breaking News - (Income Tax) इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने अब फर्जी रिफंड दावों पर निशाना साधा है।अगर टैक्स रिफंड पाने के लिए आपने भी फर्जी जानकारियां दी हैं तो आपको बता दें कि अब आयकर विभाग (ITR Refund Claims) फर्जी दावों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रहा है।ऐसा करने पर आपको तुरंत नोटिस मिल जाएगा। जिससे आपकी परेशानी ओर भी बढ़ सकती है। आयकर विभाग उन लोगों के पीछे कई खास लोगों पर अपना निशाना साधे हुए हैं।

 

 

आयकर विभाग का किन पर है निशाना-


जानकारी के अनुसार आयकर विभाग (Income Tax Department) उन लोगों पर शिकंजा कसने वाली हैं, जो बड़े पैमाने पर रिफंड लेने का वादा करते हैं। आयकर विभाग के अनुसार  लोग अक्सर फर्जी खर्च, विकलांगता या मेडिकल दावे दिखाकर फर्जी (Bogus ITR Refund) तरीको से रिफंड लेने की कोशिश करते हैं। इन फर्जी रिफंड (Incorrect ITR Refunds) से सरकार को राजस्व का नुकसान होता है, इसलिए सरकार ऐसे फर्जी रिफंड वालों के खिलाफ कार्यवाई कर रही है और एक्शन ले रही है।

जानिए किसे टारगेट कर रहे आयकर विभाग -


-आयकर विभाग के निशाने में कई करदाता है, खासतौर पर वो लोग जिन्होंने गलत तरीके से रिफंड (Wrongful refund) का दावा किया है।
-इसके साथ ही वो लोग जो करदाताओं को गलत सलाह देकर फर्जी दावे करने में उनकी मदद करते हैं।


-ऐसे बड़ी एजेंसियां भी आयकर विभाग के निशाने (Income Tax Department targets) पर है, जो कंपनियां बड़े रिफंड का झांसा देकर लोगों को धोखा देती हैं।

दोषी पाए जाने पर लिया जाएगा सख्त एक्शन-


आयकर विभाग अब फर्जी रिफंड (Fake refund) वालों के खिलाफ सख्त हो गया है। इनकम टैक्स डिपॉर्टमेंट की ओर से खासतौर पर उन लोगों को नोटिस जारी कर रहा है जिन्होंने गलत दावे किए हैं। आयकर विभाग (Issues Notices To Taxpayers) द्वारा इस बारे में बारिकी से जांच हो रही है और दोषी पाए जाने पर ऐसे फर्जी रिफंड वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल तो यह कार्रवाई पूरे देश में चल रही है। इस तरह के ज्यादा मामले गुरुग्राम, गाजियाबाद, मुंबई और बेंगलुरु जैसे बड़े शहरों में ज्यादा हो रहे हैं।

आयकर विभाग की कार्रवाई से ऐसे करें बचाव-


अगर आपने भी फर्जी आयकर रिटर्न फाइल( File Income Tax Return) किया है और आप आयकर विभाग से अपना बचाव करना चाहते हैं तो हमेशा ईमानदारी से टैक्स दें। आप जब भी टैक्स रिटर्न फाइल कर रहे हैं तो टैक्स भरते समय सही जानकारी दें। अगर आपको टैक्स भरते समय कोई दिक्कत हो रही है तो इस बारे में अधिक जानकारी के लिए किसी चार्टर्ड अकाउंटेंट से संपर्क करें और उनसे इस बारे में जानकारी लें।

अगर आप गलत तरीके से रिफंड (Fake Income Tax Return) करते हैं तो यह एक कानूनन अपराध है। देश के हर नागरिक को ईमानदारी से टैक्स भरना चाहिए, यह टैक्सपेयर्स का कर्त्तव्य है। अगर आप इन चीजों के बारे में ओर जानना चाहते हैं तो इनकम टैक्स डिपॉर्टमेंट (income tax department) की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।