home page

Insurance Policy : बीमा करवाने के लिए क्या है सही उम्र? कब मिलता है ज्यादा लाभ, समझिए पूरा गणित

Insurance Policy Tips : अगर आप बीमा करवाने का प्लान कर रहे है लेकिन इसके कब और कैसे करवाने के फायदे और नुकसान के बारे में नही जानते है तो जरा रूकिए। बीमा करवाने से पहले आपको ये समझ लेना चाहिए कि कब और किस उम्र से बीमा की प्लानिंग (insurance planning) शुरू कर देनी चाहिए। किस उम्र में किस तरह का कवर प्लान अपनाना सही है? ऐसी कई जानकारियों के लिए नीचे खबर को विस्तार से पढ़ें। 
 | 
Insurance Policy : बीमा करवाने के लिए क्या है सही उम्र? कब मिलता है ज्यादा लाभ, समझिए पूरा गणित

HR Breaking News, Digital Desk- Insurance Policy Tips : आजकल के महंगाई के जमाने में पैसा कहां जा रहा है कुछ पता ही नही चलता है। सेविंग के नाम पर लोग कुछ ज्यादा नही बचा पाते है। ऐसे में खर्चों का बोझ कांधे पर लिए कई लोग अपना परिवार चला रहे हैं। किसी के आड़े जिम्मेदारी है तो कोई जिम्मेदारियों को भविष्य में सही से निभा सके इसी सोच में आज की तैयारी में है। तरह-तरह के खर्चों के बीच कुछ चीजों की सिक्योरिटी भी जरूरी हो गई है। कुछ खर्च ऐसे भी हैं जो बाद में आर्थिक सहायता के तौर पर काम आते हैं। इनमें से एक बीमा भी शामिल है। फोन, वाहन, घर, हेल्थ और लाइफ समेत कई तरह के बीमा शामिल हैं। इनमें से हेल्थ इंश्योरेंस (health insurance) या लाइफ इंश्योरेंस (life insurance) करवाना बेहद जरूरी होता है।

सही बीमा का चयन (Choosing the Right Insurance cover) करने के साथ आपको सही उम्र में कौन सा बीमा करवाया जाए, इसकी भी जानकारी जरूर होनी चाहिए। आज हम आपको बीमा करवाने की सही उम्र और कैसे आपके लिए हेल्थ इंश्योरेंस कराना फायदेमंद हो सकता है? इन सबके बारे में बताने जा रहे हैं।

बीमा करवाकर भूलने का गलती कहीं आप तो नही कर रहे? 


बहुत बार ऐसा देखा गया है कि लोग बीमा करा तो लेते हैं लेकिन उस बीमा को अपडेट (update insurance policy) या उसमें किसी तरह का बदलाव करना जरूरी नहीं समझते, जोकि सही नहीं है। आपको अपनी उम्र के बढ़ने के साथ-साथ बीमा में मिलने वाले कवर और अन्य चीजों पर गौर करना चाहिए। उम्र के साथ जरूरतें बदलती हैं और जरूरतों के साथ बीमा कवर में मिलने वाले बेनिफिट्स भी जोड़े जाएं, ये बहुत जरूरी है।


किस उम्र में बीमा करवाना फायदेमंद रहेगा?


अगर आप 20 से 25 साल की उम्र में है और बीमा करवाने का सोच रहे है तो सही उम्र में बीमा कराना फायदेमंद हो सकता है। आमतौर पर 20 से 25 साल की उम्र के बीच युवा नौकरी करना शुरू कर देते हैं। इस उम्र में उन पर ज्यादा कोई जिम्मेदारी नहीं होती है और वो फाइनेंशियल बोझ से थोड़े परे ही होते हैं। ऐसे में एक समझदारी का काम ये है कि वो बीमा पॉलिसी को अपना लें। हेल्थ बीमा, पर्सनल एक्सीडेंटल बीमा (Personal Accident Insurance) और लाइफ इंश्योरेंस (life insurance benefits) जैसे बीमा को अपनाना बेस्ट हो सकता है। अगर वाहन चलाते हैं तो इसका भी बीमा, टर्म प्लान के साथ अपनाना आपके लिए फायदेमंद हो सकता है।

25 से 40 की उम्र के बाद कौन सा बीमा कवर रहेगा सही?


25 की उम्र एक ऐसी उम्र है जिसमें कि जीवन में बदलाव होना शुरू हो जाता है। आमतौर पर 25 से 40 की उम्र कई जिम्मेदारियों से घिरी हुई होती है। शादी, बच्चे और फिर बच्चों की स्कूलिंग ये सभी जिम्मेदारियां इस उम्र के बीच ही होती है। ऐसे में हेल्थ इंश्योरेंस को अपनाना एक सही फैसला होगा और ये बीमा सिर्फ आपका नहीं बल्कि आपके परिवार के सदस्यों के साथ जुड़ा होना चाहिए। अगर आप शादी और परिवार से पहले ही हेल्थ इंश्योरेंस (health insurance) ले चुके हैं तो इसमें अपनी फैमिली को शामिल कर लें। होम लोन लेने वाले लोन के लिए कवर बीमा (cover insurance) को भी अपना सकते हैं। वाहन और लाइफ इंश्योरेंस को भी एड करना सही रहेगा।

इस उम्र में खर्च और जिम्मेदारियां अधिक..


वैसे देखा जाए तो 20 से 40 उम्र के बीच का पड़ाव तो जैसे-तैसे पार कर लिया जाता है। असल में खर्चे और जिम्मेदारियां तो 45 उम्र के बाद शुरू हो जाती हैं। बच्चों की उच्च शिक्षा, बेटे-बेटी की शादी, खराब स्वास्थ्य समेत अन्य बड़े खर्च सामने आने लगते हैं। इस दौरान टर्म इंश्योरेंस (term insurance) को जारी रखा जाए, ये बहुत जरूरी है। बीमा के अलावा पेंशन प्लान में निवेश करना या भविष्य में जहां से अच्छा रिटर्न (good returns policy) मिल सके जो आपके बुढ़ापे में आर्थिक सहारा बने, इसके बारे में भी सोचना बहुत जरूरी है।

News Hub