Lulu Mall: इस नाम का क्या है मतलब, गिनीज बुक में दर्ज है इसके मालिक का नाम, जानिये कैसे हुई शुरूआत
Lulu Mall: लखनऊ के बाद हैदराबाद में भी लुलु मॉल की शुरुआत हो गई है और यह देश का 6वां लुलु मॉल है. कई बार आपके मन में भी सवाल उठता होगा कि आखिर इस अजीब से नाम का मतलब क्या है. जितना अजीब यह नाम है, उससे ज्यादा कमाल है इसके मालिक की सफलता.
HR Breaking News: लुलु इंटरनेशनल ग्रुप ने हैदराबाद में देश का छठा लुलु मॉल (Lulu Mall) शुरू किया है. 300 करोड़ की लागत से बना यह मॉल हजारों लोगों को रोजगार देगा. लुलु इंटरनेशनल ग्रुप के मालिक यूसुफ अली ने आखिर इसका नाम लुलु ही क्यों रखा. क्या है इस नाम का मतलब और कभी कुली का काम करने वाले युसुफ ने आखिर कैसे हजारों करोड़ का साम्राज्य खड़ा किया.
लुलु मॉल का यह देश में 6वां वेंचर है और इससे पहले ग्रुप ने कोच्चि, तिरुवनंतपुरम, बैंगलोर, लखनऊ और कोयंबटूर में अपना मॉल खोला है. लुलु ग्रुप अब तक देश में करीब 20 हजार करोड़ रुपये का निवेश कर चुका है. ग्रुप के मालिक युसुफ का कहना है कि उनका लक्ष्य भारत में 50 हजार लोगों को रोजगार देना है. गौरतलब है कि लखनऊ में बना लुलु मॉल देश के सबसे बड़े मॉल में शामिल है.
कैसे शुरू हुआ सफर:
युसुफ अली का जन्म केरल के त्रिसूर जिले में साल 1955 में हुआ था. उनके पिता किराने की छोटी सी दुकान चलाते थे. शुरुआत में युसुफ ने अपने पिता का हाथ बंटाया और बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन में डिप्लोमा हासिल किया. उनके चाला संयुक्त अरब अमीरात में अपना रिटेल स्टोर चलाते थे. भारत में कोई काम नहीं जमा तो वे अपने चाचा के रिटेल स्टोर में काम करने 1973 में यूएई चले गए.
एक आइडिया ने बनाया बिजनेसमैन:
युसुफ ने अबू धाबी में पहुंचकर देखा कि वहां गर्मी बहुत होती है और किसी भी फसल को उगाना आसान नहीं है. यहां हर जरूरत के लिए लोग आयात पर निर्भर रहते हैं. यहीं से उन्हें आयात-निर्यात का आइडिया सूझा और उन्होंने इस बिजनेस में हाथ आजमाना शुरू किया. इस बिजनेस के लिए सिंगापुर, हांगकांग और ऑस्ट्रेलिया जैसे देशों की यात्रा भी की. इन्हीं देशों से उन्हें सुपरमार्केट खोलने का आइडिया भी सूझा.
खाड़ी युद्ध के माहौल का उठाया फायदा:
युसुफ ने खाड़ी युद्ध के माहौल का फायदा उठाया और जिस समय बहुत से लोग अरब देशों को छोड़कर वापस जा रहे थे, उन्होंने 1989 में अबु धाबी में अपना पहला स्टोर खोला. उन्होंने इस कदम से UAE के शेख का ध्यान अपनी ओर खींचा और इस बिजनेस को बढ़ाने में शेख का काफी सहयोग भी मिला. खाड़ी युद्ध समाप्त होने के बाद उनका कारोबार काफी तेजी से फैला.
दर्ज है गिनीज बुक में नाम:
युसुफ का मकसद देश दुनिया में कमाने जाने वाले ज्यादा से ज्यादा भारतीयों को रोजगार देना है. अपनी इसी कोशिश के लिए उनका नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज है. युसुफ के पास करीब 35 हजार करोड़ की संपत्ति है और लुलु ग्रुप इंटरनेशनल का मार्केट कैप करीब 8 अरब डॉलर (65 हजार करोड़ रुपये) से ज्यादा है. अभी तक अरब सहित कई देशों में लुलु ग्रुप के 255 से ज्यादा स्टोर और शॉपिंग मॉल खुल चुके हैं.
क्या है लुलु शब्द का मतलब:
सुनने और बोलने में लुलु शब्द बड़ा अजीब सा लगता है. दरअसल, यह एक अरबी शब्द है और ज्यादातर मुस्लिम देशों में लोगों के नाम भी इसी तर्ज पर रखे जाते हैं. इसका मतलब होता है ‘मोती.’ यानी लुलु शब्द हिंदी के मोती शब्द के उच्चारण जैसा होता है. मुस्लिम देशों में लड़कियों के नाम लुलु रखे जाते हैं.
