Income Tax Rule 2025 : क्या घर में ज्यादा कैश रखने पर हो सकते हैं गिरफ्तार, जान लें इनकम टैक्स के नियम
Income Tax Rule 2025 : आयकर विभाग अक्सर संदिग्धों के ठिकानों (locations of suspects) पर छापेमारी करता है, जहां उन्हें करोड़ों का कैश और महंगी वस्तुएं मिलती हैं. ऐसे में कई लोगों के मन में सवाल आता है कि घरों में कितना कैश रखना चाहिए. क्या इसके लिए कोई कानून है? अगर बहुत ज्यादा कैसे रखा तो क्या इनकम टैक्स डिपार्टमेंट आ जाएगा. चलिए जानते इन सवालों के जवाब-

HR Breaking News, Digital Desk- (Rules For Cash) आयकर विभाग अक्सर संदिग्धों के ठिकानों (locations of suspects) पर छापेमारी करता है, जहां उन्हें करोड़ों का कैश और महंगी वस्तुएं मिलती हैं. ये संपत्तियां अक्सर बेहिसाब होती हैं. छापे के दौरान, अधिकारी मिले हुए कैश को जब्त कर लेते हैं, विशेषकर जब संपत्ति के वैध स्रोत का प्रमाण नहीं मिलता. यह कार्रवाई काले धन पर अंकुश लगाने और कर चोरी रोकने के लिए की जाती है.
लोगों के मन में सवाल आता है. घरों में कितना कैश रखना चाहिए. क्या इसके लिए कोई कानून है? अगर बहुत ज्यादा कैसे रखा तो क्या इनकम टैक्स डिपार्टमेंट (Income tax department) आ जाएगा. चलिए जानते इन सवालों के जवाब.
कैश रखने को लेकर कोई कानून नहीं-
भारतीय कानून के तहत, घर पर कैश या महंगी चीजें रखने की कोई सीमा निर्धारित नहीं है, चाहे वह ₹100 हो या ₹100 करोड़. हालांकि, यह महत्वपूर्ण है कि आपके पास रखे गए कैश का आय के स्रोतों से मेल हो. आपको उस कैश का पूरा ब्यौरा देना होगा, और वह आपकी आयकर विवरणी (Income Tax Return) में दर्शाया गया होना चाहिए. साथ ही, यह सुनिश्चित करना आवश्यक है कि पैसा किसी भी तरह से गैर-कानूनी न हो. जब भी आपसे जानकारी मांगी जाए, तो आप उसका सटीक विवरण प्रस्तुत करने में सक्षम हों.
हो सकती है कार्रवाई-
टैक्स एक्सपर्ट्स के अनुसार, घर में कैश रखने पर RBI या आयकर विभाग का कोई कानून प्रतिबंध नहीं लगाता. आप जितनी चाहें उतनी नकदी रख सकते हैं, लेकिन शर्त है कि आपको हर पैसे का पूरा हिसाब रखना होगा. यदि आयकर विभाग (Income tax department) को आपकी नकदी की मात्रा संदिग्ध लगती है, तो वे जांच कर सकते हैं और आपको आय का स्रोत साबित करना होगा.
तो फिर डिपार्टमेंट (department) इसकी जांच शुरू कर सकता है. और आपको जांच में उस कैश (cash) को लेकर जानकारी और स्पष्टीकरण देना पड़ेगा. अगर आप यह बताने में फेल हो जाते हैं की कैश कहां से आया उसका क्या स्रोत था. तो फिर आप पर कार्रवाई की जाएगी और आपका कैश भी जब्त किया जा सकता है.