home page

Income Tax : बैंक FD पर नहीं लगेगा इनकम टैक्स, लाखों लोगों को होगा फायदा

Income Tax on FD : भारत में आयकर विभाग की ओर से वित्त मंत्रालय के अधिन इनकम टैक्स वसूला जाता है। इसके लिए अगल अलग स्लैब बने हुए हैं। वहीं, देश में भारी भरकम इनमक टैक्स (Income Tax) से छूट पाने के लिए लोग लगातार इसमें राहत की मांग करते रहते हैं। अब आयकर विभाग की ओर से इनकम टैक्स पर बड़ी छूट मिलने की उम्मीद जताई जा रही है। लोगों को एफडी पर टैक्स न देना पड़े ऐसी उम्मीद जताई जा रही है। 

 | 
Income Tax : बैंक एफडी पर नहीं लगेगा इनकम टैक्स, लाखों लोगों को होगा फायदा

Hr Breaking News (Income Tax rules for FD) :  मोदी सरकार अपने तीसरे टर्न का पहला पूर्ण बजट पेश करने जा रही है। यह एक फरवरी 2025 को  पेश किया जाएगा। इसमें एफडी लेने वालों को के लिए बड़ी राहत की खबर मिल सकती है। इनकम टैक्स (Income Tax on fixed deposit) में लोगों को बड़ी बचत होने की संभावना है। वैसे भी इस बजट (Budget 2025) को काफी राहत भरा बजट होने की उम्मीद लगाई जा रही है। खास तौर पर मिडिल क्लास (middle class) के लिए इस बजट में कई फैसले होने की संभावना है।

ये भी जानें : Property Rates Hike : दिल्ली से सटे इस इलाके में सोना हुई जमीन, डबल हो गए प्रोपर्टी के रेट

 

FD पर ऐसे लगता है इनकम टैक्स


लोग भविष्य में अपना अच्छा बैंक बैलेंस रखने के लिए निवेश के तौर पर एफडी करवाते हैं। टैक्सपेयर्स को फिलहाल एफडी के ब्‍याज (Income Tax FD Interest) पर इनकम टैक्‍स देना पड़ता है। यह डिपेंड इस बात पर करता है कि व्यक्ति किस स्लैब में आता है। तय स्लैब के हिसाब से ही लोगों से एफडी के ब्याज पर आयकर लिया जाता है। 

 

बैंकों ने की बड़ी मांग


वहीं एक फरवरी को बजट पेश होने जा रहा है। इससे पहले बैंकों की ओर से वित्त मंत्रालय से बड़ी मांग की गई है। बैंकों ने गुहार लगाई है कि एफडी (FD Income tax) पर इनकम टैक्‍स को हटा दिया जाए। बैंकों के इस सुझाव को अगर वित्त मंत्रालय मान लेता हैं तो लोगों को काफी फायदा मिलने वाला है। एफडी में निवेश बढ़ेगा और एफडी (fixed deposit) के निवेशकों को सीधा लाभ होगा। 

ये भी जानें : wheat price : 800 रुपये की बढ़ौतरी के साथ हाईलेवल पर पहुंचे गेहूं के रेट, जारी रहेगी तेजी


बचत बढ़ाने के लिए की मांग


आज के समय में बढ़ती महंगाई के दौर में लोगों की बचत कम होती जा रही है। लोगों की बचत को बढ़ाने के लिए बैंकों ने बजट से पहले वित्‍तमंत्री निर्मला सीतारमण संग हुई बैठक में एफडी पर टैक्‍स छूट (Tax exemption on FD) का सुझाव दिया है। 

 

बैंकों को भी होगा लाभ


अगर सरकार एफडी के ब्याज से आयकर में छूट देती है तो बैंकों में एफडी कराने वालों की संख्या भी बढ़ेगी, जिससे बैंकों के पास वित्तिय संकट पैदा कुछ समय पहले बैंकों के सामने लोन बांटने के लिए फंड की समस्या सामने आई थी। अगर सरकार लोगों को एफडी की ब्याज (FD interest rates) दरों पर छूट देकर प्रोत्साहित करती है तो बैंकों को भी प्रत्यक्ष तौर पर इसका लाभ होगा। 
 
इन क्षेत्रों में भी दिए गए बड़े सुझाव

 

राधिका गुप्ता (सीईओ और एडलवाइस म्यूचुअल फंड की प्रबंध निदेशक) ने भी वित्त मंत्री के संग बजट से पहले हुई अहम बैठक में पूंजी बाजार (capital market) की क्षमता में सुधार व समावेश को बढ़ाए जाने संबंधित सुझाव दिए। उन्होंने बॉन्ड व इक्विटी शेयर पर प्रोत्साहन देने की बात रखी। बैठक में वित्त सचिव, दीपम सचिव, आर्थिक मामलों के विभाग के सचिव और मुख्य आर्थिक सलाहकार भी मौजूद थे।

 

ये भी जानें : Income Tax : टैक्सपेयर्स को बड़ी राहत, हाईकोर्ट ने बताया- कितने साल पुराने मामले नहीं खोल सकता इनकम टैक्स विभाग

एफडी पर ऐसे Income Tax का सुझाव


एफडी पर आयकर को लेकर बैंक प्रतिनिधियों ने टैक्‍स स्‍लैब की बजाय लांग टर्म कैपिटल गेन (LTCG) के साथ जोड़ने की सलाह दी है। अभी प्राप्त आय पर इनकम टैक्स स्लैब के हिसाब से टैक्स लगाया जाता है। इस वजह से लोग कम टैक्स वाले विकल्पों में निवेश कर देते हैं।  


आधे से ज्यादा रुपये बचेंगे


अगर आपने पांच साल के लिए दस लाख की एफडी (FD income tax rate) कराई है और आपको 8 प्रतिशत ब्याज मिलेगा तो इसमें आपको कुल चार लाख रुपये ब्याज के रूप में मिलेंगे। इसमें 40 हजार पर टैक्स (Income Tax) नहीं लगता।  बाकी 3 लाख 60 हजार पर टैक्स कटेगा। 
मौजूदा समय में मान लो आप 30 प्रतिशत टैक्स स्लैब में आते हो तो आपको 1 लाख 8000 रुपये टैक्‍स में देने पड़ेंगे। वहीं लोंग टाइम कैपिटल गेन में एक साथ 12.5 प्रतिशत का टैक्स देना पड़ेगा। मतलब आपको 45 हजार रुपये देने होंगे औरकरीब 63000 रुपये सीधे तौर पर बचेंगे। इसमें आपके आधे से ज्यादा रुपये बचेंगे।