Income Tax Rule : घर में जितना मर्जी रख सकते हैं कैश, बस इस इस बात का रखें ध्यान, नहीं पड़ेगी IT की रेड
Income Tax Rule : घर में अधिकतर कैश रखने पर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट और ईडी द्वारा रेड की जा सकती है. इससे आपके मन में यह सवाल उठ सकता है कि किसी व्यक्ति को अपने घर में अधिकतम कितना कैश रखने की अनुमति होती है... अगर आप ंभी इसी सवाल से जुड़ा जवाब जानना चाहते है तो इस खबर को जरूर पढ़ लें-
HR Breaking News, Digital Desk- (Income Tax Rule) घर में अधिकतर कैश रखने पर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट और ईडी द्वारा रेड की जा सकती है. हम अक्सर खबरों में ऐसी घटनाओं के बारे में सुनते हैं. इससे आपके मन में यह सवाल उठ सकता है कि किसी व्यक्ति को अपने घर में अधिकतम कितना कैश रखने की अनुमति होती है. अगर किसी के घर से बहुत अधिक कैश मिला को उसके खिलाफ क्या कार्रवाई की जाती है. यहां हम इसी बारे में बताने जा रहे हैं.
इनकम टैक्स के नियमों (Income tax rules) अनुसार, घर में कैश रखने की कोई निश्चित लिमिट नहीं होती. आप अपनी इच्छानुसार कैश रख सकते हैं. लेकिन, यदि जांच एजेंसी आपके घर से कैश प्राप्त करती है, तो आपको उस पैसे का वैध स्रोत बताना होगा. यदि वह पैसा आपने वैध तरीके से कमाया है, तो आप पर कोई कार्रवाई नहीं की जाएगी. इसलिए, हिसाब-किताब रखना महत्वपूर्ण है ताकि बाद में कोई समस्या न हो.
इनकम टैक्स भरना है जरूरी-
यदि आप घर में अधिकतम कैश रखते हैं, तो उसके वैध स्रोत और संबंधित दस्तावेज होना आवश्यक है. आपकी आय के अनुसार टैक्स भी भरा होना चाहिए. यदि आपका ज्यादा कैश पकड़ा जाता है, तो जांच एजेंसी के सामने सबूत प्रस्तुत करने पर कोई कार्रवाई नहीं होगी. इन नियमों की जानकारी होना बहुत जरूरी है, क्योंकि जानकारी के अभाव में आपको भारी जुर्माना भी लग सकता है.
वैध सोर्स नहीं बताने पर लगता है जुर्माना-
घर में ज्यादा कैश पकड़े जाने पर अगर आप जांच एजेंसी को उसका वैध सोर्स नहीं बताते हैं तो आपके खिलाफ कार्रवाई की जा सकती है. इनकम टैक्स डिपार्टमेंट (Income tax department) इसके लिए आपके घर से जितना कैश बरामद करता है उस अमाउंट (amount) का 137 प्रतिशत तक जुर्माना वसूला करता है. इसका मतलब है कि आपके घर से जितनी राशि कैश में बरामद होती है आपको उससे भी 37 फीसदी ज्यादा चुकाना पड़ सकता है.
कैश लेनदेन में इन बातों का रखें ध्यान-
जब भी आप कैश में बड़े लेनदेन करते हैं तो आपको इसके नियमों की जानकारी होना भी जरूरी है. बता दें कि बैंक में एक बार में 50 हजार रुपये व उससे ज्यादा की निकासी या जमा पर आपको पैन कार्ड (pan card) दिखना पड़ता है. वहीं, खरीदारी करते समय 2 लाख से ज्यादा का पेमेंट कैश (cash payment) में नहीं कर सकते हैं. इसके लिए भी आपको पैन और आधार दिखाना होगा. इसके अलावा एक साल में आप अपने बैंक खाते में 20 लाख रुपये से अधिक का कैश डिपॉजिट (cash deposit) करते हैं, तब भी आपको पैन और आधार बैंक में दिखाने होंगे.
