Indian Currency : 50 रुपये के नोट के बाद क्या अब आएगा 50 रुपये का सिक्का, सरकार ने कर दिया क्लियर
Indian Currency : माैजूदा समय में बाजार में 1, 2, 5, और 20 रुपये के सिक्के उपलब्ध हैं। इस बीच ये एक बड़ा सवाल खड़ा हो रहा है कि क्या अब 50 रुपये के नोट के बाद 50 रुपये का सिक्का आएगा या नहीं.... बता दें कि केंद्र सरकार ने दिल्ली हाई कोर्ट में 50 रुपये का सिक्के को लेकर अपना प्लान बताया है-

HR Breaking News, Digital Desk- (Indian Currency) केंद्र सरकार ने दिल्ली हाई कोर्ट (Delhi High court) बताया है कि फिलहाल 50 रुपये का सिक्का जारी करने का कोई प्रस्ताव नहीं है। यह जानकारी सरकार ने उन याचिकाकर्ताओं के जवाब में दी, जिन्होंने दृष्टिबाधित लोगों के लिए 50 रुपये के सिक्के जारी करने की मांग की थी। वर्तमान में, बाजार में 1, 2, 5, और 20 रुपये के सिक्के उपलब्ध हैं।
बार एंड बेंच की रिपोर्ट के अनुसार, केंद्रीय वित्त मंत्रालय (Union Finace Ministry) के आर्थिक मामलों के विभाग ने मंगलवार को कोर्ट को बताया कि बाजार में 50 रुपये के नोट लाने का कोई विचार नहीं है, क्योंकि लोगों ने मौजूदा 10 और 20 रुपये के सिक्कों पर नोटों को प्राथमिकता दी है।
सरकार ने कोर्ट से कहा, '...यह दाखिल किया गया है कि RBI (रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया) ने साल 2022 में एक सर्वे किया था, ताकि मौजूदा सिक्कों और नोटों के इस्तेमाल के बारे में जानकारी जुटाई जा सके। इससे पता चला था कि 10 और 20 रुपये के सिक्कों के मुकाबले लोग नोटों को तरजीह दे रहे थे।'
अदालत (court) को बताया गया है कि एक सर्वे में लोगों ने सिक्कों के वज़न और आकार से जुड़ी दिक्कतें बताई हैं। यह भी कहा गया है कि किसी सिक्के को जारी करने से पहले कई बातों का ध्यान रखा जाता है। इनमें सबसे ज़रूरी है कि जनता उस सिक्के (coins) को कितना स्वीकार करती है और रोज़मर्रा के लेनदेन में उसका कितना इस्तेमाल होगा।
याचिका में क्या-
याचिकाकर्ताओं ने अदालत को बताया कि करेंसी नोटों के डिजाइन से दृष्टिबाधित व्यक्तियों को होने वाली कठिनाइयों पर एक अध्ययन किया गया था। अध्ययन में पाया गया कि के 1, 2, 5, 10, 20, 100, 200, 500 और 2000 नोटों को इस तरह से डिज़ाइन किया गया है कि दृष्टिबाधित लोग उन्हें पहचान सकें, लेकिन 50 रुपये के नोट के साथ ऐसा नहीं है, जिससे उन्हें विशेष परेशानी होती है।
सरकार ने यह भी कहा है कि RBI की तरफ से MANI नाम की ऐप जारी की गई है, जिसकी मदद से लोग नोटों पर दर्ज मूल्य को पहचान सकेंगे।