Indian Currency : 2 हजार के नोट को लेकर RBI ने दी नई जानकारी
Indian Currency : भारतीय रिजर्व बैंक ने 19 मई 2023 को दो हजार रुपये के नोटों को वापस लेने की घोषणा की थी। उस समय बाजार में 3.56 लाख करोड़ रुपये के 2 हजार के नोट मौजूद थे... हाल ही में आरबीआई (RBI) ने एक बार फिर दो हजार रुपये के नोटों को लेकर एक गाइडलाइन जारी की है-

HR Breaking News, Digital Desk- (Reserve Bank of India) भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने हाल ही में बताया है कि 19 मई 2023 को 2,000 रुपये के नोटों को वापस लेने की घोषणा के बावजूद, 30 जून 2025 तक अभी भी 6,099 करोड़ रुपये मूल्य के ये नोट बाजार में मौजूद हैं। यह जानकारी एक ताजा रिपोर्ट के मुताबिक RBI के नवीनतम आंकड़ों पर आधारित है।
मई 2023 में सर्कुलेशन से हटाने का किया था ऐलान-
बता दें कि भारतीय रिजर्व बैंक ने मई 2023 में दो हजार रुपये के नोटों को प्रचलन से हटाने का फैसला किया था। उस समय बाजार में 3.56 लाख करोड़ रुपये के 2 हजार के नोट मौजूद थे। इन नोटों को बैंकों में जमा करने या बदलने की सुविधा 7 अक्टूबर 2023 तक उपलब्ध थी। उसके बाद, 9 अक्टूबर 2023 से लोग ये नोट सीधे भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) के इश्यू ऑफिस में अपने खातों में जमा कर सकते हैं।
98.29 प्रतिशत नोट वापस-
आरबीआई के आंकड़ों के मुताबिक, 30 जून 2025 तक 98.29 प्रतिशत नोट वापस आ चुके हैं, फिर भी, 6,099 करोड़ रुपये के नोट अभी भी लोगों के पास हैं। बता दें कि दो हजार रुपये के नोट 2016 के नोटबंदी *demonetization) के बाद पेश किए गए थे। RBI के अनुसार, ये नोट बड़े लेन-देन या धन छिपाने के लिए इस्तेमाल हो रहे थे। इसलिए, क्लीन नोट पॉलिसी (clean note policy) के तहत इन्हें प्रचलन से हटाने का निर्णय लिया गया।
अभी भी वैध मुद्रा-
आरबीआई (RBI) ने स्पष्ट किया है कि दो हजार रुपये के नोट अभी भी वैध मुद्रा (legal tender) हैं। आप इन्हें बैंकों में जमा कर सकते हैं या आरबीआई के 19 क्षेत्रीय कार्यालयों में बदल सकते हैं। यह जानकारी उन लोगों के लिए महत्वपूर्ण है जिनके पास अभी भी ये नोट हैं।
डाकघर में भी भेज सकते है नोट-
बता दें कि यदि आप दो हजार के नोट को जमा कराने के लिए आरबीआई ऑफिस (RBI Office) तक नहीं जा पा रहे हैं, तो आपको इसके लिए घबराने की जरूरत नहीं है। आप पोस्ट ऑफिस के माध्यम से भी 2 हजार के नोट को आरबीआई के किसी भी इश्यू ऑफिस में भेज सकते है।