Income tax : आयकर विभाग के नए कानून, अब इन टैक्सपेयर्स की खैर नहीं
HR Breaking News (Income tax new rule)। इनकम टैक्स विभाग अपने कानूनों (Income tax New law) में समय-समय पर बदलाव करता है। केंद्र सरकार ने इस साल 2025 में देश के मिडिल क्लास को राहत प्रदान करते हुए 12 लाख रुपये (income tax limit) तक की आय को इनकम टैक्स में राहत प्रदान करने का काम किया है। देश में 12 लाख से ऊपर कमाई (Income tax Deduction limit) करने वाले लोगों को अपनी कमाई का ब्यौरा बैंक और आईटीआर (ITR) के माध्यम से सरकार को देना पड़ता है। इनकम टैक्स विभाग ने देश के नागरिकों को परेशानी से बचाने के लिए नए कानून लागू करने जा रहा है।
1 अप्रैल से लागू होगे इनकम टैक्स के नए नियम
इनकम टैक्स (income Tax Rule) विभाग देश में कानून व्यवस्था को सुचारु रुप से चलाने के लिए नए नियम लागू करने जा रहा है। इनकम टैक्स विभाग 1 अप्रैल 2025 से नए कानून लागू करने जा रहा है। इनकम टैक्स विभाग (Income tax rule on social media) को अपने सोशल मीडिया अकाउंट, निजी ईमेल और बैंक अकाउंट, ऑनलाइन निवेश अकाउंट, ट्रेडिंग अकाउंट और दूसरी चीजों को देखने और उन तक पहुंचने का कानूनी अधिकार होगा।
आईटी अधिनियम की धारा 132
इनकम टैक्स विभाग (The IT Act, 1961) अपनी रेड़ में आईटी अधिनियम, 1961 की धारा 132 के तहत कार्रवाई करता है। आयकर विभाग के अधिकारी रेड (Income tax raid) में इस धारा के तहत काम करते है। इस धारा के तहत विभाग के अधिकारियों को तलाशी लेने और संपत्ति और खातों (Income tax Raid rule) को जब्त करने की अनुमति देती है, अगर उनके पास यह मानने की जानकारी और कारण है कि किसी व्यक्ति के पास कोई आय, संपत्ति या दस्तावेज हैं, जिन्हें वे आयकर से बचने के लिए जानबूझकर नहीं बताएंगे।
लैपटॉप और वर्चुअल डिजिटल स्पेस से ले सकेंगे जानकारी
आयकर विभाग के वर्तमान कानून के तहत विभागीय अधिकारी रेड के दौरान संदिग्ध संपत्ति (Income tax Digital space rule) की तालाश में किसी अलमारी, लॉकर, दरवाजा या बक्से को तोड़ सकते है। इस नए कानून (Income tax News) के आने से आयकर विभाग के अधिकारी आपके कंप्यूटर सिस्टम या वर्चुअल डिजिटल स्पेस तक को खोलकर जानकारी प्राप्त कर सकते है।
आयकर बिल के क्लोज 247 के तहत होगी कार्रवाई
इनकम टैक्स विभाग के अधिकारी आयकर विधयेक के खंड 247 (Section 247 of the Income Tax Bill) के तहत यदि उनको किसी व्यक्ति पर अघोषित आय या आयकर अधिनियम (Income tax act) के दायरे में आने वाली संपत्ति होने की जानकारी प्राप्त होती है तो वे किसी भी दरवाजे, बॉक्स, लॉकर, तिजोरी, अलमारी या अन्य इंस्ट्रूमेंट का ताला भी तोड़ सकते हैं। वो किसी भी कंप्यूटर सिस्टम या वर्चुअल डिजिटल स्पेस में एक्सेस कोड को ओवरराइड करके एक्सेस भी ले सकते हैं।
