home page

Loan : 50 हजार कमाई वालों को कितना मिल सकता है लोन, बैंक जाने से पहले जान लें ये जरूरी बात

Bank Loan : अकसर पैसे की तंगी के चलते लोगो को लोन का सहारा लेना पड़ जाता है। ऐसे में अगर आप भी लोन लेने की तैयारी कर रहे है तो आज की यह खबर आपके लिए बड़े ही काम की है। क्योकि आज हम आपको बताने जा रहे है की 50 हजार रूपये कमाई पर कितना मिल सकता है लोन, आइए खबर में जानते है इससे जुड़ा पूरा अपडेट।
 | 
Loan : 50 हजार कमाई वालों को कितना मिल सकता है लोन, बैंक जाने से पहले जान लें ये जरूरी बात

 HR Breaking News, Digital Desk- (loan updates)बढ़ती महंगाई पर काबू पाने के लिए अकसर लोगो को लोन का सहारा लेना पड़ जाता है। आपको बता दे की लोन लेने को लेकर भी कई नियम(rules related to loan)है। बता दें कि आपका क्रेडिट स्कोर(credit score)आपकी लोन लेने की क्षमता बताता है। उच्च क्रेडिट स्कोर वाले लोगों को कम ब्याज दर में ज्यादा लोन राशि मिलती है। यही नहीं अगर आपके पास लंबे समय से नौकरी का अनुभव है, तो यह आपके लोन लेने की क्षमता को मजबूत करता है। 

 


होम लोन और पर्सनल लोन (loan se judi khabre)


बता दें कि आप होम लोन और पर्सनल लोन दोनों ले सकते हैं। लेकिन दोनों लोन का शुल्क अलग रहेगा। आपकी सैलरी अगर मंथली 50 हजार तक है, ब्याज दर 7% हर साल का है, वहीं ऋण अवधि 15 साल की हैं और आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा (benefits of good credit score)है, तो आपको लगभग 25 से  30 लाख का होम लोन मिल सकता है। अगर आप खुद के बिजनेस के लिए लोन(loan for business)लेते हैं तो आपको नियमों के अनुसार बैंक में कुछ दस्तावेज दिखाने होंगे। ध्यान रहे ऋण राशि के अलावा आपको कुछ डाउन पेमेंट भी करना होगा, डाउन पेमेंट आमतौर पर 10 से 20% तक होता है।

 

 

पर्सनल लोन (personal loan latest updates)


वहीं अगर आप पर्सनल लोन लेना चाहते हैं और आपकी मंथली सैलरी 40 हजार है, तो आपको कम से कम 9 लाख तक का पर्सनल लोन मिल सकता है। लोन लेने से पहले आप देख लें की क्या आप EMI भर सकते हैं। पर्सनल लोन लेने के लिए जो व्यक्ति लोन ले रहा है उसके पास हर महीने कमाई का कोई ना कोई प्रमाण होना चाहिए।

 

अच्छा Credit score रखें


अधिकतर बैंक 21 से 60 साल के बीच के लोगों को लोन देती है हालांकि कुछ मामले में उम्र सीमा कम या ज्यादा हो सकती है। आपका जितना अच्छा क्रेडिट स्कोर (good cibil score)होगा उतना आपको लोन मिलने की संभावना बढ़ जाएगी।  ध्यान रहे लोन लेने से पहले आप बैंक या NBFC से संपर्क जरूर करें। बैंक आपसे कुछ कागजात भी मांग सकती है।