home page

Income Tax : घर में कैश रखने को लेकर के ये है नियम, गड़बड़ी मिली तो लगेगा 137 प्रतिशत टैक्स

Income Tax Rules  : ऑनलाइन ट्रांजेक्शन के इस जमाने में भी अनेक लोग घर पर कैश रखते हैं। अधिकतर लोग कैश (cash transaction rules) में दबाकर लेनदेन करते हैं पर उन्हें घर में कैश रखने की लिमिट के बारे में पता ही नहीं होता। ऐसे में वे कभी भी आयकर विभाग (IT department) के शिकंजे में फंस सकते हैं। विभाग ने घर में कैश रखने को लेकर भी नियम तय कर रखे हैं, इन नियमों (income tax new rules) के उल्लंघन पर या गड़बड़ी मिलने पर 5-10 नहीं, पूरा 137 प्रतिशत टैक्स चुकाना पड़ता है। आइये जानते हैं घर में कैश रखने के नियमों के बारे में।

 | 
Income Tax : घर में कैश रखने को लेकर के ये है नियम, गड़बड़ी मिली तो लगेगा 137 प्रतिशत टैक्स

HR Breaking News - (cash limit at home)।  इस डिजिटल युग में भी घर में कैश रखते हैं तो संभल जाएं, क्योंकि आयकर विभाग की आप पर पैनी नजर है। घर में कैश रखने से पहले आयकर विभाग (income tax department) के नियमों को जान लेना ही आपके लिए बेहतर रहेगा।

आयकर विभाग को घर में तय लिमिट से ज्यादा कैश (income tax rules for cash) होने का अंदेशा होने पर किसी भी समय रेड भी की जा सकती है। इसके बाद आपकी मुश्किलें और बढ़ जाएंगी, विभाग घर में मिली इस रकम पर 137 प्रतिशत जुर्माना भी वसूलेगा। इसलिए पहले ही घर में कैश (IT rules for cash at home) रखने के इन नियमों को जरूर जान लें।


पैसे का सोर्स होना चाहिए पता -


घर में कैश रखने की कोई लिमिट (cash limit for home) नहीं है। लेकिन आपके इस पैसे का सोर्स ज्ञात होना चाहिए। आयकर विभाग आपसे पूछ सकता है कि आपके पास घर में इतना कैश (cash limit at home) कहां से आया। क्या उसे आईटीआर (income tax return) में बताया गया है? इन सवालों का आप सही से जवाब नहीं दे पाते हैं तो विभाग आप पर कार्रवाई भी कर सकता है।
 


टैक्स नहीं भरा तो लगेगा भारी जुर्माना -


अगर घर में रखा कैश टैक्स (tax rules on cash) के दायरे में आता है तो उस पर टैक्स देना होता है। टैक्स नहीं दिया है और आप आयकर विभाग के नोटिस या सवालों का जवाब सही से नहीं दे पाते हैं तो विभाग जुर्माना लगा सकता है। आपके पास सोर्स को लेकर पुख्ता सबूत हैं और  टैक्स (income tax rules) भी जमा किया है तो फिर आप हर परेशानी से बच सकते हैं।

गड़बड़ी पर विभाग करेगा यह कार्रवाई -


घर में रखे कैश को लेकर अगर आयकर विभाग (income tax department) को आप सही से जवाब नहीं दे पतो हैं या पैसे के सोर्स संबंधी दस्तावेज नहीं दिखा पाते या उनमें गड़बड़ी मिलती है तो इसे आयकर नियमों (income tax rules) का उल्लंघन माना जाएगा। ऐसे में गड़बड़ी साबित होते ही घर में मिली कुल रकम का 137 फीसदी हिस्सा टैक्स (tax rules) में ही चला जाएगा। यानी आपको इसका भारी भरकम टैक्स चुकाना होगा।

बैंक खाते में कितना पैसा कर सकते हैं जमा -


बैंक खाते में पैसे जमा (cash deposit rules) करने का भी नियम है। एक वित्तीय वर्ष में 20 लाख रुपये से ज्यादा कैश बैंक खाते (bank account news) में जमा करते हैं तो पैन कार्ड और आधार कार्ड दिखाना जरूरी है। ऐसा न करने पर आप पर जुर्माना लगाया जाएगा।

खाते से रुपये निकालने का नियम -


एक वित्तीय वर्ष में बैंक खाते से 1 करोड़ रुपये से अधिक कैश (cash withdrawal rules) निकालने पर  2 फीसदी टीडीएस देना पड़ता है। इसके अलावा एक दिन में बैंक खाते (bank news) से 50 हजार रुपये या इससे ज्यादा राशि कैश के रूप में निकालते हैं तो पैनकार्ड की जरूरत होगी।

प्रोपर्टी खरीदते समय यह रखें ध्यान -


प्रॉपर्टी खरीदते (property buying tips) समय 30 लाख या इससे ज्यादा कैश लेनदेन में यूज न करें। इसके अलावा 2 लाख रुपये या इससे ऊपर की कोई खरीदारी कैश (cash transaction limit) में करते हैं तो आयकर विभाग के रडार पर आ जाएंगे।

डेबिट कार्ड के बिल को लेकर नियम-


डेबिट कार्ड का बिल (credit card bill payment rules) 1 लाख रुपये से अधिक है और इसे कैश में चुकाते हैं तो आपको नोटिस मिल सकता है व जुर्माना (cash limit at home) लगाया जा सकता है। 2,000 रुपये से अधिक का कैश कोई एक दिन में दान में नहीं दे सकता।