home page

जानिए CIBIL Score का क्या होता है खेल, 50 हजार की सैलरी में कितना मिलता है लोन

CIBIL Score : ये तो सभी लगभग सभी जानते हैं कि लोन लेने के लिए सिबिल स्कोर का खास महत्व होता है, लेकिन हर कोई सिबिल स्कोर (CIBIL Score Updates) के खेल से वाकिफ नहीं है। अगर आपकी सैलरी 50 हजार के आस-पास है और आप लोन के लिए अप्लाई करने के बारे में सोच रहे हैं तो आपके मन में ये बात तो जरूर आई होगी कि आखिर इस सैलरी में आपको बैंक से कितना लोन मिल सकता है। आइए जानते हैं इस बारे में।

 | 
जानिए CIBIL Score का क्या होता है खेल, 50 हजार की सैलरी में कितना मिलता है लोन

HR Breaking News (CIBIL Score) आज के इस महंगाई के जमाने में इमरजेंसी में कभी भी लोन की जरूरत पड़ सकती है और लोन के लिए सिबिल स्कोर (How to Increase CIBIL Score) का सही होना बेहद जरूरी है।

 

 

अगर आप हर महीने 50,000 रुपये महीना कमाते हैं और लोन के लिए अप्लाई करने पर विचार कर रहे हैं तो  आइए खबर के माध्यम से जानते हैं कि लोन के लिए सिबिल स्कोर का क्या खेल  होता है।

क्या है सिबिल स्कोर


दरअसल, सिबिल स्कोर (Cibil Sore Updates) एक तरह से उधार चुकाने का रिपोर्ट कार्ड कहलाता है। हम एक उदाहरण के माध्यम से समझाते हैं। जैसे कि स्कूल में नंबर आते हैं, उसी तरह से बैंक आपको 300 से 900 नंबर के बीच रेट करता है।

बैंक के इन रेट के हिसाब से जिनके नंबर यानी स्कोर 750 से ऊपर होते हैं, उन्हें बैंक की ओर से झट से लोन मिल जाता है। वहीं, अगर सिबिल स्कोर (cibil score News) 650–750 के बीच होता है तो बैंक लोन कुछ सोच समझ कर देता है, लेकिन अगर किसी व्यक्ति का सिबिल स्कोर 650 से नीचे होता है तो लोन मिलना बहुत मुश्किल हो जाता है।

किन कारणों से गिरता है सिबिल स्कोर


कई कारणों के चलते सिबिल स्कोर गिरता है। बता दें कि लोन हो या क्रेडिट कार्ड दोनों के लिए सिबिल स्कोर (Cibil Score News) बेहतर होना जरूरी है। हालांकि, अगर आप क्रेडिट कार्ड बिल या लोन को समय पर नहीं चुकाते हैं, तो बैंक आपका सिबिल स्कोर गिरा देता है, जिसकी वजह से बैंक आपको लोन देने से मना कर देता है।

सिबिल स्कोर कैसे हैं बेहद जरूरी 


अगर सिबिल स्कोर की रेंज (Cibil Score Range)750–900 के बीच होती है तो इससे लोन (high credit score )मिलने की संभावना अच्छी हो जाती है और 50,000 सैलरी पर आपको 10–15 लाख तक का लोन मिलने की संभावना हो सकती है।

इस सिबिल स्कोर पर ब्याज कम लगता है और बैंक से जल्दी मंजूरी मिल जाती है।  इसके अलावा सिबिल स्कोर की रेंज 700–749 के बीच है तो ये अच्छा सिबिल स्कोर माना जाता है और इस सिबिल स्कोर पर  कुछ सामान्य शर्तों पर थोड़ी जांच के बाद लोन मिल जाता है।

कितने सिबिल स्कोर पर कितना लोन


इसके साथ ही 650–699 के सिबिल स्कोर पर लोन मिलने की संभावना हां या ना दोनो हो सकती है और इस सैलरी में 4–6 लाख तक का लोन (Cibil Score Loan) मिल सकता है और इस सिबिल स्कोर में ब्याज थोड़ी ज्यादा होती है और गारंटर की जरूरत हो सकती है।

वहीं, 550–649 के बीच सिबिल स्कोर पर  लोन मिलने की संभावना कम हो जाती है और 1–3 लाख रुपये  तक का लोन मिलना भी मुश्किल हो जाता है और अगर लोन मिल भी जाता है तो ज्यादा दस्तावेज की जांच और ऊंची ब्याज दरों पर मिलेगा।

300–549 के सिबिल स्कोर पर शायद आपको कोई लोन न मिले और इस सिबिल स्कोर (Credit Score) पर बैंक आपको लोन देने से पूरी तरह से मना कर सकता है।


नोट- बता दें कि ये सिर्फ संभावित आंकड़े हैं। हर बैंक के लोन देने का अलग-अलग पैमाना होता है।

ऐसे सुधारें अपना सिबिल स्कोर
 

अगर आप सिबिल स्कोर (Credit Score tips) में सुधार करना चाहते हैं तो हर भुगतान समय पर करें और इसके साथ ही उधारी सीमा के भीतर खर्च करें। सिबिल स्कोर सुधारने के लिए एक साथ कई लोन के लिए अप्लाई न करें। इसके अलावा  हर 2–3 महीने में स्कोर चेक करते रहें।