Income Tax Raid : अब तक की सबसे बड़ी रेड, इनकम टैक्स के छापे में मिला कुबेर का खजाना, नोट गिनने से लिए मंगवाई 40 मशीनें
Income Tax : देशभर में होने वाली ऑनलाइन और ऑफलाइन ट्रांजेक्शन पर आयकर विभाग की कड़ी नजर रहती है। जब आयकर विभगा ने को लेनदेन पर जरा सा भी हेरफेर नजर आता है तो तुरंत कार्रवाई की जाती है। इनकम टैक्स विभाग द्वारा अनेकों रेड की गई है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि अब तक की सबसे बड़ी रेड कब और कहां की गई थी। इस रेड में आयकर विभाग को कुबेर का खजाना मिला था। चलिए जानते हैं -
HR Breaking News - (Income Tax Raid)। इनकम टैक्स विभाग भारत देश में होने वाले लेनदेन का लेखाजोखा रखता है। देश में धन से जुड़े लेन देन को व्यवस्थित रूप से चलाने के लिए आयकर विभाग ने कई नियम बनाए हुए हैं। इनकम टैक्स रिटर्न के दायरे में आने वाले हर नागरिक को टैक्स अदा करना होता है। वहीं, एक दिन में कितनी ट्रांजेक्शन की जा सकती है और बैंक खाते में पैसा जमा करने की लिमिट को आयकर विभाग ने तय किया हुआ है।
अगर कोई भी इन नियमों का उल्लंघन (Income Tax Rule) करता है और राजस्व को नुकसान पहुंचाने की कोशिश करता है तो इनकम टैक्स विभाग सख्त कार्रवाई करता है। कई बार तो काले धन को उजागर करने के लिए आयकर विभाग अपनी टीम के साथ छापेमारी करता है।
पिछले काफी समय से IT विभाग की ओर से न जाने कितनी ही रेड की जा चुकी है, जिनमें कई हजार करोड़ रुपये और सोना पकड़ गया है। लेकिन क्या आप जातने हैं कि अब तक की सबसे बड़ी रेड (Income Tax Biggest Raid) कौन सी है और इसमें कितना पैसा जब्त किया गया।
अधिकारियों को किया गया सम्मानित -
भारत में आयकर के 165 साल पूरे होने पर आयोजित एक कार्यक्रम में 21 अगस्त को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इनकम टैक्स विभाग (Income Tax Case) की एक टीम को ‘सीबीडीटी उत्कृष्टता प्रमाणपत्र’ से सम्मानित किया जिसने अब तक की सबसे बड़ी IT रेड डाली। साल 2024 में ओडिशा में एक डिस्टिलरी समूह के खिलाफ छापेमारी की गई।
अधिकारी ने दी अहम जानकारी -
भारतीय राजस्व सेवा (IRS) के एक अधिकारी ने पिछले साल 6 दिसंबर को ओडिशा स्थित एक डिस्टिलरी समूह के कई परिसरों में चल रही गड़बड़ी की जानकारी आयकर विभाग को दी थी। अधिकारी से मिली इस जानकारी ने आयरक विभाग द्वारा की गई छापेमारी में मुख्य भुमिका निभाई।
10 दिनों तक चली रेड -
ओडिशा स्थित एक डिस्टिलरी समूह के कई ठिकानों पर आयरक विभाग ने छापेमारी की थी। विभाग का यह अभियान 10 दिन तक चला था। इनकम टैक्स की इस कार्रवाई में कुल 351.8 करोड़ रुपये कैश में जब्त किए गए थ। यह देश में अब तक की सबसे बड़ी रेड (Income Tax Raid) थी, जिसमें किसी एक किसी एजेंसी के एक ही अभियान में इतना ज्यादा पैसो बरामद किया गया था।
इनकम टैक्स विभाग (Income Tax Department) को इस छापेमारी में जमीन में भी पैसे या सोना दबे होने की जानकारी मिली। इसके लिए विभाग ने जमीन की जांच करने के लिए स्कैनिंग व्हील वाली मशीने भी मगंवाई। ताकि जमीन के नीचे दबे कीमतों सामानों को आसानी से ट्रेक किया जा सके।
पैसे गिनने के लिए ली गई मशीनों और कर्मचारियों की मदद -
बता दें कि आयकर विभाग (Income Tax Department action) को कार्रवाई में इतना ज्यादा कैश में पैसे बरामद हुआ था। कि नकदी को गिनने के लिए तीन दर्जन के करीब नोट गिनने की मशीनें मंगवाई गई। साथ ही कई बैंकों के कर्मचारियों की भी मदद ली गई। इनकम टैक्स विभाग द्वारा डाली गई यह रेड देश की अबतक की सबसे बड़ी छापेमारी में से एक है।
