Post Office की इस स्कीम में निवेश से बुढ़ापे की टेंशन खत्म, हर महीने केवल ब्याज से होगी 10,000 रुपये की कमाई
HR Breaking News, Digital Desk- (Post Office Scheme) लगभग 55-60 वर्ष की उम्र के बाद लोग रिटायर होते हैं और अपने भविष्य को सुरक्षित करने के लिए निवेश के विकल्प खोजते हैं. रिटायरमेंट के बाद, वे अपनी जमा पूंजी को उचित तरीके से निवेश करते हैं, ताकि उनकी वित्तीय स्थिति मजबूत बनी रहे. इसके साथ ही, वे ऐसी योजनाएं भी तलाश करते हैं जो उन्हें हर महीने गारंटीड इनकम प्रदान करें.
ऐसे में आज हम आपको सीनियर सिटीजन के लिए पोस्ट ऑफिस (Post Office for Senior Citizens) की एक ऐसी स्कीम के बारे में बताएंगे, जिसमें सीनियर सिटीजन अपनी कमाई को जमा करके हर महीने एक निश्चित इनकम पा सकते हैं. हम बात कर रहे हैं सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम के बारे में.
सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम (Senior Citizen Savings Scheme)-
सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम (saving scheme) पोस्ट ऑफिस द्वारा चलाई जा रही एक सरकारी स्कीम है. यह स्कीम केवल सीनियर सिटीजन के लिए बनाई गई है. इस स्कीम के तहत सीनियर सिटीजन निवेश कर हर महीने मोटी कमाई कर सकते हैं. सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम (senior citizen saving scheme) में निवेश की गई राशि पर 8.2 प्रतिशत की ब्याज दर से रिटर्न मिलता है. वहीं इस स्कीम का मैच्योरिटी पीरियड (maturity period) 5 साल का है.
सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम में 60 वर्ष या इससे अधिक उम्र के लोग निवेश कर सकते हैं. इस योजना के अंतर्गत निवेश की शुरुआत केवल 1000 रुपये से की जा सकती है. अधिकतम निवेश की सीमा 30,00,000 रुपये तक होती है. यह योजना वरिष्ठ नागरिकों (senior citizen) को सुरक्षित और सुनिश्चित आय प्रदान करने के लिए बनाई गई है.
हर महीने होगी 10,000 रुपये की कमाई-
