home page

Income Tax : इन लोगों से ITR डिटेल मांग सकते हैं इनकम टैक्स अधिकारी, आपने तो नहीं लगा रखा है यहां पैसा

Income Tax : अगर आप टैक्स भरते हैं तो आपको यह खबर जरूर पढ़ लेनी चाहिए। आयकर अधिकारी इन लोगों से ITR डिटेल मांगने के लिए नोटिस जारी कर सकते हैं। नोटिस में ITR डिटेल मांगने का कारण भी बताया जाता है। 
 | 
Income Tax : इन लोगों से ITR डिटेल मांग सकते हैं इनकम टैक्स अधिकारी, आपने तो नहीं लगा रखा है यहां पैसा

HR BREAKING NEWS (ब्यूरो) :  इनकम टैक्स अधिकारी स्टार्टअप निवेशकों (Startups Investors) द्वारा दाखिल किए गए आईटीआर (ITR) के बारे में डीटेल मांग सकते हैं ताकि यह पता लगाया जा सके कि निवेश की गई राशि उनके व्यक्तिगत आईटीआर में दिखाई गई इनकम के अनुरूप है या नहीं. इनकम टैक्स डिपार्टमेंट (Income Tax Department) ने यह जानकारी दी.

सोशल नेटवर्किंग प्लेटफॉर्म एक्स (X) पर शुक्रवार को भारतपे (BharatPe) के को-फाउंडर अश्नीर ग्रोवर की एक पोस्ट का जवाब देते हुए इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने कहा कि फाइनेंस एक्ट 2012 में कहा गया है कि किसी निवेशक को स्टार्टअप (Startups) में निवासी शेयरधारक से फंड के स्रोत के बारे में भी बताना होगा.(ITR)

ये भी पढ़ें : रात के 11 बजे के बाद रंगीन हो जाती हैं Delhi की ये 8 जगहें, विदेशों से आते हैं लोग

ग्रोवर ने यह मुद्दा उठाया था कि पिछले एक महीने में कई स्टार्टअप को टैक्स नोटिस मिले हैं, जिसमें उनके शेयरधारकों के बारे में जानकारी देने को कहा गया है. इनकम टैक्स डिपार्टमेंट (IT Department) ने कहा, इस मामले में, प्रतीत होता है कि विभाग ने शेयरधारक-निवेशक द्वारा लेनदेन की वास्तविकता और निवेश के स्रोत की जांच करने की मांग की है, ताकि यह सत्यापित किया जा सके कि निवेश की गई राशि निवेशकों के आईटीआर (ITR) में दिखाई गई आय के अनुरूप है या नहीं.

विभाग ने कहा, वैकल्पिक रूप से, यदि कंपनी द्वारा निवेशकों के ‘पैन’ (PAN) अेससिंग ऑफिसल (AO) के साथ साझा किए जाते हैं, तो वह निवेशकों के आईटीआर (ITR) को वेरिफाई कर सकता है.