home page

indian currency notes : क्या 500 रुपये के नोट से बड़े नोट जारी करेगी सरकार, वित्त मंत्रालय ने कर दिया साफ

indian currency : 500 रुपये के नोट को लेकर पिछले कुछ ही दिनों में सरकार व आरबीआई की ओर से कई बड़े अपडेट (indian currency update) आए हैं। इस समय 500 रुपये के नोट को लेकर एक और कंफ्यूजन बना हुआ है कि सरकार 500 के नोट (latest update on 500 rupees) से बड़े नोट जारी करेगी या नहीं। इस पर वित्त मंत्रालय ने अपना जवाब दिया है। आइये जानते हैं इस अपडेट के माध्यम से इस सवाल का जवाब। 

 | 
indian currency notes : क्या 500 रुपये के नोट से बड़े नोट जारी करेगी सरकार, वित्त मंत्रालय ने कर दिया साफ

HR Breaking News - (500 rupees update)। कुछ महीने पहले तक भारतीय मुद्रा में 2000 का नोट (2000 note update) सबसे बड़ा नोट था। अब 500 का नोट ही सबसे बड़े नोटों में शामिल है, इस नोट से बड़े नोट आने की चर्चाएं भी अब होने लगी हैं। सोशल मीडिया पर भी यह मुद्दा गरमा गया है।

इस तरह की बढ़ती चर्चाओं के बीच वित्त मंत्रालय (Ministry of Finance) की ओर से जवाब आया है। इसके बाद लोगों की यह कंफ्यूजन दूर हो गई है कि सरकार 500 के नोट (500 rupees latest update) से बड़े नोट मार्केट में लाएगी या नहीं। इसके बाद कई तरह की अटकलों पर भी ब्रेक लग गया है। 


सरकार ने दिया यह जवाब-


500 से बड़े नोट मार्केट में लाए जाने का सरकार या आरबीआई (RBI latest Update) का कोई विचार नहीं है। यह जवाब वित्त मंत्रालय ने राज्यसभा में भारतीय नोटों (indian currency) को लेकर किए गए एक सवाल के जवाब में दिया है। इसके अलावा राज्यसभा में  2000 रुपये (Rs 2000 note) के नोटों को लेकर भी मुद्दा उठा।

इस पर भी वित्त मंत्रालय ने रुख क्लियर कर दिया है। 2 हजार के नोटों (2000 rupees update) को लेकर तो लंबा चौड़ा सवाल पूछा गया था। इसमें इस नोट के जारी होने से लेकर इसके बंद होने संबंधी कई तरह के आंकड़े भी पूछे गए थे।


राज्यसभा में उठा था मुद्दा -


सोशल मीडिया सहित आम लोगों के बीच कई दिनों से सरकार की ओर से 500 रुपये (Rs 500 Note) से बड़े नोट लॉन्च किए जाने की बातें हो रही हैं। आखिर में राज्य सभा में एक सांसद ने इस मुद्दे को उठा ही दिया। इस मुद्दे पर वित्त मंत्रालय (Union Finance Ministry) ने स्पष्ट किया है कि 500 रुपये का नोट ही अभी भारतीय मुद्रा (indian currency) में सबसे बड़ा नोट रहेगा। इससे बड़े नोट मार्केट में लाए जाने की कोई योजना या प्रस्ताव नहीं है। 

2000 के नोट पर भी आया अपडेट- 


2000 रुपये (Rs 2000 note) के नोट को बंद हुए काफी दिन हो गए हैं, हालांकि इस नोट को आज भी आरबीआई के पास जमा कराया जा सकता है। 2000 रुपये का नोट जब बंद किया तो इसे बैंकों (bank note update news) में जमा कराने की तारीख भी तय की गई थी।

इसके बाद ये कितने नोट आरबीआई (Reserve bank of india) के पास आए हैं, इस पर भी सांसद की ओर से सवाल पूछा गया था। 2000 के नोट पर भी रिप्लाई देते हुए इस नोट से जुड़े कई तरह के आंकड़े वित्त मंत्रालय (ministry of finance)  ने अपने जवाब में बताए हैं।


कब आया और कब बंद हुआ 2000 का नोट-


अगर 2 हजार के नोट से जुड़े सवालों की बात करें तो सबसे अहम सवाल यह था कि बंद करने के फैसले के बाद ये नोट (indian notes update) अब तक आरबीआई के पास कितने वापस आ चुके हैं और मार्केट में कितने बचे हैं? इस पर वित्त राज्य मंत्री ने कहा कि नवंबर 2016 में जारी करने के बाद यह 2000 का नोट (2000 note par update) मई 2023 को बंद कर दिया गया था और इसे बैंकों में जमा कराने का ऐलान कर दिया गया था। 

अभी भी आरबीआई के पास नहीं आए पूरे नोट-


करोड़ों की वैल्यू के 2000 रुपये के कुल 17,793 लाख नोट (2000 note update) उस समय सर्कुलेशन में थे। इनमें से 17,470  लाख से ज्यादा नोट वापस आ चुके हैं। हालांकि बहुत से 2000 के नोट आरबीआई (RBI latest news) के पास नहीं पहुंचे हैं। 

कहां जमा कराएं 2000 का नोट-


2000 का नोट (RBI update on 2000 note)  जमा कराने के लिए आरबीआई की ओर से खास व्यवस्था दी गई है। RBI के 19 रिजनल कार्यालयों में ये नोट (2000 ka note) अब भी जमा कराया जा सकता है। डाकघरों में भी यह नोट जमा कराने की सुविधा सरकार की ओर से दी गई है।