Income Tax Raid : आयकर विभाग के छापे में इतना मिला कैश, गिनते-गिनते थक गए अधिकारी, मंगवानी पड़ी मशीन, नौकर भी निकला करोड़पति
Income Tax Raid : आयकर विभाग जब कहीं पर दबिश देता है तो लोगों का पसीना छूट जाता है। आयकर विभाग देश के राजस्व को बढ़ाने के लिए समय समय पर ऐसी कार्रवाईयां करता रहता है। आयकर विभाग की कर्रवाई में मिले पैसे देखकर लोग चौंक जाते हैं, लेकिन आयकर विभाग ने एक ऐसी कार्रवाई की है, जिसने विभाग के अधिकारियों को ही चौंका दिया है।
HR Breaking News (Income Tax Raid) सोचिए किसी के पास इतना पैसा है कि उसका नौकर तक करोड़पति निकल रहा है तो उसके पास कितना पैसा होगा। ऐसे कारोबारी के यहां तो हर कोई काम करना चाहेगा। आयकर विभाग का एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसमें आयकर विभाग की रेड में बड़े चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं।
पान मसाले का कारोबारी, चौंका दिया इनकम ने
आयकर विभाग की ओर से एक पान मसाला कारोबारी के घर में रेड मारी गई। इसमें आयकर विभाग (Income Tax Raid) ने पाया कि इनकम टैक्स की भारी चोरी हुई है। साथ में अन्य बहुत सारे ऐसे खुलासे हुए जिन्होंने चौंका दिया। इनकम जानकर ही लोग हैरान हो रहे हैं।
आयकर की टीम कर रही लगातार कार्रवाई
आयकर विभाग (Income Tax Raid) की टीम इनकम टैक्स चोरी करने के मामलों में अब और भी सख्ती से पेश आ रही है। लोगों को पुलिस गिरफ्त में भी ले रही है।
देश को चलाने के लिए राजस्व के बढ़े हिस्से की जो चोरी करते हैं, उनके लिए आए दिन इनकम टैक्स ऑफिसर्स अलग-अलग जगहों पर रेड मारते रहते हैं।
पान मसाला कारोबारी को पकड़ा
कानपुर में आयकर विभाग और जीएसटी की टीम की छापेमारी में एक पान मसाला कारोबारी को पकड़ा गया है। मीडिया रिपार्ट्स के अनुसार इस करोबारी ने पान मसाले के कारोबार के अलावा इत्र की कंपनी के जरिये भी करोड़ों के इनकम टैक्स (Income Tax Raid) की हेराफेरी की थी।
कई किलो सोना भारी मात्रा में कैश बरामद
कुछ समय पहले की गई इस रेड में (Income Tax Raid)आयकर विभाग की टीम को पान मसाला बनाने वाली कंपनी पर छापेमारी में कारोबारी के घर से कई किलो सोना मिला। साथ में कैश इतनी भारी मात्रा में मिला कि अधिकारी भी गिनते गिनते थक गए। अधिकारियों को कैश गिनने के लिए मशीनें मंगवानी पड़ी।
नौकर भी मिला करोड़पति
हद तो तब हो गई जब कारोबारी के घर छापा मारने के दौरान नौकर (Income Tax Raid) भी करोड़पति मिला। उनका डांस देखकर अधिकारी भी हैरान रह गए।
इस दौरान चालीस करोड़ के गहनों के साथ करीब 15 करोड़ का कैश बरामद हुआ। वहीं, कागजों में कारोबारी का नौकर भी करोड़पति मिला। नौकर के नाम पर कई जगहों पर प्रोपर्टी की खरीद मिली।
100 से ज्यादा तो कंपनिया ही खोली थी
रेड (Income Tax Raid) में सामने आया कि कारोबारी ने 100 से ज्यादा फर्जी कंपनियां खोल रखी थी। मीडिया में रिपोर्ट्स हैं कि इनके माध्यम से 70 करोड़ से ज्यादा का टैक्स चोरी किया गया।
टीम ने कारोबारी के कानपुर के अलावा कन्नौज में स्थित फैक्टरियों में भी छापा डाला (Income Tax Raid)। ऐसी कार्रवाई इतिहास में दर्ज हो गई है। ऐसी ही कार्रवाईयों पर कभी भी फिल्म बन सकती है, जैसे हाली में एक रेड मूवी आई थी।
