Loan EMI hike : इस सरकारी बैंक ने करोड़ों ग्राहकों को दिया झटका, महंगा कर दिया लोन

HR Breaking News (ब्यूरो)। सरकारी बैंक बैंक ऑफ इंडिया (Bank of India) ने नए वित्त वर्ष से पहले जोर का झटका दिया है। दरअसल बैंक ने लोन महंगा कर दिया है। आपको बता दें, ब्याज दरों में बढ़ोतरी कर बैंक ने कर्ज को महंगा कर दिया है। जहां नए लोन महंगे हो जाएंगे तो वहीं पहले से मौजूद लोन की ईएमआई (Loan EMI Hike) बढ़ जाएगी। बैंक ऑफ इंडिया (BoI) से अपने लेंडिंग रेट में 10 बेसिस प्वाइंट यानी 0.10 फीसदी की बढ़ोतरी कर दी है। बैंक के इस फैसले के बाद सभी रिटेल लोन (Retail loan) चाहे वो होम लोन हो, पर्सनल लोन (personal loan) हो या फिर कार लोन महंगा हो जाएगा।
सीनियर सिटीजन की हो गई मौज, 25 महीने की FD पर ये बैंक दे रहा धुआंधार ब्याज
आरबीआई (RBI) के फैसले से पहले बैंक ने महंगा किया लोन
बता दें कि रिजर्व बैंक की मॉनिटरी पॉलिसी (Monetary Policy) की समीक्षा बैठक होने वाली है। 5 अप्रैल आरबीआई रेपो रेट (RBI Repo rate) को लेकर घोषणा करेगा, लेकिन बैंक ने रिजर्व बैंक की घोषणा से पहले ही ब्याज दरों में इजाफा कर दिया है। बैंक ऑफ इंडिया (BOI) की नई ब्याज दर 1 अप्रैल से प्रभावी होगी।
जानें कितना महंगा हुआ कर्ज
बैंक ऑफ इंडिया की ब्याज (BOI Interest) दरों में 10 बेसिस प्वाइंट की बढ़ोतरी के बाद कर्ज महंगा हो जाएगा बीओई ने 'मार्क अप' में (BOI mark up) 0.1 प्रतिशत की वृद्धि की है। इस बढ़ोतरी के बाद यह 2.75 प्रतिशत से बढ़कर 2.85 प्रतिशत हो गया है। मौजूदा रेपो दर (Repo rate) 6.5 प्रतिशत है। ऐसे में रेपो आधारित ब्याज दर बढ़कर 9.35 प्रतिशत हो जाएगा। ब्याज दर बढ़ने के साथ ही ईएमआई बढ़ जाएगी।
इन बैंकों ने भी महंगा किया लोन
बैंक ऑफ बड़ौदा से पहले पब्लिक सेक्टर के इंडियन बैंक (Indian Bank) ने भी बेस रेट और बेंचमार्क प्राइम लेडिंग रेट नें 0।5 फीसदी की बढ़ोतरी की थी। वहीं एचडीएफसी बैंक (HDFC bank repo rate) ने रेपो रेट से लिंक्ड अपने होम लोन के इंटरेस्ट रेट्स बढ़ा दिया था, हालांकि ये बढ़ोतरी सिर्फ नए सैंक्शंड होम लोन के लिए की गई थी