home page

Income Tax Rule : बैंक खाते में कितना पैसा रख सकते हैं, कब देना पड़ता है टैक्स, जानिए इनकम टैक्स के नियम

Income Tax Rule : अक्सर कई लोगों के मन में ये सवाल होता है कि आखिर बैंक सेविंग अकाउंट में कितना पैसा जमा किया जा सकता है? क्या इसकी कोई सीमा है? कैश बैलेंस लिमिट पार होने पर क्या कोई परेशानी होती है...? अगर आप भी इन्हीं सवालों से जुड़े जवाब जानना चाहते है तो चलिए आइए जान लेते है नीचे इस खबर में- 

 | 
Income Tax Rule : बैंक खाते में कितना पैसा रख सकते हैं, कब देना पड़ता है टैक्स, जानिए इनकम टैक्स के नियम

HR Breaking News, Digital Desk- आजकल ज़्यादातर लोगों के पास बैंक अकाउंट है। सरकारी योजनाओं, सैलरी और अन्य वित्तीय लेन-देन के लिए सेविंग अकाउंट बहुत ज़रूरी हो गया है। इसमें आपका पैसा सुरक्षित रहता है और थोड़ा ब्याज भी मिलता है। साथ ही, सभी डिजिटल ट्रांजैक्शन के लिए बैंक अकाउंट होना अनिवार्य है, जिससे वित्तीय कामकाज आसान हो गया है।

लेकिन बैंक सेविंग अकाउंट में कितना पैसा जमा किया जा सकता है? क्या इसकी कोई सीमा है? कैश बैलेंस लिमिट पार होने पर क्या कोई परेशानी होती है? क्या आपको लिमिट पता है? अगर नहीं तो चलिए आइए जान लेते है नीचे इस खबर में-

बैंक सेविंग अकाउंट में कितना पैसा जमा किया जा सकता है?

आजकल ज़्यादातर ग्राहक सेविंग अकाउंट (saving account) से लेनदेन करते हैं, लेकिन उन्हें यह नहीं पता होता कि वे इसमें कितनी रकम जमा कर सकते हैं. वैसे तो सेविंग अकाउंट में कितनी भी रकम जमा करने की कोई सीमा नहीं है, लेकिन इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने एक वित्तीय वर्ष में 10 लाख रुपये की ऊपरी सीमा तय की है. यदि आप इस सीमा से ज़्यादा जमा करते हैं, तो आपको इनकम टैक्स (Income tax) के दायरे में आना होगा और उस अतिरिक्त नकदी पर टैक्स (tax) देना पड़ सकता है. साथ ही, 10 लाख रुपये से अधिक जमा करने पर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट (Income tax department) को सूचित करना भी ज़रूरी है.

इनकम टैक्स कब लगता है?
यदि आपके बचत खाते में 10 लाख रुपये से अधिक जमा हैं, तो आयकर विभाग आप पर नज़र रख सकता है. बैंकों को एक वित्तीय वर्ष में 10 लाख रुपये से ज़्यादा जमा वाले खातों की जानकारी आयकर विभाग (Income tax department) को देनी होती है. इससे आपको नोटिस मिलने की संभावना बढ़ जाती है. यह 10 लाख रुपये की सीमा सावधि जमा (Fixed Deposit), म्यूचुअल फंड (mutual fund), बॉन्ड (bond), स्टॉक निवेश और विदेशी मुद्रा खरीद जैसे फॉरेक्स कार्ड पर भी लागू होती है. अपने जमा इतिहास की जांच करें और सतर्क रहें.