432 दिन की FD पर मिल रहा धुआंधार ब्याज, निवेश करने से पहले जान लें सभी बैंकों की ब्याज दरें
HR Breaking News : (FD Interest Rates) अगर आप भी एफड़ी में पैसा निवेश करने की तैयारी कर रहे है तो आज की यह खबर आपके लिए बड़े ही काम की है। देशभर के बैंक ग्राहकों को अपनी तरफ आकर्षित करने के लिए एफड़ी पर बेहतरीन ब्याज दर ऑफर कर रहे है।
देश के तीन बैंक तीन साल में पूरी होने वाली FD पर सीनियर सीटिजन के लिए 8 फीसदी से अधिक की ब्याज दर की पेशकश कर रहे हैं। इस योजना के तहत निवेश करने के लिए कुछ शर्ते भी हैं। इस एफडी में निवेश (investment tips) करने के लिए निवेश की उम्र 60 साल से अधिक और 80 वर्ष से कम होनी चाहिए, जबकि निवेश की राशि 3 करोड़ रुपये से कम हो।
ये बैंक वरिष्ठ नागरिक को FD पर दे रहे धुआंधार ब्याज -
1) DCB बैंक इंडिया
वरिष्ठ नागरिकों (Senior Citizen FD Interest Rate) ग्राहकों के लिए डीसीबी बैंक इंडिया शानदार ब्याज दर दे रहा है। बैंक 26 महीने से अधिक और 37 महीने से कम में पूरी होनी वाली एफडी पर 8.05% ब्याज दर की पेशकश कर रहा है।
2) RBL Bank
प्राइवेट सेक्टर बैंक RBL Bank अपने 60 साल से अधिक उम्र वाले ग्राहकों को 289 दिनों (24 महीने और एक दिन) और 432 दिनों (36 महीने) के बीच मैच्योर होनी वाले फिक्स डिपॉजिट पर 8 फीसदी का रिटर्न दे रहा है।
3) यस बैंक
वहीं, निजी बैंक Yes Bank अपने ग्राहकों को 24 महीने से 36 महीने के बीच पूरी होने वाली विशेष एफडी पर सीनियर सीटिजन के लिए 8 प्रतिशत का रिटर्न दे रहा है।
4) बंधन बैंक
बंधन बैंक अपनी सीनियर सीटिजन ग्राहकों के लिए तीन वर्ष से पांच वर्ष से कम अवधि की एफडी पर 7।75% की ब्याज दर की पेशकश कर रहा है।
5) इंडसइंड बैंक
इंडसइंड बैंक दो वर्ष और सात महीने से तीन साल और तीन महीने के बीच मैच्योर होने वाली सीनियर सीटिजन एफडी पर 7.75% की ब्याज दर दे रहा है।
6) बैंक ऑफ बड़ौदा वरिष्ठ नागरिक एफडी दर
बैंक ऑफ बड़ौदा दो साल से तीन साल के बीच मैच्योर होने वाली वरिष्ठ नागरिक एफडी पर 7.75% का रिटर्न दे रहा है।
